/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *62 लाख के लागत से बने श्री रंगनाथ स्वामी मॉडल पंडाल में पूजन अर्चन शुरू* Bhadohi
*62 लाख के लागत से बने श्री रंगनाथ स्वामी मॉडल पंडाल में पूजन अर्चन शुरू*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही - जनपद में वैसे 662 दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं , लेकिन गोपीगंज नगर में एक ऐसा भी पंडाल है जो जनपद ही नहीं अगल-बगल के जनपद के लोग यहां पहुंचकर माता का पूजन अर्चन के साथ दरबार में हाजिरी लगाते हैं। जहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं। गोपीगंज नगर में इस बार तमिलनाडु के रंगनाथ स्वामी चिन्नापल्ली मॉडल पंडाल 62 लाख की लागत बनकर तैयार हो गया है , जहां पर 20 अक्टूबर से पूजन अर्चन का कार्य श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया गया है ,जो 27 अक्टूबर तक चलेगा।

शनिवार को सप्तमी तिथि को पूर्व विधायक उदय भान सिंह जो कमेटी के संरक्षण है। उनके पुत्र आशीष सिंह ने माता रानी का विधि-विधान पूजन अर्चन कर। पंडाल का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रमुख रुप से राम कृष्ण खट्टू, मोहित तूमर, समेत कमेटी के लोग रहे।बता दें की भदोही जिले के गोपीगंज नगर स्थित काली मंदिर के पास मां सिंह वाहिनी श्रृंगार दुर्गा पूजा समिति एवं शिवम क्लब के नेतृत्व में विगत 32 वर्ष से विश्व प्रसिद्ध मंदिर मॉडल पंडाल बनता चला आ रहा है।

इस बार तमिलनाडु के स्वामी स्वामी चिन्नापल्ली मॉडल पंडाल तैयार किया गया है । जिसमें कुल 62 लाख रुपए लागत लगाया गया है। प्रसिद्ध दुर्गा पंडाल में प्रतिदिन लगभग 1 लाख की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं । 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आम श्रद्धालुओं के लिए पूजन अर्चन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुरुषों के लिए दो कतार महिलाओं के लिए भी दो कतार पंडाल में जाने के लिए बनाए गए हैं, तो वहीं निकासी के लिए तीन-तीन द्वारा पुरुष एवं महिला के लिए बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरा इंतजाम किया गया है।बता दें कि बीते वर्ष औराई थाना क्षेत्र में एक दुर्गा पंडाल में अग्नि हादसा में सैकड़ो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे तो वही एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन दुर्गा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था का पुक्ता इंतजाम किया है ।इसी क्रम में जनपद का ऐतिहासिक दुर्गा पंडाल गोपीगंज में भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पंडाल में व्यवस्था किया गया है ,तो वही पुलिस प्रशासन की काफी मात्रा में तैनाती की गई है। जिससे कहीं भी किसी भी प्रकार का अनहोनी की घटना ना हो सके।

*पिंक बूथ का एसपी ने किया शुभारंभ*


भदोही। नगर स्थित दुर्गागंज त्रिमुहानी पर बने पिंक बूथ ( महिला सहायता केंद्र) का शुभारंभ शुक्रवार को एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने किया। महिला सुरक्षा को लेकर सदैव गंभीर रहने का निर्देश मातहतों को दी। चेताया कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।

डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि महिला सहायता केंद्र खुलने से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। नवरात्र में नारी सुरक्षा को लेकर महिला सहायता केन्द्र शुरू हुआ है। मिशन हित में शासन स्तर से संचालित योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी सखी की तैनाती होगी।

जो महिलाएं थाने नहीं पहुंच पाएंगी उनकी समस्या का समाधान यहीं से हो जाएगा। शासन की सुरक्षा व शिक्षा को लेकर हर व्यक्ति को गंभीर रहने की जरूरत है। इस मौके पर सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय आदि उपस्थित थे।

