*प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में बच्चियां बनेंगी गुणवान*
सुलतानपुर।बल्दीराय तहसील स्थित आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इण्टरमीडिएट कॉलेज बिरधौरा में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुधाकर सिंह प्रांतीय कन्या कौशल शिविर के आयोजन पर प्रतिभाग करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान।
आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इण्टरमीडिएट कॉलेज के बच्चों का चौमुखी विकास करने के लिए उनके अंदर पर्यावरण जागरूकता, शैक्षिक उत्कृष्टता, नैतिक ,चारित्रिक, स्वास्थ्य संवर्धन को लेकर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रांतीय कन्या कौशल शिविर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है ।जिसमें 13 से 17 दिसंबर तक गनपत सहाय डिग्री कॉलेज पयागीपुर में पूर्ण आवासीय सिविल में प्रतिभाग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रभाकर सक्सेना के द्वारा छात्राओं को जागरूकता के माध्यम से जागृत किया गया। संस्कारवान बच्चे एक परिवार और समाज के साथ देश का उत्थान कर सकते हैं । जिसे मूर्ति रूप देने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सामूहिक प्रतियोगिताएं हैं प्रथम स्थान पाने पर ₹21000 से लेकर 2100 तक पुरस्कार निर्धारित है। प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में लगभग पांच हजार छात्राएं प्रतिभाग लेगी जो पूर्णता निःशुल्क रहेगा। राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद, योगाभ्यास ,दैनिक दिनचर्या , व्यक्तित्व निर्माण, लक्ष्य निर्धारण, सफलता के सूत्र ,कन्या सुरक्षा के साथ बच्चियों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। संयुक्त समाज सेवी संस्थान संयोजक/जनपदीय वरिष्ठ चिकित्सक
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सुधाकर सिंह ने पर्यावरण का मार्मिक चित्रण बच्चों के सामने प्रस्तुत किया और बताया कि हम प्राकृतिक वस्तुओं का दोहन करते हुए चले जा रहे हैं आने वाला भविष्य कैसा होगा हमारे जाने के बाद नई पीढ़ी हमारे ऊपर ही दोष रोपण करेंगे ।इसलिए हमने जो प्रकृति से पाया है।उसे संजोकर नई पीढ़ियों को हस्तांतरित करना हमारा आपका नैतिक कर्तव्य है। शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में बच्चियां बनेगी गुणवान और अपने परिवार के साथ समाज का नाम रोशनी करेंगी। वरिष्ठ समाजसेवी
सच्चिदानंद सोनू ने छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए नैतिक ,चरित्र के साथ उत्कृष्ट शिक्षा पाकर हम महान विभूतियों में सम्मिलित होने के लिए शपथग्रहण करवाया गया।
विद्यालय संयोजक बाल गोविन्द मौर्य ने पूरे कार्यक्रम की सराहना की प्रांतीय स्तरीय कार्यक्रम में हमारे बच्चे प्रतिभाग कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन करेंगे। ग्रामीणांचल क्षेत्र का विद्यालय होते हुए भी हर उत्कृष्ट काम में बच्चों को प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है।यह विद्यालय के लिए ही नहीं इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर शिक्षक राजित राम यादव ,अरुण अग्रहरी, दल बहादुर यादव ,भयेन्द्र विजय सिंह ,रमेश दुबे, मो सैफ, प्रभाकर अग्रहरी, किरण सिंह ,प्रेम कुमारी ,सायरा बानो ,उ प्र अपराध निरोधक समिति के तहसील मीडिया प्रभारी राहुल दूबे समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रामदेव यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Oct 11 2023, 11:17