/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित हुई फाइलेरिया बचाओ गोष्टी* Farrukhabad1
*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित हुई फाइलेरिया बचाओ गोष्टी*

फर्रुखाबाद l दुर्गा नारायण पी० जी० कॉलेज फतेहगढ़ में सोमवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में फाइलेरिया (हाथी पाँव) बचाव एवं नियंत्रण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता विकास द्विवेदी (सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक, लखनऊ) ने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं फाइलेरिया (हाथी पाँव) बीमारी फैलने के कारण, उपचार एवं पर विस्तार से बताया तथा बचाव के लिए दवा भी बताई। कार्यक्रम में डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला (असि०प्रो०) भारतीय महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रभारी डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी (असि०प्रो०- समाजशास्त्र) ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ० वी0के0 तिवारी, डॉ० विनीता वर्मा, डॉ० एच०एस०एन० गुप्ता, सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ० अजहर जुनैद आलम, डॉ० रामनरेश सिंह, डॉ० पंचम कुमार, डॉ० मो० अमीन, डॉ० अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्सु सिन्हा, शिवेन्द्र, श्रीमती अनामिका मिश्रा सहित छात्र/छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*वन विभाग की लापरवाही से हो रहा अवैध कटान, लकड़ी माफिया के हौसले बुलंद*

शमशाबाद फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव उलियापुर तरफ से आ रहा लकड़ी भरा ट्रैक्टर जिसको रोकना चाहा पर वह नहीं रुका और तेजी से वहां से चला गया l अवैध कटान वन विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है । कस्बा के मुख्य मार्ग पर धड़ल्ले से ट्रैक्टर ट्राली पर हरे पेड़ की लकड़ी ढोई जा रही है ।

लकडी कटान पर वन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है । जिसके चलते लकड़ी कटान माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जब कि समय-समय पर वन विभाग को जानकारी दी जा रही है की अवैध कटान चल रहा है फिर भी कोई भी उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है l

हरे भरे पेड़ों की जान निकाली जा रही है जब की शासन प्रशासन कई बार इस पर जानकारी दे चुके हैं की हरे वृक्ष नहीं कांटे जाएंगे l फिर भी नीचे के कर्मचारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। और हरे भरे पेड़ों की जान जा रही है ऐसे में कटान करने वाले माफियाओं की मनमानी चल रही है।

माफिया सांठगांठ करके कटान करा रहे हैं।तो मानव को कैसे ऑक्सीजन प्राप्त होगी l वन विभाग कर्मचारियों से कहना है की ऐसे कटान करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई की जाए l

*लक्ष्य पूर्ण कर निपुण भारत मिशन को सफल बनाएं डीएम*

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेजर एस0 डी0 सिंह विश्वविद्यालय ब्लॉक कमालगंज में जनपद स्तरीय ARP कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यशाला में सभी ARP को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आप सभी को जो दायित्व मिला है उसे पूरी लग्न ईमानदारी से कर अपने लक्ष्य को पूर्ण करें और निपुण भारत मिशन को सफल बनाए।

*महंत ने भूमाफियों के जमीन पर कब्जा किए जाने का डीएम को ज्ञापन सौंपा*

फर्रुखाबाद l महंत ओंकार सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी नवदिया कोतवाली फतेहगढ़ के रहने वाले हैं l

सोमवार को महंत ओंकार ने कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को अपनी जमीन पर माफिया द्वारा किया कब्जा कर लिए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है l उनका कहना है कि उनकी जमीन पर भूमाफिया विजय यादव पुत्र गिरीश चंद्र एब जुगनू निवासी रखा कोतवाली फतेहगढ़ ने कब्जा किया है l

इस संबंध में महेंद्र का कहना है कि जब हम अपनी जमीन पर अपना कब्जा मांगते हैं तो हमको मारपीट कर गाली देकर भगा देते हैं l इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी इत्यादि के द्वारा प्रपत्र दिए हैं मेरे प्रपत्र कोतवाली फतेहगढ़ में अभय व्यापार कार्य इत्यादि अपराध करने के लिए अपहरत करवा दिए हैं l

*भाकियू भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को 4 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन*

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भारत के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन किया l बाद में 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा है।

जिसमें कहा है कि ग्राम सभा कमालपुर थाना मोहम्मदाबाद तहसील फर्रुखाबाद में पीड़ित तुलाराम ने 17 मार्च 2020 को बाबूराम पुत्र जम्मू राम से आवासीय जमीन का बैनामा कराया था l परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर कमाने के लिए चला गया था l

