/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दिव्यांगो का किया गया सम्मान* Farrukhabad1
*विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दिव्यांगो का किया गया सम्मान*

फर्रुखाबाद।राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मगंलवार को नवभारत सभा भवन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 30 दिव्यांगों को रोजमर्रा की वस्तुएं देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का शुभारंभ किया ।

इस दौरान सीएमओ ने कहा कि मानसिक विकार से ग्रसित व्यक्ति को झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। उसे मानसिक रोग विशेषज्ञ को दिखाकर इलाज कराना चाहिए क्योंकि इलाज कराने से ही मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा l

साथ ही बताया जब तक हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ नहीं होगा तब तक हम स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं कर सकते है | अत: प्रत्येक मनुष्य की जिम्मेदारी बन जाती है की वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो साथ ही अपने घर परिवार , आस पड़ोस में सबको इसके प्रति जागरूक करे |

सीएमओ ने कहा कि मानसिक रूप से दिव्यांग लोग समाज और परिवार का एक महत्वपूर्ण अंग है इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि हम अपने इस महत्वपूर्ण अंग को समेकित प्रयास के साथ सुपोषित करें साथ ही इनकी प्राथमिक देखभाल करके इनको समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में सहयोग प्रदान करें जैसे की वॉलीबॉल प्लेयर अरुणिमा सिन्हा ने अपने दोनों पैर एक दुर्घटना में घायल हो जाने के पश्चात माउंट एवरेस्ट को फतह करके दिखाया और माइकल फ़ेलेप्स जिनके बचपन से ही एक बीमारी के कारण उनके हाथ पैर सही से काम नहीं करते थे इसके बावजूद उन्होंने ओलंपिक में तेराकी स्पर्धा में तकरीबन 6-7 स्वर्ण पदक लेकर दुनिया को यह संदेश दिया कि इस दुनिया में नामुमकिन जैसी कोई चीज नहीं है l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि बच्चों में मानसिक विकार गर्भावस्था के दौरान ही शुरू हो जाते हैं अतः आशा बहू का बहुत महत्वपूर्ण रोल है कि जैसे ही उन्हें किसी महिला के गर्भवती होने का पता चले उसका पंजीकरण अपने पास करें और उनको गर्भावस्था के दौरान दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करवाये जिससे कि होने वाले बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से पुर्णतया स्वस्थ हो l

डॉ दलवीर सिंह ने शिविर में आये जनमानस और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं बताया कि नींद न आना, तनाव, घबराहट, जीवन के प्रति निराशा, डर लगना, व्यवहार में बदलाव आना , नशे का आदी हो जाना, बेहोशी आना, सिर में भारीपन, किसी काम में मन न लगना आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं । इस तरह के लक्षण प्रतीत होने पर मनोचिकित्सक को दिखाएं l

डॉ दलवीर ने बताया कि मोबाइल का अधिक प्रयोग लोगों को मानसिक रोगी बना रहा l इसके अति प्रयोग से बचें, अपनी नियमित दिनचर्या में सुधार लाएं समय पर भोजन करें, उचित नींद लें और व्यायाम करें l

मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता दीप्ति यादव ने कहा कि मानसिक रोग, कई तरह की मानसिक समस्याओं के कारण हो सकते हैं। इसकी वजह से इंसान की मनोदशा, व्यवहार और सोच पर नकारात्मक असर पड़ता है।

डिप्रेशन, चिंता, स्ट्रेस और स्किजोफ्रेनिया जैसी समस्याएं मानसिक बीमारी कहलाती हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को इलाज के साथ-साथ अपनों के सहयोग की भी जरूरत होती है।

दीप्ति यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा टेली मानस प्रोग्राम के तहत हेल्पलाइन द्वारा 1800 914 416 या 14416 यह टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है l इस नम्बर के द्वारा कभी भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं l इस सेवा को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अधिकृत काउंसलर की नियुक्ति की गई है |

इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, अमित शाक्य, सूरज दुबे, टीएसयू से सुखवीर यादव , डॉ कीर्ति निगम सहित अन्य लोग मौजूद रहे l

*ससुराल वालों नें महिला को मारपीट कर घर से निकाला, दी थाने में तहरीर*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के गांव दनियापुर निवासी सादाबाती पत्नी आदेश कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब से उनकी शादी हुई है तब से उसके ससुराल वाले पीड़िता के साथ लगातार उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं आज सुबह पीड़िता को ससुराली जनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया l

पीड़िता ने बताया कि सारा स्त्री धन और उसके पास रखे पैसे कपड़े आदि छीन लिए और पीड़िता को घर से मारपीट कर निकाल दिया l तब पीड़िता ने थाना पहुंच कर पुलिस को नामजद तहरीर दी है जिसमें आरोपी पति आदेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह तथा ससुर राजवीर सिंह सास कृष्णा देवी के विरुद्ध थाने में तहरीर दी l

पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*समैचीपुर चितारपुर के ग्रामीण बाढ़ से रहे परेशान, नहीं हो रही सुनवाई*

