/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *दिवंगत सैनिक के गांव पहुंचकर दी भावपूर्ण शोक श्रद्धांजलि* Farrukhabad1
*दिवंगत सैनिक के गांव पहुंचकर दी भावपूर्ण शोक श्रद्धांजलि*

फर्रुखाबाद l जनपद के विकास खंड मोहम्मदाबाद के गांव बमिया के रहने वाले का बीते दिनों सिक्किम में 54,फील्ड बटालियन आर टी (वीर अहीर) हवलदार दिनेश यादव शहीद हो गए थे l उनके शांति पाठ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ0 जितेंद्रसिंह यादव ने पहुंच कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l

इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम जिला प्रभारी फर्रुखाबाद मौलाना इरफान उल कादरी, पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी,पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव ,सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल यादव,लोकसभा प्रभारी डॉ0 नवल किशोर शाक्य, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अरविंद कश्यप आदि लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

*अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया शोक*

नवाबगंज फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम शहपुरा मजरा बसेली निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है कि पुत्र श्याम सिंह उर्फ़ गोलू पुत्र रमेश चंद्र 7 अक्टूबर समय रात्रि 9:15 पर चाय पी रहा था इस समय किसी व्यक्ति द्वारा फोन करने पर आदी चाय छोड़कर घर से चला गया था l घर पर सभी लोगों ने पूछा कहां जा रहे हो तो बताया अभी आ रहा हूं लेकिन जब पुत्र रात 10:11 बजे तक नहीं आया रात में काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला देर रात्रि लगभग 11:00 बजे के समय एक मोटर पर तीन अज्ञात बाइक सवार दरवाजे से निकले और कहां देखें साले अब क्या करेगा , उसे ठिकाने लगा दिया है ।

रात्रि काफी हो चुकी थी अंधेरा होने के कारण किसी को पहचान नहीं सका थक हारकर जिसकी गुमसुदी दर्ज कराने थाना नवाबगंज आए थे तभी जानकारी मिली है किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट रात में बघौना एवं महमदपुर कामराज के बीच में हो गया है जिसकी रात में ही मृत्यु हो चुकी है जिसका शब लोहिया हॉस्पिटल मरचरी में रखा हुआ है सिपाही द्वारा फोटो दिखाने पर पता चला वह उसका ही पुत्र है खबर सुनते ही बेहोश होकर गिर गया ।

साथ आए लोगों ने जैसे तैसे उसे संभाला जबकि परिजनों ने बताया कि श्याम सिंह की कोई किसी से बुराई भलाई नहीं थी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी भी 29 नवंबर को होनी तय थी उससे छोटा भाई आशीष कुमार एवं सनी कुमार एक बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है एक बहन अविवाहित है पिता ने अपने बच्चों को जब इस घटना की सूचना दी तब से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है पीड़ित परिजनों ने थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर तारीख के आधार पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

*ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*


फर्रुखाबाद- ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के समर्थन में सेल्फी प्वाइंट निकट बस अड्डा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान में लगभग 5000 से अधिक लोगों ने अपना समर्थन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए व्यक्त किया हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने वाले अधिकांश लोगों में फर्रुखाबाद के विकास ना हो पाने का दुख दिखाई दे रहा था उन लोगों का कहना था कि हमारे यहां के जनप्रतिनिधि और सभी पार्टियों में नेता बिल्कुल सोचते नहीं है कोई जिले के लिए कुछ भी नहीं करना चाहता है जिसके कारण से आज हमारा जिला लगातार पीछे चला जा रहा है। आज आवश्यकता है जनपद के विकास की ,आवश्यकता है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की। आवश्यकता है जनपद के औद्योगिक विकास की पर हमारे यहां के नेताओं को इतना टाइम और फुर्सत नहीं है कि वह जनपद के विकास के लिए कुछ करें।

फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनता की आवाज और जनपद का विकास न हो पाने की पीड़ा हर जनपद वासी में है, आखिर क्या कारण हैं कि जनपद में कोई भी डबल लेन या फोर लेन सड़क आज तक नही है, ना ही रेल की अच्छी सुविधा है ना ही कोई फैक्टरी जनपद में है,जनपद से युवा पलायन कर रहा है, जिला आज पिछड़ा नहीं वल्कि आदिवासी जिला जैसा लगता है।