इस बीच गांव के दबंग धनपाल पुत्र नाथूराम राहुल पुत्र धनपाल ने गुंडई के बल पर कब्जा कर लिया जबकि धनपाल और राहुल के पास जमीन के कोई साक्ष्य नहीं है प्रतीत तुलाराम का कहना है की जमीन को तत्काल दबंग से मुक्त कराया जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, ज्ञानेश कुमार, वेदपाल सिंह, तुलाराम, हरिश्चंद्र ,श्रीनिवास, ओमकार, श्यामबरन, राजेश कुमार , हरिलाल सिंह राजपूत मंडल सचिव सहित किसान यूनियन भारत के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य मेलें का किया निरीक्षण

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सर्वेश यादव ने राजेपुर सीएससी अमृतपुर सबलपुर पीएचसी का अचानक निरीक्षण किया सर्वाधिक समय अमृतपुर पीएससी पर दिया उनके साथ अमृतपुर चिकित्सा प्रभारी प्रमित राजपूत रहे ।

अपर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस चिकित्सालय का जल्द ही कायाकल्प कराया जाएगा जिसका कार्य शीघ्र शुरू होने वाला है।

इस समय डॉक्टर गौरव, बर्मा सबसे अच्छा कार्य कर रहे हैं आज उनके द्वारा 205 मरीज का परीक्षण किया गया जिसमें मलेरिया के 16 टाइफाइड 18 डायबिटीज 8 डेंगू 2 प दो खास अन्य खांसी जुकाम बुखार के मरीजों को दवाइयां वितरित की गई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा की सभी चिकित्सक व फार्मासिस्ट समय से उपस्थित होकर विधिवत जनता को सुविधा दे यदि कोई भी चिकित्सक इसमें लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मॉडल शॉप के निर्माण में लगाई जा रही घटिया ईट

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद सुधर नहीं हो रहा है l जनप्रतिनिधि व ग्राम प्रधानघटिया काम करवा रहे हैं जबकि सरकार का कहना है कि काम की गारंटी करने वाले अधिकारी चाहिए। लेकिन ग्राम प्रधान मॉडल शॉप दुकान में पीली ईट लगवा रह।मॉडल शॉप मनरेगा के तहत बन रही दुकान पर पीला ईद का प्रयोग किया जा रहा है।

शासनादेश के अनुसार जिन दुकानदारों के 500 तक राशन कार्ड है उन दुकानदारों को 7 लाख गवर्नमेंट दुकान निर्माण के लिए मनरेगा के तहत पैसा दे रही है और 500 से अधिक दुकानदारों के पास कार्ड है। तो उनको लगभग 12 लाख रुपए दुकान निर्माण के तहत धनराशि दी जाती है। जहां एक तरफ सरकार मॉडल शॉप दुकानों को लेकर सरकार सर्तता दिखाते नजर आ रही है।

सूत्रों से पता चला है कि रतनपुर पमारान की मॉडल शॉप दुकान ग्राम पंचायत अमैयापुर के समीप बन रही मंडल शॉप जिसको ग्रामीणों द्वारा पीला ईट प्रयोग करने से मना करने के बावजूद भी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम प्रधान सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है और पीला ईट का प्रयोग करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान के पति से मना किया लेकिन इसके बावजूद ईंट का प्रयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पीला हिट पर अगर पानी का छिड़काऊ हो जाता है तो वह ईट सेम ईट की तरह दिखाने लगती है।

हिंदी आज वैश्विक भाषा बन गई है, उसे व्यवहार में लाना

फर्रुखाबाद-अंतर्राष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती के तत्वधान में काव्य गोष्ठी रविवार को नगर के कादरी गेट स्थित भारती मिश्रा के आवास कर संपन्न हुई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश कहा ने कहा हिन्दी आज वैश्विक भाषा बन गई है हमें अपनी भाषा को व्यवहार की भाषा बनानी होगी और अंग्रेजी के शब्दों को छोड़कर हिन्दी के शब्दों को अपनाना होगा उन्होंने पक्तियां पढ़ी देखकर चन्द पत्तियां पीली आंख हो गई नीलीये कहा का अर्थ शास्त्र लाए हो हो गई सब धोतियां ढीली ।सागर चौहान ने कहा बोलो मेरे देश गीत मैं किस वैभव के गाऊं, डा0 पीडी शुक्ला ने हम जिनसे मुहब्बत करते हैं, वो मेरे चेहरे से नफरत करते हैं पंक्तियां पढ़कर एक तरफा प्रेम को रेखांकित किया।

