/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *किसान यूनियन का धरना मांगे मानने के बाद हुआ समाप्त* Farrukhabad1
*किसान यूनियन का धरना मांगे मानने के बाद हुआ समाप्त*

फर्रुखाबाद ।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के तीन दिन से चल रहा धरना समाप्त हो गया है । धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम अतिरिक्त एवम् तहसीलदार सदर व NHAI अधिकारियों के आने पर वार्ता के बाद सारी मांगे मान ली गई जैसे 4 फुट अतिरिक्त पूर्व की ओर रोड लिया जा रहा था उसे लेकर पैमाइश की जाएगी। 3 दिन में पैमाइश पूरी होगी।

नाला गहराई से बनाया जाएगा ताकि घरों का पानी सप्लाई हो सके। प्रतिदिन पानी का छिड़काव रोड पर कराया जाएगा ताकि डस्ट घरों में ना आए। ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही रोड पर प्रशासन द्वारा निगरानी रखी जाएगी और मानक के अनुसार सड़क बने इसकी जांच की जाएगी।

यह तय किया गया कि लोह पीटा समाज को भी रहने के लिए आवास डुंडा द्वारा मोहिया कराया जाएगा।

यह आश्वासन मौके पर आकर अधिकारियों द्वारा दिए गए । मांगों का ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया गया।

*डीएम ने नवनिर्मित पेयजल परियोजना का किया औचक निरीक्षण, ग्रामीण प्रत्येक माह करें वॉटर टैक्स जमा*

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत नव निर्मित पेयजल परियोजना ग्राम राजा रामपुर मेई का औचक निरीक्षण किया ह्ण पेयजल परियोजना के बन जाने से ग्राम नगला चंदेल एवं ग्राम राजा रामपुर मेई के 623परिवारो को घर में मिल रहा शुद्ध व स्वच्छ पानी का लाभ। 10 वर्ष तक जी वी पी आर संस्था करेगी पेयजल परियोजना की मरम्मत कराने का कार्य करेगी ।

ग्रामीण ने बताया कि ग्राम में पेयजल परियोजना बनने से घर मे ही पीने योग्य शुद्ध पानी मिल रहा है। पहले पीने के पानी के लिए उठानी पड़ती थी काफी परेशानी। अब घर मे ही सुबह शाम मिलता है शुद्ध पानी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्रत्येक माह मात्र 50 रू0 वाटर टेक्स जमा कराने के लिए जागरूक किया।निरीक्षण के दौरान एई साक्षी पांडेय, जी वी पी आर संस्था के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, आॅपरेटर आदि उपस्थित रहे ।

मिशन शक्ति के तहत थानाध्यक्ष ने लगाई चौपाल, किया महिलाओं को जागरूक

अमृतपुर फर्रूखाबाद l पंचायत भवन में मिशन शक्ति के तहत अमृतपुर थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी द्वारा महिलाओं के साथ चौपाल लगाई गई।जिसमें महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मिशन शक्ति कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर लगातार समस्त थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है।

जिसके तहत महिलाओं को उनके अधिकारों व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ चरण में चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने महिलाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य क्षेत्र में महिलाएं पुरुष से कम नहीं है। यदि किसी भी महिला को कोई भी पुरुष या कोई भी मनचला परेशान करता है तो बिना घबराए उसकी जानकारी थाने में आकर दें अथवा थाने के सीयूजी नंबर 9454 40 3320 का इस्तेमाल करें। अमृतपुर थाना पुलिस द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस मौके पर अमृतपुर थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह,सहित कई महिलाएं व बालिकाएं मौजूद रही।

*राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने ओबीसी महिलाओं का अनुपात में हो आरक्षण, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को चार सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पदम सिंह को दिया है जिसमे मांग की हैं कि महिला आरक्षण के अंतर्गत ओबीसी महिलाओं को भी संख्या के अनुपात में सीट आरक्षित की जाएं, महिला आरक्षण के अंतर्गत एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण को सेपरेट इलेक्टोरेट के साथ लागू किया जाए, ओबीसी समाज को पॉलीटिकल रिजर्वेशन लागू नहीं किया गया है।

