/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *एनसीसी कैडेट को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण* Farrukhabad1
*एनसीसी कैडेट को तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण*

फरुर्खाबाद । तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रमह्व के अन्तर्गत गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में 4 यू पी बटालियन एन सी सी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया े इस दौरान सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम,2003 ( कोटपा) के बारे में प्रशिक्षित किया गयो इसके साथ ही प्रतिभागियों को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का लोगो लगा बैग और पानी की बोतल वितरित की गई ।

इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी माथुर ने सभी एनसीसी कैडेट्स को अपने स्कूल को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित करने और स्कूल के आस पास तंबाकू न बिकने देने के साथ ही खुद भी तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई ।

डॉ माथुर ने कहा कि तंबाकू का सेवन मीठे जहर के समान है यह नशा करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे अंदर से खोखला कर देता है ह्ण इसलिए अभी भी समय है खुद को संभाल लो और तंबाकू को छोड़ दें इसी में खुद और परिवार की भलाई है ह्ण

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया कि हर वर्ष लगभग नौ लाख भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण जान गंवाते हैं जो क्षय रोग, एचआईवी/एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए इसको रोकने के लिए हम सभी को मिलकर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना होगा ।

तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि धूम्रपान हमारे शरीर के लिए बहुत ही घातक है े सभी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों पर लिखा होता है कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर होता है फिर भी लोग जानकर भी अनजान बने रहते हैे । सूरज ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कार्रवाई की जाती है। इसके तहत 200 रुपए से 10,000 रुपए तक जुमार्ना और 5 साल की कैद तक का प्रावधान है ।

सूरज ने बताया कि प्रमुख सचिव के पत्र के क्रम मे जिलाधिकारी संजय सिंह द्वारा समस्त शिक्षण संस्थान को तंबाकू मुक्त घोषित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए सभी विद्यालयों मे कम से कम एक एक्टिविटी जैसे चित्रकला, रंगोली , शपथ एवं सभी विद्यालयों के मुख्य द्वार पर तंबाकू निषेध क्षेत्र का साइनेज लगाया जाए एवं 100 गज के दायरे मे तम्बाकू को बेचना दंडनीय अपराध है का भी साइनेज लगाया जाए एवं स्कोर कार्ड भरकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।

एक सप्ताह में बिजली के पोल ठीक ना होने पर किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। बाढ़ से टूटी सड़के के साथ ही साथ गांव के बिजली के पोल तक टूटे पड़े हुए हैं l भारतीय किसान यूनियन टिकैत मंडल प्रवक्ता कानपुर रामबरन राजपूत ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर बिजली पोल सही नहीं किए गए तो जिले पर बड़ा आंदोलन होगा जिसको लेकर उन्होंने खुली चुनौती दी है।

आपको बताते चलें कि बीते दो माह पूर्व बाड़ का पानी गांव में भरा हुआ था वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छिड़काव भी नहीं कराया गया जिससे गांव में एक दर्जन लोग बुखार से पीड़ित है वहीं गांव में खाज खुजली बुखार ग्रामीण बीमार पड़े हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है।

राजेपुर विकासखंड के गांव तीस राम की मढैया में पानी भरा हुआ था जिससे गांव के जाने वाले संपर्क मार्ग टूट गए वहीं रास्ते में कई जगह पुलिया ध्वस्त हो गई जिससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कत आ रही है।

वहीं गांव में लगभग एक दर्जन बिजली पोल भी लगे हैं जिसमें दो पोल ध्वस्त हो चुके हैं जिससे दो माह से गांव की बिजली बंद पड़ी है लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक बिजली सही नहीं कराई है वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संपर्क मार्ग सड़के भी सही नहीं की गई हैं गांव की जनसंख्या लगभग 500 बताई गई है जिसमें 125 पुरुष 115 महिलाएं गांव में रहते हैं वहीं ग्रामीण दिनेश पुत्र शिव सहाय रामानंद पुत्र लव कुश राघवेंद्र पुत्र रामशरण सुरेश पुत्र शीशराम ने बताया कि एक महापूर्व बिजली की शिकायत भी की थी लेकिन अभी तक बिजली के पोल गांव में नहीं लगाए गए और ना ही बिजली सही की गई इस द्वारा भारतीय किसान यूनियन टिकैत मंडल प्रवक्ता कानपुर रामबरन ने बताया कि गांव में मौके पर पहुंचे चाचूपुर सलेमपुर डांडीपुर भरेपुर दहेलिया खंडोली तीस राम की मड़ैया के संपर्क मार्ग सड़के टूटी हैं जो की ग्रामीणों को निकालने में दिक्कत आ रही है अगर जल्द सड़के सही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा l

इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया है कि कुछ महिलाओं को प्रसब डिलीवरी भी होना था जो कि लगभग गांव की 15 महिलाएं अपने माईके चली गई जो कि गांव में बिजली न आने से वह सड़के टूटने से महिलाएं अपने मायके जा चुकी हैं वहीं पशुओं के लिए चारे की दिक्कत हो रही है जिसमें गांव में लगभग 500 पशु है जो की सड़क टूटने से ग्रामीण भूसा तक नहीं ला पा रहे हैं l