फर्रुखाबाद l जनपद के चितारपुर ग्राम में गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आ जाने से ग्राम सभा में काफी नुकसान हुआ था । गांव के लोगों का को पलायन भी करना पड़ा था ।परंतु जब अब जब गंगा का पानी कम होने लगा है ।तो इससे होने वाले कटान से ग्राम वासियों के मकान व झोपड़ियां लगातार काटन की चपेट में आ रही है।

साथ ही चट्टान की वजह से यहां के आम रास्ते वह मुख्य रास्ते भी कट गए हैं जिससे आने ,जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्राम वासियों ने इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है l

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर पलड़ा झाड़ लिया है कि अभी हमारे पास कोई बजट n नहीं है इसलिए कोई भी कार्य करने का आदेश नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों के गांव में हो रहे कटान को रोकने के लिए पर प्रोफाइल का लगाया जाना अति आवश्यक है ।

गांव सभा ग्राम सभा में प्रकोप फाइनल आने के कारण पर ग्राम वासियों को काफी परेशानी एवं नुकसान उठाना पड़ रहा है। तथा श्रीमान जी से निवेदन है ।कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पर को पाइन लगवाए जाने के आदेश पारित करने करें।

इस मौके पर नाजिम, रिजवान ,रियाज , अकबर, ताराबानो एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे l

*भाकियू मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिलाध्यक्ष ने 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा*

अमृतपुर/फर्रुखाबाद ।भाकियू मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के जिला अध्यक्ष ने सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा है कि जिले में किसानो की समस्याएं बढ़ती जा रही है गंगा नदी नगला बसोला भगवानपुर से अमृतपुर गंगा तट बांध पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है किसी भी समय नदी का पानी निकटवर्ती गांव में घुसकर जनजीवन अस्त व्यस्त कर सकता है वही बताया है की गंगा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण जगह-जगह सड़क व सड़क के किनारे व खेतों में बड़े गड्ढे हो गए हैं।

जिनके कारण जनहानि होने की प्रबल आशंका है जिसका समाधान कराया जाना चाहिए जिले में आवारा गायों की समस्या आ रही है भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी गायों की संख्या दिखाई दे रही है गोवंशों के हमले से सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी है जो मृतक हुए हैं उन्हें मुआवजा दिलाया जाए व अति शीघ्र गोवंशो को गौशाला भिजवाया जाए तथा अमृतपुर के क्षेत्राधिकारी जिला मुख्यालय पर बैठते हैं जिससे क्षेत्र की जनता मजबूरन फर्रुखाबाद जाकर क्षेत्राधिकारी को अपनी समस्यां अवगत कराती है।

क्षेत्राधिकारी कार्यालय अमृतपुर में बनवाया जाए व गंगा नदी आई बाढ़ के कारण जो फैसले नष्ट हो गई हैं तत्काल प्रभाव से स्थल निरीक्षण कराकर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए तथा विकासखंड राजेपुर में हरसिंहपुर गहलवार में जो गोदाम बनी है ना ही गोदाम पर खाद बीज आता है जिसके कारण किसानों को भटकना पड़ता है।

वहीं गन्ने का सरकारी मूल्य ₹450 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया जाए

वही मौके पर जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू तहसील अध्यक्ष मुकेश वर्मा संगठन मंत्री अनिल कुमार चौहान ग्राम पंचायत अध्यक्ष दलबीर सिंह यादव व तहसील उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह प्रमोद कुमार सुरेश सिंह वीरेंद्र सुरजीत सिंह उर्फ करें राधेश्याम गुरुदेव मुनेंद्र वीरेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह अखिलेश अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे l

*गरीब पिता मुआवजा के लिए भटक रहा फिर भी हाथ खाली*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद।प्रदेश के मुखिया का आदेश था कि बाढ़ में डूबे व्यक्तियों को अति शीघ्र मुआवजा एक सप्ताह में दिलाया जाए। लेकिन गरीब पिता मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहा है। तहसील प्रशासन चुप्पी साधे बैठा। तहसील क्षेत्र के गांव अमैयापुर पश्चिमी निवासी अवनीश कुमार की पुत्री अनन्या 15 सितंबर को राम गंगा में आई बाढ़ से सोतानाला में डूब गई थी।

जिसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया था। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने मौके पर आकर जांच भी की थी। लेकिन अब तहसील प्रशासन बिल्कुल मृतक के पिता की सुनने को तैयार नही। तहसील प्रशासन अब टाल मटोल करने में लगा है।

मृतक पुत्री की मां ने बताया कि तहसील प्रशासन अब मामले को घुमा रहा है कि लड़की की मृत्यु डूबने से नहीं हुई है जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस प्रशासन और मेरे पास मौजूद है।

गरीब अवनीश अब दर दर भटक रहा है। पिता ने तहसील दिवस पर जाकर जिलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की थी। इसके बावजूद भी टालमटोल की जा रही है। पीड़ित पिता को अभी तक आर्थिक लाभ नसीब नहीं हो सका जबकि एक माह बीतने जा रहा है।

*बोर्ड परीक्षा की जिओ टेकिंग का कार्य 17 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश*