आज के हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से फर्रुखाबाद विकासमंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लालाराम दुबे, हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विशाल दुबे, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला महामंत्री कोमल पांडे, सैनिक प्रकोष्ठ के रविकांत तिवारी, मनोज दीक्षित, राजा मिश्रा, मोहित खन्ना , मुईद अफरीदी अफरोज आ,लम खान ,सुरेश बाथम दादा ,अमरदीप सिंह यादव कमलेश यादव, वकील जॉनी गुप्ता, राजीव वर्मा ,आलोक मिश्रा भरे अर्पित अग्निहोत्री, दुर्गेश मिश्रा, मनीष कटियार, गौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*हनुमान के प्राचीन मंदिर के महंत का निधन, पांचाल घाट कल जाएगी शव यात्रा*

फर्रुखाबाद- नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत बालक दास का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से उनके अनुयानियों में शोक की लहर दौड़ गयी| बालक दास बचपन से ही हनुमान की सेवा किया करते थे।

बालक दास काफी लम्बे से समय से फतेहगढ़ के भोलेपुर हनुमान मन्दिर व नवाबगंज में रामताल मन्दिर के महंत थे। संकिसा में बिसारी देवी मंदिर के संरक्षक भी थे। भगवान खाटू श्याम के दर्शन के लिए गये थे जहाँ उनका आकस्मिक निधन हो गया। जिससे जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। मन्दिर में उनके भक्तो की भीड़ जमा हो गयी है। बाबा कल्याण दास नें बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे हनुमान मन्दिर भोलेपुर से उनकी शव यात्रा पांचाल घाट के लिए रवाना होगी।

समाधान दिवस में पीड़ित महिला ने डीएम को दिया शिकायती पत्र, जांच के आदेश

फर्रुखाबाद- तहसील क्षेत्र के गांव कुडरा निवासी सुशीला देवी पत्नी नरवीर ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से तहसील दिवस में पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे द्वारा गाटा संख्या 771 ने 20 और 627 में 8 डिसमिल जमीन खरीदी गई थी। जिस पर मेरा कब्जा है। टिन शेड भैंस आदि बंधी हुई है। अब गांव के ही दबंग व्यक्ति स्वदेश,सुखपाल राजीव आदि लोग आएं दिन गाली गलौज करते है।जगह छीनने व कब्जा करने का प्रयास करते है। जिससे विकलांग महिला कभी भयभीत हैं।

महिला ने पूर्व दिनों ग्राम समाज की जमीन पर खड़ी शीशम को भी काट लिया था जिसका जुर्माना और कार्यवाही भी हुई थी।तहसील दिवस पर दिया गया शिकायती पत्र को थाना प्रभारी मीनेश पचौरी ने गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की।

*शराब के लिए पैसे ना मिलने पर लगाई फांसी*

फर्रूखाबाद- राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी स्वतंत्रपाल सिंह (39) पुत्र नरेंद्र पाल सिंह शराब पीने का आदी था। शराब के लिए पैसे न मिलने पर वह परेशान था। स्वतंत्रपाल ने रात 12 बजे घर के बाहर जाकर नीम के पेड़ मे लटक कर फांसी लगा ली।

जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज ने मौके पर पहुंचकर शव उतरवाया। थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विक्की सिक्की राघव तीन पुत्र हैं। टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। पत्नी कमला का रो रो कर बुरा हाल है।

*स्नेहकल्पम पुस्तक का विमोचन आयुर्वेदाचार्यों ने किया, रस शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए बहु उपयोगी है किताब*

फर्रुखाबाद- मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल में चल रही दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ जॉली सक्सेना एवं रसशास्त्र विभाग के रीडर डॉ शिवओम दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘स्नेहकल्पम’’ का विमोचन विदेशी आयुर्वेदाचार्यों द्वारा किया गया। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले घृत एवं तैलो को बनाने एवं उनके प्रयोग विधि के अलावा उसके मानक एवं सम्बन्धित रोगों तथा उनकी उपचार विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

स्नेहकल्पम का विमोचन इटली के प्रोफेसर अमादियो बियांची, पर्थ आस्ट्रेलिया की प्रो. कैरीन गुन्थोर, प्रो. जीन पॉल, डॉ संजीव कुमार, डॉ शिशिर प्रसाद, डॉ मनोज मिश्रा, महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ जितेन्द्र सिंह यादव, निदेशक डॉ अनीता रंजन द्वारा किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डीन डॉ देबाशीश बिस्वाल, डॉ वीएस यादव, डॉ वीएम गुप्ता, डॉ अंकुर सक्सेना, डॉ अरुण कुमार पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्नेहकल्पम की लेखक डॉ जॉली सक्सेना एवं डॉ शिवओम दीक्षित ने महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ जितेन्द्र सिंह यादव, डायरेक्टर डॉ अनीता रंजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन से ही पुस्तक का प्रकाशन संभव हो सका है। लेखको ने विश्वास व्यक्त किया कि रस शास्त्र के बीएएमएस एवं एमडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी।

*निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आज से शुरू*

फर्रुखाबाद । एन ए के पी डिग्री कॉलेज सेवा केंद्र के सामने 8 9 व 10 अक्टूबर को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर एस एन साध ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है l इस शिविर में विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट के डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे । शिविर संयोजक डॉक्टर रजनी सरीन ने बताया कि इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक शिविर चलेगा । उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलिपर, बैसाखी आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने सभी जरूरतमंद व्यक्तियों से अपील की है कि वह शिविर में पहुंचकर निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएं lउन्होंने कहा कि मरीज अपने आधार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर आए ।

उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों की कान की मशीन भी निशुल्क दी जाएगी उसके लिए कान की जांच और आधार कार्ड साथ लेकर आए । उन्होंने कहा कि अगला कैंप 4 माह के बाद आयोजित होगा । इस मौके पर राकेश साध व चमकेश साध सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

कोऑपरेटिव बैंक के फर्रुखाबाद और कन्नौज जनपदों में 38288 बने नए सदस्य

फर्रुखाबाद l द फर्रुखाबाद जिला डिस्टिक कोऑपरेटिव जिला बैंक लिमिटेड के सदस्यता अभियान में कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपद में 38 288 नए सदस्य बनाए गए बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ने बताया कि दोनों जनपदों का 33040 सदस्य अभियान के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था l

इसके सापेक्ष इसके सापेक्ष फर्रुखाबाद में अपने लक्ष्य का 106:84% प्राप्त करते हुए 20 941 नए सदस्य बनाए और कल अंश पूंजी के रूप में 5842 98 00 अर्जित की है l जबकि कन्नौज जनपद में जबकि कन्नौज जनपद में कुल 17 347 से 10 बनाकर अंश पूंजी के रूप में 4291 571 00 अर्जित की गई है उन्होंने कहा कि इस प्रकार बैंक में कल 38288 की नई सदस्य जुड़े हैं l

उन्होंने कहा कि नए सदस्यों के शामिल करने से व्यवसाय के अपार संभावनाएं पैदा हुई है हरकमपुर खीमशेपुर और मोहम्मदाबाद में भी नए सदस्य बनाए गए हैं l

*एनसीसी कैडेट को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण*

फरुर्खाबाद । तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रमह्व के अन्तर्गत गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में 4 यू पी बटालियन एन सी सी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया े इस दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम,2003 ( कोटपा) के बारे में प्रशिक्षित किया गयो इसके साथ ही प्रतिभागियों को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का लोगो लगा बैग और पानी की बोतल वितरित की गई ।

इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अपने स्कूल को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित करने और स्कूल के आस पास तंबाकू न बिकने देने के साथ ही खुद भी तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई ।

डॉ माथुर ने कहा कि तंबाकू का सेवन मीठे जहर के समान है यह नशा करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे अंदर से खोखला कर देता है ह्ण इसलिए अभी भी समय है खुद को संभाल लो और तंबाकू को छोड़ दें इसी में खुद और परिवार की भलाई है ह्ण

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया कि हर वर्ष लगभग नौ लाख भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण जान गंवाते हैं जो क्षय रोग, एचआईवी/एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए इसको रोकने के लिए हम सभी को मिलकर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना होगा ।

तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि धूम्रपान हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक है े सभी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों पर लिखा होता है कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर होता है फिर भी लोग जानकर भी अनजान बने रहते हैे । सूरज ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कार्रवाई की जाती है। इसके तहत 200 रुपए से 10,000 रुपए तक जुमार्ना और 5 साल की कैद तक का प्रावधान है ।

सूरज ने बताया कि प्रमुख सचिव के पत्र के क्रम मे जिलाधिकारी संजय सिंह द्वारा समस्त शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त घोषित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए सभी विद्यालयों मे कम से कम एक एक्टिविटी जैसे चित्रकला, रंगोली , शपथ एवं सभी विद्यालयों के मुख्य द्वार पर तंबाकू निषेध क्षेत्र का साइनेज लगाया जाए एवं 100 गज के दायरे मे तम्बाकू को बेचना दंडनीय अपराध है का भी साइनेज लगाया जाए एवं स्कोर कार्ड भरकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।