भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन
पटना: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 14 से 29 सितंबर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया l मुख्य समारोह आज संपन्न हुआ l
इस अवसर पर पखवाड़े के दौरान संपन्न टिप्पण व आलेखन,निबंध, विचार, कंप्यूटर, राजभाषा व प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय व सातवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमल नयन श्रीवास्तव की l
वरिष्ठ कवयित्री डॉ आरती कुमारी, प्रीति सुमन, कल्पना आनंद, डॉ प्रणव पराग, कमलनयन श्रीवास्तव,रंजीत डुग्गू, मधुरेश नारायण एव कुन्दन आनंद ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l
कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी वंदना व दीप प्रज्जवलन से हुआ l समारोह की अध्यक्षता व संपूर्ण पखवाड़ा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश क्षेत्रीय आयुक्त व प्रभारी अधिकारी की श्री एम ० एस ० आर्य ने की l
उन्होंने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला l विजेता प्रतिभागियों में सर्वश्री रवि रंजन, प्रशांत कुमार, हृदय नारायण, इशू कुमारी, सुनैना कुमारी सहित कई शामिल है l संपूर्ण आयोजन में संगठन के 80 प्रतिशत कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही l
वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी श्री यदुवंश नारायण तथा रजनीश कुमार वर्मा का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा | मंच का संचालन अर्पिता स्वाति तथा धन्यवाद ज्ञापन एम ० एस ० आर्य ने किया l











Oct 01 2023, 12:10
पटना: धरती पर डॉक्टर को दूसरा भगवान का दर्जा दिया गया है क्यों कि कई जटिल रोगों की वज़ह से लोगों का जीवन जीना मुश्किल हो जाता है और डॉक्टर ही है, जो उन लोगों का ईलाज कर नया जीवन देने का काम करते हैं
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.1k