*गोण्डा सदर में घूमा समाजवादी साइकिल का चक्र*
गोण्डा । समाजवादी पार्टी की देश बचाओ देश बनाओ साइकिल यात्रा पहले चरण में जनपद गोण्डा के मुख्यालय स्थित होटल सूरज कॉन्टिनेंटल पर स्मृतिशेष पुर्व मंत्री पंडित ?सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से प्रारंभ होकर सोनबरसा चौराहे तक पहुँची, जिसका नेतृत्व समाजवादी लोहिया सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने किया। 22 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की अगुवाई करते हुए सपा नेता सूरज सिंह ने क्षेत्रीय बड़े बुजुर्गो, महिलाओं एवं नौजवान साथियो का रास्ते में हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अभिषेक यादव ने कहा कि समाजवादी साइकिल यात्रा अपने प्रथम चरण के 72वें दिन 101वें विधानसभा गोण्डा सदर में प्रवेश कर चुकी हैं।
इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य जन-जन को जागरूक करना है। जिस प्रकार से मौजूदा सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों से लोगों की आवाज को दबाने का काम किया है उस आवाज के खिलाफ 2024 में लोगों के सहयोग से दिल्ली में समाजवादी पार्टी का परचम लहराना है। सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में खुलेआम हत्याएं हो रही है, महिला वकीलों को पीटा गया है, नौजवानों को रोजगार हेतु लोन के नाम पर आग लगाकर आत्महत्या करने पर मजबूर किया जा रहा है, किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान सिर्फ गोण्डा जनपद में लगभग 100 करोड़ बकाया है। सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि बजाज शुगर मिल यदि दस दिन में भुगतान नहीं करती है तो आंदोलन करेंगे, बजाज शुगर मिल एवं प्रशासन का घेराव किया जाएगा।
सदर विधानसभा में यात्रा का संयोजन समाजवादी पार्टी गोण्डा सदर विधानसभा अध्यक्ष शिव सम्पत सिंह व सह संयोजन नगर अध्यक्ष मतीन सिद्दीकी, राजेश मिश्रा जिला पंचायत, सरफराज हुसैन, संजय विद्यार्थी, जयचंद सिंह,कस्तूरी, यादव, राजेश मौर्य, मंगली यादव, विष्णु के द्वारा अनुशासनात्मक तरीके से किया गया व लालचंद गौतम, सिद्धार्थ सिंह, संजय साहू, राजेश मिश्रा,?राम सबेरे मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, एड० राम धन यादव, विनोद श्रीवास्तव, सोमनाथ तिवारी, जे पी श्रीवास्तव, आशीष, शिवम पांडे, लाल साहब सिंह, राम नारायण यादव, लल्ला यादव, मेराज अहमद, अभिषेक तिवारी चिंतक , विशाल सिंह निर्भीक, दुर्गेश शुक्ल, जावेद अख्तर मंटू, शिवा सिंह, राहुल शुक्ला लिटिल गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
इस समाजवादी साइकिल यात्रा का पूरी विधानसभा में जगह जगह पर स्वागत हुआ? जिसमें समाजवादी पार्टी कार्यालय, गुड्डूमल चौराहे, पटेल नगर, महाराजगंज चौकी, मनकापुर बस अड्डा, गल्ला मंडी, बूढादेवर, धनौली, सोनी गुमटी, महादेवा, मलारी, शालपुर, सोनबरसा पर ब्लाक अध्यक्ष रूद्र देव वर्मा, अल्प संख्यक जिला अध्यक्ष अफजल खान, सत्यम मिश्रा, फहीम सिद्दीकी, प्रधान बूढ़ादेवर दीपू यादव, श्री निवास वर्मा , दीना नाथ, बाबू जयसवाल, सिबलू भाई, पिन्नू वर्मा, अखिलेश दूबे, रामकुमार वर्मा, रामदेव वर्मा, राम राज मिश्रा, काली प्रसाद, भानू, विकास आदि ने साइकिल यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया।
Oct 20 2023, 16:33