*डीघ मंडल में भारतीय जनता पार्टी की बैठक की गई*


सीतामढ़ी ।जनपद के धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थल महर्षि वाल्मीकी तपोस्थली एवं लव कुश कुमारो की जन्मस्थली के पास स्थित गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी की बैठक की गई जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा रहे।

जिसकी अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के डीघ मंडल अध्यक्ष डॉ रमाशंकर सिंह ने मंडल के सभी सेक्टर संयोजक एवं सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों की बैठक आयोजित कर आगामी 29 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात का कार्यक्रम के बारे में लोगों को अवगत कराया इसके साथ ही वोटर लिस्ट में जिन लोगों का नाम किसी कारणवश कट गया है उनका नाम वोटर लिस्ट में डालने के लिए सेक्टर संयोजकों से अपील की उसके साथ ही कहा कि जो फर्जी वोटर लिस्ट में नाम अंकित है।

उनको कटवाने का भी कार्य किया जाए वोटर चेतना के माध्यम से 6 -7 - 8 नंबर फॉर्म भरा जाए और इसके साथ ही जागता राजा के विशाल कार्यक्रम में आप सभी लोग अवश्य पधारे अपने परिवार एवं दोस्तों मित्रों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित डीघ मंडल अध्यक्ष डॉ रमाशंकर सिंह डॉ कौशलेंद्र सिंह प्रेम शंकर तिवारी मंडल संयोजक युजवेंद्र बलिराज सिंह बूथ अध्यक्ष सिंह डॉक्टर अरुण सिंह डीघ मंडल कोषाध्यक्ष बंसी मोहन दुबे भारत सिंह डीघ मंडल मंत्री राघवेंद्र सिंह सेक्टर संयोजक राजकुमार तिवारी बूूथ अध्यक्ष शारदा टंकी गुरु प्रसाद दुबे बूथ अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह आदर्श पांडे आदि गढ़ मान्य लोगों उपस्थित रहे।

*जनपद में अब तक 125 एलिजा पॉजिटिव मिले मरीज ,डीएम ने डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पूर्वांचल समेत जनपद में डेंगू के मरीज की संख्या बढ़ने के कारण जहां स्वास्थ्य महकमा रोकथाम के लिए कवायद शुरू कर दी है, तो वही जनपद में अब तक 125 डेंगू के मरीज मिले हैं । 18 सौ लोगों का जिला अस्पताल में जांच भी किया जा चुका है ।

आज जिलाधिकारी गौरांग राठी ने महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड का निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बचाव की जानकारी दी। बता दे कि जिले में भी डेंगू मरीज की संख्या बढ़ाने के कारण स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप की स्थिति बन गई है। डेंगू जैसे बीमारी के रोकथाम के लिए जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड का आज जिला अधिकारी गौरांग राठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष चक साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि जनपद में संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई कराया जा रहा है और लोगों को भी चाहिए कि जहां भी पानी हो उसे कट्ठा ना होने दे।

डीएम ने कहा कि जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 10 और बेड बढ़ाया जा रहा है जनपद के सीएससी पीएससी सेमत प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा डेंगू का जांच तेजी के साथ किया जा रहा है। जनपद की स्थिति ठीक रहेगा।

जिले में डेंगू बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले से ही डेंगू वार्ड व डेंगू बेड की व्यवस्था कर लिया था। जिले में 86 बेड बनाए गए थे जिसमें 10 जिला अस्पताल बाकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मच्छरदानी समेत उपलब्ध करा दिया गया था। आज जिला अधिकारी ने जिला अस्पताल में 10 और डेंगू बेड बढ़ाने की निर्देश दिया । जिससे डेंगू जैसे बीमारी को जल्द से जल्द जनपद में कंट्रोल किया जा सके। जनपद में जिला अस्पताल द्वारा अब तक 1800 लोगों का जांच किया जा चुका है , जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही 50 प्राइवेट पैथोलॉजी द्वारा डेंगू जैसे बीमारी का जांच किया जा रहा है।