प्रतीक शुक्ला ने तुम्हारी याद में गुजरी हुई हर शाम को जाऊं, अगर ओंठो से छू लो तो छलकता जाम हो जाऊं,तुम अपने दिल से मेरी भाषा मानकर देखो, मैं नटखट नंद मुरलीधर तेरा घनश्याम हो जाऊं।

भारती मिश्रा ने निज शक्ति को अपना मानों तुम, अपने को अपना मानों तुम,जब खुद से होती प्रीत तुम्हें तब मिल जाएगी जीत तुम्हें। शिवओम चौहान ने फिर आसुओं से खत्म कहानी जो, शुरू हुई थी कभी मुस्कुराने से ।

संजीव उर्फ देवा यादव ने आंख है बेचैन न जाने कब आओगे बीत गए दिन रैन न जाने कब आओगे।

स्मृति अग्निहोत्री ने आज उसको नई जिंदगी मिल जिला सुहागन हुई मांग भी भर गई गोद ले पालकी में बिठा तो दिया अब वहां सब उतरेंगे कैसे । राम मोहन शुक्ल, अनुपम मिश्र, उपकार मणि उपकार,अमित त्रिवेदी,पूनम पाठक, आकाश मिश्रा आदि ने काव्यपाठ कार्यक्रम का संचालन दिलीप कश्यप कलमकार ने किया ।

भारतीय महाविधालय के प्रोफेसर आलोक बिहारी लाल,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात अवस्थी एडवोकेट श्रीकांत अवस्थी, शिवओम पाठक,दर्शना शुक्ला, प्रखर दीक्षित आदि वरिष्ठ जन मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन भारती मिश्रा ने किया।

*दिवंगत सैनिक के गांव पहुंचकर दी भावपूर्ण शोक श्रद्धांजलि*

फर्रुखाबाद l जनपद के विकास खंड मोहम्मदाबाद के गांव बमिया के रहने वाले का बीते दिनों सिक्किम में 54,फील्ड बटालियन आर टी (वीर अहीर) हवलदार दिनेश यादव शहीद हो गए थे l उनके शांति पाठ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्रसिंह यादव ने पहुंच कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जिला प्रभारी फर्रुखाबाद मौलाना इरफान उल कादरी, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी,पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ,सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल यादव,लोकसभा प्रभारी डॉ0 नवल किशोर शाक्य, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अरविंद कश्यप आदि लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

*अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया शोक*

नवाबगंज फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम शहपुरा मजरा बसेली निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है कि पुत्र श्याम सिंह उर्फ़ गोलू पुत्र रमेश चंद्र 7 अक्टूबर समय रात्रि 9:15 पर चाय पी रहा था इस समय किसी व्यक्ति द्वारा फोन करने पर आदी चाय छोड़कर घर से चला गया था l घर पर सभी लोगों ने पूछा कहां जा रहे हो तो बताया अभी आ रहा हूं लेकिन जब पुत्र रात 10:11 बजे तक नहीं आया रात में काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला देर रात्रि लगभग 11:00 बजे के समय एक मोटर पर तीन अज्ञात बाइक सवार दरवाजे से निकले और कहां देखें साले अब क्या करेगा , उसे ठिकाने लगा दिया है ।

रात्रि काफी हो चुकी थी अंधेरा होने के कारण किसी को पहचान नहीं सका थक हारकर जिसकी गुमसुदी दर्ज कराने थाना नवाबगंज आए थे तभी जानकारी मिली है किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट रात में बघौना एवं महमदपुर कामराज के बीच में हो गया है जिसकी रात में ही मृत्यु हो चुकी है जिसका शब लोहिया हॉस्पिटल मरचरी में रखा हुआ है सिपाही द्वारा फोटो दिखाने पर पता चला वह उसका ही पुत्र है खबर सुनते ही बेहोश होकर गिर गया ।

साथ आए लोगों ने जैसे तैसे उसे संभाला जबकि परिजनों ने बताया कि श्याम सिंह की कोई किसी से बुराई भलाई नहीं थी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी भी 29 नवंबर को होनी तय थी उससे छोटा भाई आशीष कुमार एवं सनी कुमार एक बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है एक बहन अविवाहित है पिता ने अपने बच्चों को जब इस घटना की सूचना दी तब से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है पीड़ित परिजनों ने थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर तारीख के आधार पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।