*वाहन की टक्कर लगने से भैंस मरी*

अमृतपुर फर्रुखाबाद lअज्ञात वाहन की टक्कर से भैंसों की मौत-तहसील क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर कायस्थ निवासी मित्रपाल पुत्र कैलाश की भैंसे बुधवार को कटरी मे चरने गईं थीं। जो रास्ता भटक जाने से खो गईं थी।

मित्रपाल भैंसों को ढूंढते हुए आज सुबह ग्राम कुतुलुपुर पहुंचे। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि रात मे तीन भैंसों का दौलतपुर के सामने फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है। जिसमे तीनों भैंसों की मौत हो गई है।

मित्रपाल ने मौके पर जाकर देखा तीनो भैंसें उसी की थी। तीन भैंसों की मौत से मित्रपाल पूरी तरह से टूट गया। सूचना पर राजेपुर थाने की इला सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

डीएम ने वादों के निस्तारण में तेजी लाने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद l राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुईं। जिलाधिकारी ने वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

03 व 05 साल पुराने वादों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सभी मजिस्ट्रेट को निरन्तर कोर्ट में बैठने के निर्देश दिए। जीएसटी, स्टाम्प, परिवहन, आबकारी को वसूली में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। समस्त नगर निकायों में वसूली हेतु एक डाटा तैयार करने के निर्देश दिए।

नगर निकायों में अभियान चलाकर की जाए वसूली। सचिव मण्डी कायमगंज अनुपस्थित, जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में डी एफ ओ, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी अमृतपुर, समस्त तहसीलदार, सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

*मौसम का मिजाज बदलते ही बुखार के मरीजों में हो रहा इजाफा*

अमृतपुर/ फर्रुखाबाद l अस्पतालों मे बुखार के मरीजों की बढ़ रही भीड़- मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि रोग अपने पैर पसारना शुरू कर देते हैं। इस समय अस्पतालों मे बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।

सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों मे मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। मरीजों मे सर्वाधिक संख्या बुखार से पीड़ित मरीजों की है।

सरकारी अस्पतालों की टेस्टिंग मे वायरल के साथ साथ मलेरिया के मरीजों की भी संख्या अच्छी खासी मिल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर के चिकित्सक डा.रजत कटियार ने बताया इस समय अस्पताल आने वाले मरीजों मे बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है।

वायरल बुखार के साथ साथ मलेरिया भी जांच रिपोर्ट मे पॉजिटिव मिल रहा है। स्थानीय चिकित्सक डा. पी डी शुक्ला का कहना है इस समय बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है।

वायरल फीवर के साथ साथ मलेरिया के लक्षण भी मरीजों मे देखने को मिल रहे हैं। बुखार आने पर मरीजों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। घरेलू उपचार के इंतजार मे न रहकर। बुखार के मरीजों मे सिरदर्द, जी मिचलाना,उल्टी,पेटदर्द, रक्ताल्पता के लक्षण होने पर योग्य चिकित्सक की सलाह लें। एक स्वस्थ मनुष्य के अंदर 150 हजार से 450 हजार माइक्रोलीट प्लेटलेट्स काउंट होता है।

राजस्व टीम ने गलत रिपोर्ट देकर विपक्षियों का जमीन पर करा दिया कब्जा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।तहसील क्षेत्र के गांव कुडरा निवासी सुदेश कुमार पुत्र जदुन्नाथ ने एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह से लिखित शिकायत की जिसमें कानूनगो व लेखपाल विपक्षियों से मिलकर गलत आख्या लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे थे ।

सुदेश कुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि उनके पिता के पुश्तैनी नंबर 768 में 20 डिसमिल जगह पर उनकी पहले से भरी निहास पर कब्जा करवा दिया । जबकि उन्होंने बताया है कि 771 नंबर सीताराम का है उन्होंने 20 डिसमिल जगह सुशीला पत्नी नरवीर को बिक्री की थी ।

उनको कई सालों से विक्रेता कब्जा भी नहीं दे रहा था राजस्व टीम से साथ गांठ कर पीड़ित सुदेश के पिता के पुश्तैनी नंबर 768 में 20 डिसमिल जगह नाप कर कब्जा करवा दिया गया वह अपने पिता का इलाज दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में कर रहे थे ।

राजस्व टीम व पुलिस ने इसकी सूचना भी पीड़ित को नहीं दी वहीं पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि 771 व 768 के बीच से चक मार्ग भी निकल रहा है उसको भी कब्जा करवा दिया ।

जिसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस से लेकर डीएम व एसपी से भी कई बार की उनको लगातार गलत आख्या देकर गुमराह करते रहे थे राजस्व अधिकारी ।

जिसमें पीड़ित ने दिन बुधवार को अमृतपुर तहसील में पहुंचकर उप जिला अधिकारी से लिखित शिकायत की जिसमें अमृतपुर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह का पर चढ़ गया और उन्होंने नई टीम गठित करते हुए निष्पक्ष जांच कर न्याय देने की बात कही है ।

