/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz शिक्षण विद्यार्थियों के आत्मा तक पहुँचने का माध्यम हैं - प्रो डी पी सिंह sultanpur
शिक्षण विद्यार्थियों के आत्मा तक पहुँचने का माध्यम हैं - प्रो डी पी सिंह

सुल्तानपुर । राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा बाबू धनंजय सिंह मेमोरियल लेक्चर सीरीज के अंतर्गत मास्टरिंग इंग्लिश: ए प्रैक्टिकल एप्रोच विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इसमे मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षण विद्यार्थियों के आत्मा तक पहुँचने का माध्यम हैं। सफलता के लिये विद्यार्थी को नियमित होना आवश्यक है। अंग्रेजी में उच्चारण की शुद्वता बहुत मायने रखती है। उच्चारण का नियमित अभ्यास होना बहुत जरूरी है। निरंतर सीखते रहे भले ही गलतियां हो। विद्यार्थी को कठिन परिश्रम करते रहना चाहिये। ज्ञान की भूख जगेगी तभी अध्ययन का आनंद मिलेगा।

आज बच्चों की पुस्तकों में अशुद्धियाँ होती है ,जिससे विद्यार्थियों में अशुद्ध ज्ञान का प्रसार हो रहा हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रो एम पी सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो निशा सिंह आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार, ज्योति सक्सेना, डॉ अभय सिंह ,डॉ आलोक पाण्डेय, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ हीरा लाल यादव, मैडम ज्योति सक्सेना, डॉ संतोष अंश उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता डॉ धर्मपाल सिंह जी द्वारा प्रो निशा सिंह को मास्टरिंग इंग्लिश पुस्तक भेंट की गयी।

मुख्य वक्ता ने बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर की अंकिता यादव और बीए फर्स्ट सेमेस्टर की सृष्टि सिंह को पुरस्कृत किया गया। प्रो एम पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । विभागाध्यक्ष प्रो निशा सिंहने सभी के प्रति आभार प्रस्तुत किया गया।

विधायक सदर ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

सुलतानपुर । विधायक सदर (जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों व विकास कार्यक्रमों की जानकारी जन सामान्य तक पहँुचाने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 के माध्यम से सभी जनपदों में प्रचार-प्रसार हेतु एवं ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास‘‘ विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

प्रदर्शनी में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों यथा-प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं का लगाये गये पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी आम जनमानस के लिये आगामी 18 व 19 अक्टूबर, 2023 तक तिकोनिया पार्क में अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

*राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में आयोजित खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान की गयी

सुलतानपुर । खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से स्वरोजगार व उद्यम स्थापना के इच्छुक युवाओं की सहायता के लिए बैंक प्रतिबद्व है, बैंक ऋण की धनराशि के जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग के लिए उद्यमियों को सतर्क रहना चाहिए तभी उद्यमिता के सही उद्देश्य की पूर्ति हो सकेगी।

ये बात बैंक आफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुराग शंखवार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर में आयोजित खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित विभिन्न वित्त पोषित योजनाओं पर युवाओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की, कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष मिश्र ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना तथा टूलकिट्स वितरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न वर्गो को प्रदान किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्यमिता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामोद्योग योजनाएं महत्वपूर्ण कड़ी है।

उन्होने बताया कि विभाग द्वारा ऋण वितरण योजनाओं के अतिरिक्त टूलकिट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क दोना पत्तल एवं पाॅप कार्न मेकिंग मशीन तथा माटी कला में नवाचार के इच्छुक उद्यमियों को विद्युत चालित चाक एवं डाई आदि का वितरण कराया जाता है, जिनके माध्यम से शिक्षित और कौशल विकास कार्यक्रमों से लाभान्वित युवा एवं आमजन स्वयं का उद्योग स्थापित कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय पाॅलिटेक्निक कालेज केनौरा के प्रवक्ता पुष्कर सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्लेसमेन्ट सेल से अभिषेक सिंह एवं सचिन नौटियाल पर्यवेक्षक रूद्रदेव प्रसाद मिश्र, कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश पाल सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

स्वास्थ्यविभाग की टीम छिड़काव कराकर डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लगाया निशुल्क प्रशिक्षण शिविर

