*बहराइच: सुजौली क्षेत्र के लोगों का खत्म हुआ इंतज़ार, शुरू हुआ सुजौली-हरखापुर सड़क निर्माण*
बहराइच। जनपद के विकासखंड मिहीपुरवा में दो न्यायपंचायत व थाना क्षेत्र के गांवों को जोड़ने वाली लंबे समय से खराब सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।
बतादें कि सुजौली से बगुलहिया जंगल होते हुए हरखापुर पर तक जाने वाले जर्जर व कच्चे मार्ग का निर्माण कार्य लंबे इंतजार के बाद शुरू हो चुका है जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है।
यह निर्माण कार्य करीब दस दिन से चल रहा है। जिसकी लागत चार करोड़ 48 लाख बताई जा रही है। ठेकेदार राहत अली ने बताया कि त्रिमुहानी पुलिया से जंगल छोड़कर सुजौली बाजार टोला तक साढ़े पांच किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शुरू है। सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रही है जो नए तकनीक और नए मशीनरी द्वारा बनाई जा रही है।
सड़क की चौड़ाई 3 मीटर 75 सेंटीमीटर बताई जा रही है। वहीं 30 नवम्बर तक सड़क के निर्माण कार्य का काम पूरा किया जाना तय है। ठेकेदार ने बताया कि सड़क की गुडवत्ता इस प्रकार है कि यह 20 वर्ष तक भी खराब नही होगी।
Oct 17 2023, 17:02