*अनुपस्थित पाए जाने पर तीन शिक्षकों समेत 14 का वेतन और मानदेय रोका*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी परिषदीय स्कूलों में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है। ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स के निरीक्षण में एक हेडमास्टर, दो सहायक अध्यापक, सात शिक्षामित्र और चार अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। जांच आख्या पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी का एक-एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद से ही स्कूल महानिदेशक के निर्देश पर जिला स्तरीय अधिकारियों संग ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स विद्यालयों का निरीक्षण कर रही है। गुजरे एक सप्ताह में टास्कफोर्स ने 20 से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

जिसमें 10 विद्यालयों में तीन शिक्षक, चार अनुदेशक और सात शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इसमें डीघ प्रथम में हेडमास्टर रजवंत सिंह, रेनू सिंह, कूड़ी खुर्द में सहायक अध्यापक नवरत्न मणि त्रिपाठी, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोइरौना में सहायक अध्यापक शशि रानी, भदोही ब्लॉक के मई हरदोपट्टी में शिक्षामित्र सीमा देवी, अमिलौरी में शिक्षामित्र सरिता पांडेय, अनुदेशक श्रुति पांडेय, परगासपुर में अनुदेशक विशाल चंद्र बेनबंसी, अजयपुर में अनुदेशक मोतीलाल, औराई के कुरौना में शिक्षामित्र अरशद अंसारी, ज्ञानपुर ब्लॉक के भिदिउरा में शिक्षामित्र ममता दूबे, कलीपुर में अनुदेशक पूनम, सुरियावां के मोढ़ डीह में अनुदेशक शर्मिला, प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर में शिक्षामित्र अंजू देवी शामिल रहीं।

ब्लॉक टास्क फोर्स की जांच आख्या पर बृहस्पतिवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सभी के अनुपस्थिति होने वाले दिन का वेतन और मानदेय रोक दिया। उन्होंने सभी को तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि शैक्षिक कर्मी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।

*बढ़ेगी ठंड, गांव में रात को गिर जा रहा तापमान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। आगामी सप्ताह मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही रात में तापमान में काफी गिरावट जाएगी, जो रबी फसलों के लिए लाभकारी है। जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आगामी सप्ताह में तापमान में गिरावट के साथ ही मौसम साफ रहेगा। हवा पश्चिमी दिशा की चलने के कारण दिन में 28 से 29 डिग्री सेल्सियस व रात में 18 से 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा। उन्होंने प्याज, मिर्च, टमाटर आदि की नर्सरी को सीधे धूप से बचाने के लिए पूआल पाली सीट का प्रयोग करने का आह्वान किया। आह्वान किया कि धान की कटाई के बाद जिन खेतों में नमी है, वहां जीटो टिल ड्रिल से डेंगू की बोआई करें लाभकारी रहेगा। कहा कि धान की फसल काटने के बाद तीन से चार दिनों तक अच्छी तरह से सूखाकर ही सटकाई करें।

*मां कात्यायनी के दर्शन कर भक्त निहाल,पंडालों में उमड़ रही भीड़,हर ओर गाए जा रहे मंगल गीत*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी समेत पूरे जनपद में मां दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है।शारदीय नवरात्र के छठवें दिन शुक्रवार को देवी मंदिरों में सुख-समृद्धि की प्रतीक मां कात्यायनी देवी का विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया। देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु मां के दर्शन कर निहाल होते रहे। साथ ही सुख समृद्धि व सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।वहीं दूसरी ओर जगह-जगह स्थापित देवी पंडालो में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। ज्ञानपुर के पुरानी बाजार में अयोध्या राम मंदिर के अंदर मां की भव्य प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बनी है। शारदीय नवरात्र में नगर क्षेत्र के लेकर ग्रामीण अंचल तक मां दुर्गा के रंग में रंग चुका है। चहुंओर मातारानी के दर्शन-पूजन की धूम मची है।