इसलिए हमारी मांग है कि ओबीसी को संख्या के अनुपात में सेपरेट इलेक्टोरेट के साथ आरक्षण लागू किया जाए, एससी एसटी के पॉलिटिकल रिजर्वेशन में भी सेपरेट इलेक्टोरेट लागू किया जाए। इस मौके पर धनीराम पाल एडवोकेट जिला अध्यक्ष बीएमपी रामनिवास कठेरिया रामबाबू वर्मा राम प्रकाश राम तीरथ राजपूत अन्य सभी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*सीएचसी में गंदगी देखकर सीएमओ ने अधीक्षक की लगाई फटकार*

फर्रुखाबाद l सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने सीएचसी का निरीक्षण किया l गंदगी मिलने पर अधीक्षक को फटकार लगाई l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज का औचक निरीक्षण किया ।उन्होंने अस्पताल परिसर व अधीक्षक आवास के आसपास गंदगी मिलने पर कड़ी फटकार लगाई ।उन्होंने बताया कि आज नसबंदी कैंप लगाया गया था लेकिन जिसकी कोई खास तैयारी नहीं ।सीएमओ के आने के बाद ही यहां नसबंदी कैंप की तैयारी शुरू हुई ।

सीएमओ ने बताया कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को कायमगंज के चिलाका निवासी एक परिवार ने अस्पताल अधीक्षक व अन्य पांच लोगों पर पीटकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है ।महिला ने बताया कि उसका पति शाम को होटल से रोटी लेने गया था ।लेकिन एक्सीडेंट में घायल हो गया ।

जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा था ।इस दौरान अस्पताल अधीक्षक व उनके गुर्गो ने उसके साथ मारपीट कर और उसे रेफर कर दिया ।जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी । सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में टीम गठित कर के जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

आग लगने से दो घरों की गृहस्ती जलकर राख

अमृतपुर। फरुर्खाबाद। थाना क्षेत्र के गांव करनपुर घाट में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमें दो घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई।नंदराम ने बताया है कि राजवीर के घर से उनके घर में चिंगारी गिर जाने के कारण उनके घर में भयंकर आग लग गई। जिसमें उनका गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया है कि सर्वप्रथम आग राजवीर के घर में लगी थी। जिसमें राजवीर का का गृहस्थी का सामान सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग भयंकर रूप धारण कर लिया तथा आग अन्य घरों में भी फैलने लगी।

उनके पड़ोस में रहने वाले नंदराम के घर भी आग ने जमकर तबाही मचाई। नंदराम का भी गृहस्थी का सामान सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। नंदराम ने बताया है कि उनका गेहूं , सरसों सहित अन्य सामान जो अभी घर में रखा था सब जलकर राख हो गया। उनके द्वारा ग्राम प्रधान को सूचना दी गई। उन्होंने बताया है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई। अगर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ जाती तो शायद कुछ राहत मिल सकती थी। ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण ग्रामीण तबाह हो गए। अमृतपुर तहसीलदार कर्मवीर सिंह को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीण को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

*ट्रैक्टर की टक्कर से नाना की मौत, नाती गंभीर रूप से घायल*

फर्रुखाबाद l सड़क किनारे पैदल जा रहे नाना और नाती को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी l टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल नाती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया l

ट्रैक्टर की टक्कर लगने से शहर के मोहल्ला खड़ियाई निवासी 65 वर्षीय बृद्ध कमलेश चंद्र दीक्षित पुत्र रामसेवक उनका नाती अंशु पुत्र कपिल उम्र 11 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है l सूचना पर पहुंची पीआरवी 2650 के पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल नाना और नाती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां EMO ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर गौरव कटियार ने वृद्ध कमलेश चंद्र दीक्षित को मृत घोषित कर दिया है l

