/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz ग्राम रोजगार सेवकों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन Farrukhabad1
ग्राम रोजगार सेवकों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l जनपद के ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन किया l बाद में 8 सूत्री मांग का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सोप जिसमें कहा है की वर्तमान समय में मानदेय 77 88 रुपए प्रति माह मिल रहा है।

जबकि 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ऐप के उन के खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता है l

मानव संसाधन नीति के संबंध में 31 में 2022 को पत्र संख्या 1087 के तहत विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है एक ग्राम रोजगार सेवकों पर कार्रवाई न हो जिस सम्बंध में आयुक्त द्वारा पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।

जिसके तहत कार्य जोड़ने के संबंध में 18 नवंबर 2021 को व उसके बाद विभाग द्वारा कई बार पत्र प्रशासन को भेजे गए जिसके अंतर्गत केवल चार कार्य जोड़ने थे परंतु सिर्फ प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास की जिओ टेग के कार्य ही जोड़े गए हैं अन्य कार्यो को भी जॉब चार्ट में जोड़कर ही मानदेय दिया जाए।

राज्य कर्मचारी का दर्जा ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए। इस मौके पर रामकिशोर, आरती देवी, ममता पांडे, आलोक कुमार, विजय प्रताप सिंह, आशीष कुमार, रामकृपाल, रामनारायण सहित ग्राम रोजगार सेवक कार्यकर्ता मौजूद रहे l

ग्राम अमेठी के पूर्व प्रधान सरकारी काम मे डाल रहे बांधा

फर्रुखाबाद l जिले के थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत अमेठी जदीद के निवासी हैं लेकिन ग्राम पंचायत में जल आपूर्ति बाधित है l

ग्रामवासियों की उन्होंने अनुनय विनय पर ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से संपर्क करवाकर अधिकारियों के सहयोग से आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके लिए उन स्थानों पर समरसेबल लगाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है।

जिसमें पूर्व प्रधान मुफीर व रामपाल व उनके गुर्गों द्वारा विकास कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है जबकि पूर्व प्रधान रामपाल द्वारा स्वयं पंचायत घर पर अवैध रूप से कब्जा किया है वर्तमान प्रधान महिला है उसके कोई भाई नहीं है मात्र दो बहिने हैं ।

जिस कारण ग्राम प्रधान पर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध वसूली न करपाने के कारण झूठे आरोप लगा रहे हैं और जबकि गांव वासी प्रधान पूर्व प्रधान के विरुद्ध आवाज उठाएगा उसको झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा देंगे। इस मौके पर श्याम लता प्रधान अमेठी जदीद, राजबेटी, मीरा देवी, मीना देवी ,श्रीदेवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे l

*ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता एवं जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राएं*

नवाबगंज फर्रुखाबाद l ब्लॉक स्तरीय स्वच्छता एवं जागरूकता के अंतर्गत निबंध एवं कला प्रतियोगिता का ब्लॉक स्तर पर श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज नवाबगंज चयनित किया गया था जिस पर नवाबगंज ब्लॉक के सभी विद्यालयों के शासकीय शासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन मान्यता प्राप्त नवाबगंज ब्लॉक के सभी छात्र-छात्राओं के ब्लॉक स्तर पर श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया।

केंद्र पर सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने निबंध एवं कला प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में आस्तिक कुमार पुत्र लख्मीचंद राष्ट्रीय विद्या मंदिर खलवारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कीर्ति पुत्री जितेंद्र सिंह श्री महिपाल शास्त्री इंटर कॉलेज बवना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मोहिनी पुत्री अरविंद कुमार आरएस पब्लिक बालिका इंटर कॉलेज नवाबगंज में तृतीय स्थान प्राप्त किया कला प्रतियोगिता में सुहानी पुत्री पंकज भारद्वाज श्री राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज नवाबगंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया बीनू पुत्र श्री देव सिंह राजाराम इंटर कॉलेज अचरा खलवारा एवं माधुरी शर्मा पुत्री मुकेश कुमार शर्मा आरएस पब्लिक बालिका इंटर कालेज नवाबगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक स्तर पर अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।

आईजी ने धाना प्रभारी सहित 12 इंस्पेक्टरों का गैर जनपदों में किया तबादला

फर्रुखाबाद। कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने जिले 12 इंस्पेक्टरो का तबादला गैर जनपदों में किया है। इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल का जनपद औरैया, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार कन्नौज, इंस्पेक्टर संत्य प्रकाश औरैया, इंस्पेक्टर दिवाकर प्रसाद सरोज इटावा, इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह कन्नौज, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद कानपुर देहात, इंस्पेक्टर कमलेश कुमार औरैया, इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद गंगवार कन्नौज, इंस्पेक्टर अशोक कुमार कानपुर देहात, इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव इटावा, इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह इटावा, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह कन्नौज के लिए तबादला किया है।