सुल्तानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश वर्मा एवं उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी डॉ लाल जी के निर्देश पर बढ़िया वीर मोहल्ले में राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण इकाई टीम द्वारा लार्गो साइड का छिड़काव कार्य किया गया डॉ लाल जी ने कहा कि सभी लोग फुल शर्ट व पेंट पेंट पहने कलर में पानी नहीं इकट्ठा होने दे घबरा ना चिकित्सक की सलाह पर तुरंत इलाज कारण जांच कर कर दवाइयां का सेवन करें जिला चिकित्सालय एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध है डेंगू की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा।

जगह-जगह सिविल लगाकर कराई जा रही है बढ़िया वीर मोहल्ले में भी स्वाद विभाग की टीम ने निशुल्क जांच लगाकर सैकड़ो लोगों का मलेरिया टाइफाइड डेंगू का नमूना लिया नालियों में और कूलर को चेक किया गया स्थित नालियों में छिड़काव किया कीटसंग्रह कर्ता परितोष सिंह द्वारा वार्ड में भ्रमण कर संबंधित नालियों में छिड़काव तथा लोगों को जागरूक कराया गया डेंगू के संक्रमण काल को देखते हुए फाइलेरिया निरीक्षक विजय कुमार शाम को 6:00 बजे अफसर अहमद ने फागिंग पूरे मोहल्ले में कराकर मलेरिया के प्रकोप से बचने की लोगों को सलाह दी ने बताया कि अपने घरों में साफ सफाई रखें तथा घरों का छत पर निष्प्रयोगी बर्तन कलर जीमेल आदमी पानी इकट्ठा न होने दें और रंजीत कुमार मेराज अहमद शामिल रहे

वोटर अभियान में हर दहलीज,कैम्पस तथा चौपालों तक पहुंचेगी भाजपा : दिलीप सिंह पटेल

सुल्तानपुर।मिशन- 2024 को लेकर भाजपा का पूरा फोकस पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं पर है। इसके साथ साथ पार्टी आधी आबादी पर भी फोकस करेगी।भाजपा अब नए मतदाता बनवाने और फर्जी व बोगस वोटरों को हटवाने की मुहिम चलाएगी।

यह बातें काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने मंगलवार को भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित वोटर महाभियान कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा हर बूथ पर 100 नए वोट बढ़वाने और 25 गलत वोटों को कटवाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा पार्टी वोटर महाभियान के तहत हर दहलीज ,प्रत्येक कैम्पस तथा प्रत्येक चौपाल पर पहुंचेगी। उन्होंने कहा 1जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरे करने वाले हर युवा व महिला को वोटर बनाना है।कार्यशाला में अभियान का विस्तृत रोडमैप तय किया गया।

इस तरह पार्टी की तकरीबन हर वोटों पर पैनी नजर होगी। 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित होगा।29 को मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद बूथ समिति वोटर लिस्ट का वाचन करेगी।उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तथा 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक घर-घर संपर्क का विशेष अभियान चलाकर पार्टी एक-एक मतदाता तक पहुंचेगी।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि का गदा व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी, कार्यकर्ता मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में जुटेंगे।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का सांसद के प्रयास से महिला समूह द्वारा तैयार किए गए धोपाप ब्रांड के उत्पादों का गुच्छ भेट कर स्वागत किया।

धन्यवाद प्रस्ताव जिला महामंत्री संदीप सिंह,वृत्त निवेदन घनश्याम चौहान व संचालन जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के वाराणसी से ढखवा पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगवाई में पार्टी पदाधिकारी व नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इसके बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बिजेथुआ महावीरन पर बजरंगबली का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।क्षेत्रीय अध्यक्ष का सूरापुर,

करौंदीकला,कादीपुर,दियरा,बरौसा में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।क्षेत्रीय अध्यक्ष का मोतीगरपुर में आनंद द्विवेदी व विनोद सिंह तथा टाटियानगर में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, विजय त्रिपाठी,विजय सिंह रघुवंशी, शशीकांत पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।कार्यशाला में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे,विधायक सीताराम वर्मा,राज बाबू उपाध्याय,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीन कुमार अग्रवाल,सुमन सिंह,आनन्द जायसवाल,धर्मेंद्र कुमार सहित जिला पदाधिकारी,ब्लॉक प्रमुखगण,मंडल प्रभारीगण,मंडल अध्यक्षगण और मतदाता महा अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