शुक्रवार को देवी मंदिरों में सुबह से ही मां के छठें स्वरूप मां कात्यायनी के दर्शन के लिए कतार लग गई। विशेषकर महिलाएं और युवतियों की अधिकता दिख रही है। भक्त जन दर्शन- पूजन के साथ रामचरित मानस एवं शक्ति की पाठ आदि भी करते देखे जा रहे हैं। उधर दुर्गा पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शाम ढलते ही पंडालों में लोगों के पहुंचने का शुरू हो जा रहा सिलसिला देर रात तक जारी रहता है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बज रहे देवी भक्ति गीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है। नगर के हरिहरनाथ मंदिर, घोपइला माता मंदिर आदि स्थानों पर दर्शन- पूजन करने का सिलसिला भोर से ही शुरू हो जा रहा है तो देर रात तक चल रहा है।

महिलाएं गीतों के जरिए देवी स्तुति कर रही हैं। पुराणों के अनुसार आदि शक्ति के छठें स्वरूप कात्यायनी की विधि- विधान से पूजा अर्चन करने से भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है। दांपत्य जीवन सुखी रहता है। कात्यायनी ऋषि घोर तप कर आदि शक्ति को प्रसन्न करते हुए उन्हें अपनी पुत्री के रूप में मांगते हैं, जबकि देवी को अजन्मा माना जाता है। ऋषि की तपस्या से प्रसन्न माता उनके कुल में जन्म लेती है, इसी से इनका नाम कात्यायनी देवी पड़ा। जो सच्चे हृदय से माता की पूजा व जागरण करता है माता की कृपा दृष्टि उस बनी रहती है।

*चार महीने से नवनियुक्त रोग विशेषज्ञ नदारद, बोर्ड में दर्ज डॉक्टर को खोजते हैं पीड़ित बच्चों के तीमारदार मिलती है निराशा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में नियुक्त बाल रोग विशेषज्ञ ने नियुक्ति के बाद महज एक दिन अस्पताल पहुंचे। फिर नदारद हो ग‌ए। अस्पताल के बोर्ड पर उनका नाम चढ़ा दिया गया है। रोजाना बाल रोग विशेषज्ञ को मरीज ढूंढते हैं। डॉक्टर को न मिलने पर निराश होकर लौट जाते हैं। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम व वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों को तीमारदार हर दिन बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंच रहे हैं।

चिकित्सालय में बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक हर 100 -1200 लोगों ओपीडी में आते हैं। इनमें से तकरीबन 150 से 200 परिजन अपने बच्चों को दिखाने के लिए पहुंचते हैं। चार महीने पहले जिला चिकित्सालय के बात रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी गुप्ता का स्थानांतरण हो गया। उनके स्थान पर डॉक्टर संजय तिवारी की नियुक्ति बाल रोग विशेषज्ञ के रुप में हुई। अस्पताल प्रशासन नियुक्ति के बाद केवल एक दिन नवनियुक्त बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सालय आए। फिर ड्यूटी पर नहीं आए।

नियुक्ति के बाद एक बार वे जिला चिकित्सालय में आए थे। उसके बाद तक उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं किया। क‌ई बार उनसे फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका नंबर अक्सर स्विच ऑफ ही रहता है।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएम‌एस जिला चिकित्सालय

*15 दिनों में सब्जियों के दाम में हुई दोगुनी वृद्धि*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बेमौसम बारिश से सब्जियों के दाम 15 दिनों के अंदर डेढ़ से दो गुना बढ़ ग‌ए है। इस आम आदमी की थाली से पौष्टिक भोजन पूरी तरह से गायब हो गया है। आलम है कि इन दिनों लोग दाम पूछकर दुकान से वापस चले जा रहे हैं। इतना ही नहीं खाद्यान्न सामानों के दामों में भी आग लगी हुई है।