किसान का सब पेड़ से लटकता मिला,मजदूर का सब खेत में मिला

फर्रुखाबाद l केला फसल की रखवाली कर रहे किसान का सब फांसी पर लटकते मिला और संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का सब मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है l

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के लालबाग और अताईपुर जदीद मैं हुई दो अलग-अलग घटनाएं l

मजदूर की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l शनिवार से रूपेंद्र के गायब होने पर परिजनों ने खोजबीन करने के बाद जब उस का कंही पता नहीं चल सका था l सुबह परिजनों को शव पड़े होने की सूचना मिली तो परिजन मौके पर पहुच गए l मृतक रूपेंद्र का शव गांव के बहार खेत मे जमीन पर पड़ा हुआ था उसके गले में फांसी का फंदा लगा था l घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुच गए l

अमरूद के बाग में वृद्ध का सब फांसी के फंदे पर लटकता मिला

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है l

मऊ रसीदाबाद के रहने वाले सत्यप्रकाश केला फसल की रखबाली कर रहे थे l सुबह सत्यप्रकाश का शव अमरूद के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला है l परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल में जुट गई है l मृतक के भाई सुभाष ने रंजिशन हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है l मृतक के भाई का कहना है टिंकू से विवाद चल रहा था उसी ने हत्या कर शव को लटका दिया है l

100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 14 मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 अक्टूबर 2023 को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं को पुष्प गाला, शाल, आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया l

अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं में 1:- श्रीमती कस्तूरी देवी 2: श्रीमती शकुन्तला देवी 3 रामखिलावन सिंह 4 सुरेश 5- वटेश्वर 6 श्रीमती हफीजन 7: श्रीमती माया देवी 8:- श्रीमती रामलली 9:-श्रीमती तकदीर वेगम 10 नेकराम 11:- श्रीमती रामवती 12: श्रीमती मुन्नी देवी 13: श्रीमती रामकली 14- टीकाराम को सम्मानित किया गया l

सेक्स रैकेट चलाने वाले रेस्टोरेंट को प्रशासन ने कराया सील

फर्रुखाबाद l सेक्स रैकेट चलाने को लेकर चर्चित रेस्टोरेंट पर कार्यवाई हुई l चर्चित रेस्टोरेंट शिकागो पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में छापेमारी के बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है l सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र व सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने शिकागो पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट की बिल्डिंग को सील किया l

भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ला सिविल लाइन स्थित रेस्टोरेंट की बिल्डिंग को बंद कराकर सील किया गया l वेश्यावृत्ति के प्रति उत्प्रेरित करने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l आरोपित प्रदीप कुमार अग्निहोत्री व प्रमोद कुमार अग्निहोत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लड़के लड़कियों को रूम उपलब्ध कराकर कमाई करते थे l मौके से फरार हुए दो आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है l

100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 14 मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 अक्टूबर 2023 को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं को पुष्प गाला, शाल, आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया l

अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं में 1:- श्रीमती कस्तूरी देवी 2: श्रीमती शकुन्तला देवी 3 रामखिलावन सिंह 4 सुरेश 5- वटेश्वर 6 श्रीमती हफीजन 7: श्रीमती माया देवी 8:- श्रीमती रामलली 9:-श्रीमती तकदीर वेगम 10 नेकराम 11:- श्रीमती रामवती 12: श्रीमती मुन्नी देवी 13: श्रीमती रामकली 14- टीकाराम को सम्मानित किया गया l

डीएम एडीएम नगर मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट में चलाया सफाई अभियान

फर्रुखाबाद l “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों ने '01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कर' कलेक्ट्रेट में साफ सफाई की ।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास बेहतर साफ-सफाई रखने के लिए 'एक तारीख 01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कर' इस अभियान को सफल बनाये, जिससे आपके आस-पास सफाई तो रहेगी, और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी बच सकेंगे।

इसी के साथ ही मलिन बस्ती एवं आस-पास के मोहल्ले की गलियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। इस अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों व आस पास के लोगों तथा विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सहयोग कर अभियान को सफल बनाया गया।

*तहसील परिसर में एसडीएम व तहसीलदार ने लगाई झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश*

अमृतपुर फर्रूखाबाद l सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विशेष सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम रविन्द्र सिंह व तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने तहसील परिसर मे झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखबाडा के तहत लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया।

उनके साथ तहसील कर्मचारियों ने भी तहसील परिसर मे झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता द्वारा ग्राम प्रधानों सचिवों के साथ बैठक कर गांवों मे विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे।

बैठक मे गांवों मे जलभराव कूड़े कचरे आदि को पूरी तरह साफ करने के निर्देश दिए गए थे। परंतु गांवों मे स्वच्छता पखवाड़ा के नाम पर महज खाना पूर्ति की गई। अभी भी गांवों की सड़कों पर जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे दिखाई पड़ रहे हैं।