तहसीलदार अमृतपुर को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही जांच में ना की जाए तहसील से लेकर जनपद स्तर तक कई शिकायते इस मामले में हो चुकी हैं । जिसको ध्यान में रखते हुए उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह ने कानूनगो जयवीर व दो लेखपालों को मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं ।

अमृतपुर तहसील में तैनात कानूनगो जयवीर की क्षेत्र की जनता काफी तारीफ करती है कि वहां निष्पक्ष जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट देते हैं । अब देखने की बात यहां सामने आएगी की पूर्व में पैमाइश कर कब्जा करवा चुकी राजस्व टीम गलत है या वर्तमान में जांच करने के लिए गठित की गई टीम ।

उपजिला अधिकारी व तहसीलदार अमृतपुर ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है । राजस्व टीम में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है ।

ग्राम रोजगार सेवकों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l जनपद के ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन किया l बाद में 8 सूत्री मांग का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सोप जिसमें कहा है की वर्तमान समय में मानदेय 77 88 रुपए प्रति माह मिल रहा है।

जबकि 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ऐप के उन के खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता है l

मानव संसाधन नीति के संबंध में 31 में 2022 को पत्र संख्या 1087 के तहत विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है एक ग्राम रोजगार सेवकों पर कार्रवाई न हो जिस सम्बंध में आयुक्त द्वारा पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।

जिसके तहत कार्य जोड़ने के संबंध में 18 नवंबर 2021 को व उसके बाद विभाग द्वारा कई बार पत्र प्रशासन को भेजे गए जिसके अंतर्गत केवल चार कार्य जोड़ने थे परंतु सिर्फ प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास की जिओ टेग के कार्य ही जोड़े गए हैं अन्य कार्यो को भी जॉब चार्ट में जोड़कर ही मानदेय दिया जाए।

राज्य कर्मचारी का दर्जा ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए। इस मौके पर रामकिशोर, आरती देवी, ममता पांडे, आलोक कुमार, विजय प्रताप सिंह, आशीष कुमार, रामकृपाल, रामनारायण सहित ग्राम रोजगार सेवक कार्यकर्ता मौजूद रहे l

ग्राम अमेठी के पूर्व प्रधान सरकारी काम मे डाल रहे बांधा

फर्रुखाबाद l जिले के थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत अमेठी जदीद के निवासी हैं लेकिन ग्राम पंचायत में जल आपूर्ति बाधित है l

ग्रामवासियों की उन्होंने अनुनय विनय पर ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से संपर्क करवाकर अधिकारियों के सहयोग से आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके लिए उन स्थानों पर समरसेबल लगाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है।

जिसमें पूर्व प्रधान मुफीर व रामपाल व उनके गुर्गों द्वारा विकास कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है जबकि पूर्व प्रधान रामपाल द्वारा स्वयं पंचायत घर पर अवैध रूप से कब्जा किया है वर्तमान प्रधान महिला है उसके कोई भाई नहीं है मात्र दो बहिने हैं ।

जिस कारण ग्राम प्रधान पर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध वसूली न करपाने के कारण झूठे आरोप लगा रहे हैं और जबकि गांव वासी प्रधान पूर्व प्रधान के विरुद्ध आवाज उठाएगा उसको झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा देंगे। इस मौके पर श्याम लता प्रधान अमेठी जदीद, राजबेटी, मीरा देवी, मीना देवी ,श्रीदेवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे l

*ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता एवं जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राएं*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता एवं जागरूकता के अंतर्गत निबंध एवं कला प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तर पर श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज नवाबगंज चयनित किया गया था जिस पर नवाबगंज ब्लॉक के सभी विद्यालयों के शासकीय शासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त नवाबगंज ब्लॉक के सभी छात्र-छात्राओं के ब्लॉक स्तर पर श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया।

केंद्र पर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने निबंध एवं कला प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में आस्तिक कुमार पुत्र लख्मीचंद राष्ट्रीय विद्या मंदिर खलवारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कीर्ति पुत्री जितेंद्र सिंह श्री महिपाल शास्त्री इंटर कॉलेज बवना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मोहिनी पुत्री अरविंद कुमार आरएस पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज में तृतीय स्थान प्राप्त किया कला प्रतियोगिता में सुहानी पुत्री पंकज भारद्वाज श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज नवाबगंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया बीनू पुत्र श्री देव सिंह राजाराम इंटर कॉलेज अचरा खलवारा एवं माधुरी शर्मा पुत्री मुकेश कुमार शर्मा आरएस पब्लिक बालिका इंटर कालेज नवाबगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तर पर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

आईजी ने धाना प्रभारी सहित 12 इंस्पेक्टरों का गैर जनपदों में किया तबादला

फर्रुखाबाद। कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने जिले 12 इंस्पेक्टरो का तबादला गैर जनपदों में किया है। इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल का जनपद औरैया, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार कन्नौज, इंस्पेक्टर संत्य प्रकाश औरैया, इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज इटावा, इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह कन्नौज, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद कानपुर देहात, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार औरैया, इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार कन्नौज, इंस्पेक्टर अशोक कुमार कानपुर देहात, इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव इटावा, इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह इटावा, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह कन्नौज के लिए तबादला किया है।