गर्मी के सीजन के साथ ही अगस्त व यहां तक कि सितंबर माह में भी सब्जियों के दामों में अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल काफी कम थे। उसका कारण कम बारिश थी। शादी, विवाह, समेत अन्य आयोजनों में नाम मात्र के लोगों को जाने की इजाजत थी। साथ ही पैदावार अधिक व खतप कम ऐसे में सब्जियों के साथ ही अनाज, चीनी,तेल के दामों में गिरावट देखी गई थी। जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।

दुकानदार शिवराम यादव, लालचंद मौर्य, कल्लू मौर्य ने बताया कि जिले समेत पूर्वांचल के जनपदों में 15 दिन पहले हुई बेमौसम बारिश ने सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया था। इसके कारण अचानक दामों में डेढ़ से दौ गुना वृद्धि हो गई है। दर्द बयां करते हुए कहा कि पहले जहां करीब एक हजार रुपए का धंधा आराम से हो जाया करता था, वहीं अब ग्राहकों की राह तकनी पड़ रही है।

नवंबर माह तक दाम में गिरावट की आशा है,तब तक न‌ई सब्जियां बाजार में आ जाएंगी। कहा कि पालक सौ रुपए किलो, आलू 15 रुपए किलो तक बिक रही हैं।

*टूटा पांच साल रिकार्ड डेंगू के मरीज 100 के पार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्वास्थ्य विभाग के लाख कवायद के बाद भी कालीन नगरी में डेंगू ने बुधवार प्रहार किया और पांच साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में डेंगू के 11 नए मरीज मिले। इससे जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई। बीते साल जिले में रिकाॅर्ड 101 मरीज मिले थे।

डेंगू के बढ़ते केस से जनपद वासी चिंतित हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। आरआरटी टीम उनकी नियमितत निगरानी कर रही है।जिले में बीते एक सप्ताह में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दो दिन में ही डेंगू के 21 नए केस मिल चुके हैं।

बीते साल 101 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बार पहले से ही तैयारियां पुख्ता होने का दावा कर रही थी, लेकिन डेंगू के बढ़ते केसों के बीच विभाग की तैयारियां धरी की धरी रह गई है। विभाग के लाख कवायदों के बाद जिले में बढ़ते केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

डेंगू तेजी से जिले में पैर पसारता जा रहा है। लगातार बढ़ते केस के कारण स्वास्थ्य विभाग के माथे पर सिकन आ गया है। बुधवार को जिले में डेंगू के 11 नए केस मिले। इसमें भदोही, ज्ञानपुर, औराई, सुरियावां, नईबाजार के मरीज शामिल हैं।

डेंगू के नए केस मिलने के बाद कुल 103 केस हो गए हैं। इसके साथ ही डेंगू मरीजों का बीते पांच सालों का रिकार्ड टूट गया है। इसके पहले बीते साल जिले में 101 मरीज मिले थे। नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। टीम डेंगू मरीज मिले गांवों में पहुंच कर दवा छिड़काव के साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही आरआरटी टीम मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है। बढ़ते मरीजों के कारण विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

5139 मरीजों की हुई डेंगू जांच

जिले में इस साल 5139 व्यक्तियों की डेंगू जांच किट से की गई। इसमें 235 व्यक्तियों में डेंगू के संदिग्ध लक्षण मिले थे। इसके बाद मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेजा गया।

एलाइजा टेस्ट में 103 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। जिला चिकित्सालय में वार्ड डेंगू मरीजों से भर गया है।

टूटा पांच साल का रिकार्ड:

वर्ष -मलेरिया -डेंगू

2018 -596 - 29

2019 - 400 -11

2020 -73 -00

2021 -58 - 39

2022 -22 -101

2023- 11- 103

डेंगू के 11 नए केस सामने आए हैं। जिले में मरीजों की संख्या 103 हो गई है। हालांकि इससे घबराने की जरूरत है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। लोग सतर्क रहें और अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। - राम आसरे पाल, जिला मलेरिया अधिकारी, भदोही।