गंभीर रूप से घायल 11 वर्षी किशोर अंशु पुत्र स्वर्गीय कपिल को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है l अस्पताल प्रशासन ने मृतक कमलेश चंद दीक्षित केशव को मोर्चरी में रखवा कर पुलिस को सूचना भेज दी है l पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़ कर चौकी में खड़ा कर जांच में जुट गई है।

*बसपा नेता के होटल ‘श्री गुरु शरणम्’ को ध्वस्त करने को गरजा प्रशासन का बुलडोजर, छाबनी में तब्दील रही ठंडी सड़क*

फर्रुखाबाद l जिला प्रशासन नें तमाम सुनवाई और नोटिस आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल को ध्वस्त करनें की तैयारी कर ली गई है| प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे | ठंडी सड़क को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है|

जहाँ परिंदा को भी पर मारनें की इजाजत नही दी गयी है| बसपा नेता की पत्नी ने उच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी दी लिखित आदेश न होने के कारण प्रशासन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया l होटल पर होटल पर प्रशासन के दो बुलडोजर ने पिछले हिस्से को गिराना शुरू कर दिया है l

फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे हत्या व अन्य मामलों में जेल ने निरुद्ध है| शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल श्री गुरु शरणम् को ध्वस्त करनें के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है| कई बार अपीलों को सुनवाई के बाद खारिज करते हुए जिला प्रशासन नें होटल को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी|

सोमवार सुबह लगभग चार बजे से ही ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल लगाया गया| ठंडी सड़क को लाल दरबाजे फब्बारे के निकट आईटीआई के निकट चार जगह बैरियर लगाकर आनें जानें वालों पर रोंक लगा दी गयी है| पैदल भी किसी को निकलनें की इजाजत नही दी जा रही है|

नगर पालिका व राजस्व कर्मियों के पास जारी किये गये है| उन्हें देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है| मीडिया कर्मियों को भी होटल से दूर रखा गया है l नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद है|

फिलहाल प्रशासन के मौके पर आनें से ठंडी सड़क का माहौल गर्म हो गया है| ठंडी सड़क का पूरा बाजार बंद है|

बसपा नेता डॉ अनूपम दुबे के होटल गुरु शरणम पैलेस के ध्वस्तीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l होटल से नगर पालिका के वाहनों में सामान भरकर जाना शुरू हो गया है l नगर पालिका के कई वाहन होटल से सामान लादकर रवाना हुए l

आला अधिकारियों के साथ जनपद की पुलिस सहित कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी आदि जनपदों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा l

इनसेड

बसपा नेता के होटल गुरु सरणाम पैलेस को लेकर प्रशासन ने सोमवार को गिराने की तेयारी से पहले अधिकारी कमरो में रखे समान की गिनती कर रहे हैं। मशीनें बाहर से आ रही है ठडी सड़क पर जनता का अवगामन बंद।।

इनसेट

बसपा नेता के होटल श्री गुरु शरणम को ध्वस्त करने को लेकर प्रशासन ने शहर की सबसे व्यस्ततम ठंडी सड़क छावनी में तब्दील रही lहोटल के दोनों तरफ करीब 500 मीटर के दायरे में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है lलालगेट फब्बारे के पास और आईटीआई चौराहा के पास सहित चार जगह बेरी कटिंग की गई है l नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों के पास जारी किए गए अन्य किसी को पैदल भी नहीं निकलने दिया जा रहा है l राजस्व कर्मियों व नगर पालिका कर्मियों को पास देखकर प्रवेश दिया जा रहा है l मीडिया कर्मियों को भी होटल से काफी दूर रखा गया है l बेरीकेटिंग के अंदर मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है l