फर्रुखाबाद l बोर्ड परीक्षा के लिए आधारभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी विद्यालयों की जी0 ओ0 टैगिंग पूर्ण हो गई है।

अब उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जानी है। यह कार्य 17 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण किए जाने के निर्दश दिए है। जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि के अंदर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी कायमगंज, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे l

पीआरडी जवानों से ले रहे ड्यूटी लगाने के दो हजार रुपए, डीएम को सौंपा ज्ञापन

फरुर्खाबाद । पीआरडी के दर्जनों जवानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को विभागीय अधिकारियों की भ्रष्ट नीति, रिश्वतखोरी और फर्जी कार्यों को लेकर शिकायती पत्र दिया है।

जिसमें पीआरडी के जवान शिवपाल सिंह ,दिनेश चंद ,रमेश चंद ,विपिन कुमार उमेश चंदेश्वर दयाल सहित दर्जनों पीआरडी जवानों ने अपर जिला अधिकारी को बताया कि विकासखंड स्तर पर ब्लॉक कमांडरों से विभागीय कार्य न करा कर इधर-उधर के कार्य कराए जाते हैं ।

साथ ही जवानों से ड्यूटी लगवाने के नाम पर दो हजार रुपए प्रति माह लिए जाने की बात कही है जो जवान पैसे नहीं देते हैं उन्हें ड्यूटी पर नहीं रखा जाता है ह्ण जवानों ने अपर जिलाधिकारी से गोपनील ढंग से जांच कराए जाने की मांग की है ।

*मानकों की अनदेखी कर ग्राम प्रधान घटिया सामग्री से करा रहे निर्माण कार्य*

फर्रुखाबाद। सरकार के लाख कोशिशें के बावजूद भी ग्राम प्रधान मानकों की अनदेखी घटिया सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है । जबकि सरकार का कहना है कि मुझे गारंटी स कार्य करने वाले व्यक्ति चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान मॉडल शॉप दुकान में पीला ईट लगवा रहे है l

मॉडल शॉप मनरेगा के तहत बन रही दुकान पर पीला ईद का प्रयोग किया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार जिन दुकानदारों के पास 500 तक राशन कार्ड है उन दुकानदारों को 7 लाख रुपए गवर्नमेंट दुकान निर्माण के लिए मनरेगा के तहत पैसा दे रही है। और 500 से अधिक दुकानदारों के पास कार्ड है। तो उनको लगभग 12 लाख रुपए दुकान निर्माण के तहत धनराशि दी जाती है।

जहां एक तरफ सरकार मॉडल शॉप दुकानों को लेकर सरकार सर्तता दिखाते नजर आ रही है।सूत्रों से पता चला है कि विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान की मॉडल शॉप दुकान बन रही ।मंडल शॉप दुकान में ग्रामीणों द्वारा पीला ईट प्रयोग करने से मना करने के बावजूद भी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है और पीला ईट का प्रयोग करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान के पति से मना किया लेकिन इसके बावजूद ईंट का प्रयोग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने डीएम संजय कुमार सिंह को फोन कर पीला ईट को लेकर अवगत कराया।

जिसपर डीएम ने बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता से जांच के आदेश दिए। इस संबंध में जब बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। गुणवक्ता में कमी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

*करणी सेना नें की महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग डीएम को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दर्जनों पदाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है l सेना के जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति जिले में लगवाए जाने के संबंध में कई बार शासन से मांग की जा चुकी है l

प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को फर्रुखाबाद आगमन पर वर्ष 2022 में विजयदशमी पर क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन दिया गया था l इस दौरान मंत्री ने मंच पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्टधात की 12 फुट ऊंची प्रतिमा लगवाए जाने की घोषणा की थी जिसका सांसद मुकेश राजपूत द्वारा समर्थन भी किया गया था लेकिन आज तक शासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है l

सेना के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की है कि जल्द से जल्द महाराणा प्रताप की मूर्ति जनपद में प्रस्तावित किसी भी तिराहा चौराहे पर लगवाए जाने की मांग की है l

*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित हुई फाइलेरिया बचाओ गोष्टी*

फर्रुखाबाद l दुर्गा नारायण पी० जी० कॉलेज फतेहगढ़ में सोमवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में फाइलेरिया (हाथी पाँव) बचाव एवं नियंत्रण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता विकास द्विवेदी (सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक, लखनऊ) ने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं फाइलेरिया (हाथी पाँव) बीमारी फैलने के कारण, उपचार एवं पर विस्तार से बताया तथा बचाव के लिए दवा भी बताई। कार्यक्रम में डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला (असि०प्रो०) भारतीय महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रभारी डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी (असि०प्रो०- समाजशास्त्र) ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ० वी0के0 तिवारी, डॉ० विनीता वर्मा, डॉ० एच०एस०एन० गुप्ता, सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ० अजहर जुनैद आलम, डॉ० रामनरेश सिंह, डॉ० पंचम कुमार, डॉ० मो० अमीन, डॉ० अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्सु सिन्हा, शिवेन्द्र, श्रीमती अनामिका मिश्रा सहित छात्र/छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।