*बल्दीराय से निकली अमृत कलश यात्रा, यूपी का अनोखा 5 फिट का कलश रहा चर्चा का विषय ,65 ग्राम सभाओं से होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचा कलश*

सुल्तानपुर । जिले में बल्दीराय तहसील से सोमवार को अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा भी पहुंचे। ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया।

'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम के मद्देनजर 70 किमी लंबी कलश यात्रा निकाली गई। जो बल्दीराय तहसील की 65 ग्राम सभाओं से होते हुए देर शाम जिला मुख्यालय पर पहुंची। यहां डीएम कृतिका ज्योत्सना ने कलश यात्रा का स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बताया कि अमृत कलश यात्रा में 5 फिट ऊंचाई का कलश तैयार किया गया था। जिसका वजन करीब 36 किलो के आसपास था। उन्होंने ये भी बताया कि यूपी भर में इकलौता अनोखा कलश बना है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। सभी स्थानो से इसमें मट्टी जमा कर डाली गई है। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति की झलकियां भी देखने को मिली। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए।

ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि आज यह यात्रा निकालकर हम संदेश देना चाहते हैं कि हमारे ग्राम की मिट्टी हमारे घर परिवार की मिट्टी राष्ट्रीयता के बारे में सबसे बड़ा संदेश है कि हमारा भारत देश एक है। हम लोग यही संदेश देना चाहते हैं की एकता में बहुत बल है। आज हम बल्दीराय से निकाल करके जो जा रहे हैं इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। आज हमारे वीर शहीदों को नमन किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश के कलश को लेकर 28, 29 तारीख तक शायद दिल्ली भी पहुंचना है। सबसे बड़ा संदेश राष्ट्र की एकता को लेकर के है।

हमारे जो युवा साथी है उन सबने मिलकर कहा कि कुछ किया जाए तो हमने सोचा कि चलिए अच्छी तैयारी किया जाए। तैयारी तो सारे देश में की जा रही है। सब तरीके से तैयारी है पूरे प्रदेश में भी। इस कलश यात्रा को निकालने का संदेश यह है कि हम सभी शहीद वीर जवानों नमन, धरती पुत्रों को नमन, वंदानीयों को नमन हम भारत की राष्ट्रीयता और एकता एवं भाईचारा बना रहे।

*नीचे लटक रहे बिजली के तार हादसे को दे रहे दावत, बिजली विभाग बेखबर*

सुल्तानपुर। जिले में आएदिन विधुत महकमे से भष्टाचार और कामो में हीलाहवाली की खबरे उजागर होती रहती है। लेकिन अब विधुत विभाग के कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही सामने आई है कि सैकड़ो बच्चो के जान की आफत आन पड़ी है।दरअसल ये पूरा मामला है लंभुआ तहसील स्तिथ बाबा बरियार शाह इंटर कालेज व बाबा बरियार साहब पीजी कालेज का।जहा उक्त कालेजो के खेल मैदान परिसर से विधुत विभाग का हाई टेंशन तार गुजरा हुआ है।यह तार इतना नीचे है कि हाथों में छू सकता है।जिससे बच्चो की जान भी जा सकती है।

वही इसी मैदान में खेलने वाले बच्चो की माने खेल कूद दौरान उन्हें हाई टेंशन तार की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।जिससे वो अपने खेल प्रति रुचि नही बना पाते है।इस खेल मैदान में बॉलीबाल क्रिकेट कबड्डी भाला फेकने के साथ साथ अन्य खेलों को भी खेला जाता है।वही पूरे मामले में जब कालेज के प्रधानाचार्य से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस तार को अलग स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कई बार जेई एसडीओ से शिकायत की गई है लेकिन आलम ये है अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई।

प्रधानाचार्य ने कहा कि अगर किसी प्रकार की अनहोनी खेलते हुए बच्चों के साथ होती है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी विधुत विभाग की होगी।हम जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे अगर वहां से भी हमारी समस्या का निदान नही होता है तो मजबूरन हमे बच्चो के साथ धरना प्रदर्शन करना होगा।

*सनातन की रक्षा के लिए देश में भारतीय जनता पार्टी जरूरी:जगत गुरु परम हंस आचार्य*

सुलतानपुर । आने वाले 7 नवंबर को भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए होने वाले प्रोटेस्ट में आमरण अनशन की घोषणा कर चुके प्रयाग से प्रोटेस्ट के लिए बैठक कर अयोध्या लौट रहे तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य का पयागीपुर चौराहे पर जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा एवं स्वदेशी जागरण के जिला संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।

जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान के संयोजक वीरेंद्र भार्गव लोहरा मऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह दुबेपुर के मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव लोहरा मऊ मंडल के मंडल महामंत्री सुनील मिश्रा गौरीगंज से आए महेश तिवारी धीरज राजेश पांडे आदि बहुत से कार्यकर्ता एवं भक्तो ने मिश्रा रेस्टोरेंट पर भव्य स्वागत किlया।

*डीएम कंपाउंड में हुए चर्चित हत्याकांड का खुलासा, बेटी ने प्रेमी पीडब्ल्यूडी अधिकारी के साथ की थी माँ की हत्या।*

यूपी के शाहजहांपुर डीएम कंपाउंड का सबसे चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने करीब 3 माह के बाद ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद हर कोई सकते में है।वजह है कि प्रेम प्रसंग के चलते एक बेटी ने ही प्रेमी के साथ बूढ़ी मां की हत्या की साजिश रच डाली।यही नही पुलिस ने हत्या के बाद उससे कई बार पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को हर बार चकमा देने में कामयाब रही।पुलिस ने इसी बीच ऐसा खुलासा किया कि सभी के होश फाख्ता हो गए।पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के साथ बेटी के रिश्तों में रोड़ा बन रही बूढ़ी महिला की पीट पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गयी और शिनाख्त मिटाने के लिए शरीर पर तेज़ाब डाल दिया गया।

पूरा मामला कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के डीएम कंपाउंड का है जहाँ रहने वाली वृद्ध रामबेटी की 28 जुलाई की रात बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी।पुलिस ने मृतका के बेटे की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था।लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही।तीन माह के बाद पुलिस ने जो खुलासा किया है उससे सभी के होश उड़ गए।दरअसल मृतक रामबेटी की बेटी पुष्पा डीएम कंपाउंड में ही रहने वाले अधिकारियों के यहां चौका चूल्हा करती थी।इसी दौरान पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार जो डीएम कंपाउंड में ही अकेले रहते थे उनसे पुष्पा का प्रेम प्रसंग चलने लगा।यह बात जब रामबेटी को पता चली तो वह इसका विरोध करने लगी।

वीओ2-जबकि पीडब्ल्यूडी का अधिकारी राकेश कुमार शादीशुदा था।वह हापुड़ जिले का रहने वाला था और करीब 10 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी।वह शाहजहांपुर पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात था।लेकिन वह कभी भी अपनी पत्नी बच्चो को शाहजहांपुर अपने साथ नही लाया।उधर पुष्पा से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों पति पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे।लेकिन यह बात रामबेटी को नागवार गुजरी वह दोनों के बीच रोड़ा बनने लगी।इसी दौरान राकेश ने रामबेटी की हत्या कर डाली।घटना के बाद पुलिस ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और मृतका की बेटी पुष्पा से भी कई बार पूछताछ की लेकिन दोनों लोग लंबे समय तक पुलिस को गुमराह करते रहे।लेकिन पुलिस ने जब दोनों के मोबाईल फोन की डिटेल चेक की तो राजफाश होते देर न लगी।
*जिलाधिकारी द्वारा सीताकुण्ड घाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल/घाट का किया गया निरीक्षण।*
*मूर्ति विसर्जन से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करें सम्बन्धित अधिकारी-जिलाधिकारी।*


सुलतानपुर,जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनपद में आगामी 30 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के सम्बन्ध में गोमती नदी तट स्थित सीताकुण्ड घाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदया द्वारा घाट की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, टेन्ट, लाॅ एण्ड आर्डर, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मूर्ति विसर्जन स्थल, लो0नि0वि0 द्वारा मार्गों/सड़कों का मरम्मतीकरण आदि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदया के साथ अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित विभाग उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र मोहन व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, वैरीकेटिंग, शुद्ध पेयजल, टेन्ट सहित अन्य सभी आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देशित किया कि सभी शहर की सड़कों का मरम्मतीकरण समय से पहले करा लिया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि घाट पर लाइट का पर्याप्त प्रबन्धक सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि शहर में सभी स्थानों पर केबल आदि को पहले से चेक कर लिया जाय। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन के समय लाॅ एण्ड आर्डर व पर्याप्त पुलिस बल/पीएसी जवानों की तैनाती कर ली जाय।