इनसेट

बसपा नेता के होटल गिरने की कार्रवाई तेज हो गई है l ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरण पर प्रशासन के दो बुलडोजर व पोकलेड गरज रहे हैं l सुबह से बराबर प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया था l कार्रवाई में उच्च न्यायालय के दखल की बात सामने आने पर कुछ देर के लिए करवाई रुक गई थी l उच्च न्यायालय से बसपा नेता के पक्ष में राहत न मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है बुलडोजरों ने होटल के पिछले हिस्से मोहल्ला अंडियाना के तरफ से दीवाल को ध्वस्त करने का कार्य शुरू किया गया है lबसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने हाई कोर्ट से राहत मिलने की बात अधिकारियों से कही थी lएडीएम ने बयान में कहा कि ध्वतिकरण रोकने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है lबसपा नेता के ऊपर गैंगस्टर, हत्या, रंगदारी समेत करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं l

इनसेट

बसपा नेता के होटल गुरु शरणम पैलेस पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंच कर मीडिया को बताया कि उच्च न्यायालय प्रयागराज की जस्टिस ने सुनबाई चलने तक होटल को डिमोनेशन न करने का आदेश जारी किया गया है l उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किए जाने की जानकारी दी lमीनाक्षी दुबे ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय के संबंध में यहां पर मौजूद अधिकारियों को भी जानकारी दी गई l फिर भी उच्च न्यायालय के आदेश को न मानते हुए होटल को गिराया जाता है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी lहोटल के ध्वस्तीकरण को लेकर सुबह से ही जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l लगातार होटल से नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों द्वारा सामान निकाला जा रहा है l

वृद्धा की हत्या कर सब नाले में फेंकने वाले दोनों हत्याभियुक्त गिरफ्तार, कुंडल बरामद

फर्रुखाबाद। अमृतपुर थाना पुलिस ने कुंडल लूटने के बाद वृद्धा की हत्या करने वाले दोनों हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l 

पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास से लूट गए जेवरात भी बरामद किए हैंl एसपी ने बताया कि आरोपी अभियुक्त संजय उर्फ संजू एवं विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना अमृतपुर पुलिस ने ग्राम कुम्हरौर निवासी रविंद्र के पुत्र संजय उर्फ संजू एवं सुनील शर्मा के पुत्र विनोद को गूजरपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। वृद्धा की हत्या करने की घटना का इकबाल किया है पुलिस ने हत्यारों की निशा देही पर दुकान पर गिरवी रखे गए सोने के कुंडल एवं गिरवी की पर्ची बरामद कर ली है। 

पुलिस ने हत्यारों को पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक नश करने के आदी है यह लोग 5 नवंबर 2022 को सोतानाला के पास गांजा पीने गए थे।

 तभी युवकों ने 80 वर्षीय वृद्धा को बकरी चराते देखा और वृद्धा कान में सोने के कुंडल पहने हुए थी। युवकों ने कुंडल लूटने की योजना बनाई l एक युवक ने अंगौछा से महिला की आंखों को ढकने का प्रयास किया लेकिन महिला ने युवकों को पहिचान लिया था l इस भय से युवकों ने अंगौछा से गला घोटकर वृद्धा को मार डाला और शव को सोतानाला की जलकुंभी में छिपा दिया था।

एसपी ने बताया की साक्ष्यों के आधार पर युवकों को शीघ्र ही सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

वृद्ध की ईट से कुचलकर निर्मम हत्या कर शव को नदी में फेंका

फर्रुखाबाद l बृद्ध की ईटों से कुचल कर और उसकी बनियान से गला कसकर हत्या कर सब को सुखी नदी में फेंक दिया lथाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम आदिउली दावत खाने गए बृद्ध का सुखी नहर में शव पड़ा मिला है l बृद्ध चन्द्रपाल बरसी संस्कार की दावत खाने गया था l देर रात घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करते रहे l सुबह बृद्ध का शव नहर में पड़ा देख कर ग्रामीणों में दहशत फैल गई l

वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया l बृद्ध का उसी की सैंडो बनियान से गला कसकर व ईटों से कुचला शव मिला l सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की l

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l