/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार ,लक्जरी वाहनों के फाइनेंस में करता था फर्जीवाड़ा* lucknow
*करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार ,लक्जरी वाहनों के फाइनेंस में करता था फर्जीवाड़ा*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ को लक्जरी वाहनों के फाइनेन्स में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना शुभम मिश्र को पालिटेक्निक चौराहा से गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से सात लक्जरी चार पहिया वाहन बरामद भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुमैयानगर देवा रोड थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी का रहने वाला है।

एसटीएफ को चार पहिया वाहनों की खरीदारी व फाइनेन्स में हेराफेरी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हरीश सिंह चौहान, मुख्य आरक्षी विनोद यादव, मुख्य आरक्षी पवन सिंह बिसेन, मुख्य आरक्षी आलोक रंजन, आरक्षी चालक रईस अहमद की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।

इस क्रम में गुरुवार को द्वारा मुखबिर ज्ञात हुआ कि शुभम मिश्रा किसी गाड़ी के फर्जी कागजात बनाने के लिए आ रहा है । यदि शीघ्रता किया जाय जो उसे पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम पालिटेक्निक चौराहा से काले रंग की फार्चूनर मे बैठे शुभम मिश्रा को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। विस्तृत पूछताछ पर अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से चार पहिया वाहनों के फाइनेंस में अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर फर्जीवाड़े का कार्य करता है। सबसे पहले अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर विभिन्न जनपदों से चार पहिया वाहन फाइनेंस कराकर खरीदता है।

कुछ किश्ते जमा करने के उपरान्त किश्तें देना बन्द कर देता है। जब लोन की देय राशि ज्यादा हो जाती है तो गाड़ी के स्वामी का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर बैंक लोन को एनपीए घोषित कराकर उनका सेटलमेंट कराकर अपने या अपने रिश्तेदारों के नाम ट्रान्सफर करा लेता है। कुछ गाड़ियों की बैंक की फर्जी एनओसी बनाकर आरटीओ आफिस के दलालों के माध्यम से उन्हें अपने या अपने रिश्तेदारों के नाम ट्रान्सफर करा लेता है। जिसे ट्रांसपोर्ट कंपनियों में लगा देता है। इस तरह के फजीर्वाड़े को अंजाम देने के लिए अपना व अपने गैंग के सदस्यों का फर्जी आधार कार्ड व पैनकार्ड आदि भी बनवा रखा है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना विभूतिखण्ड में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

*बाइक पर शव लेकर जाने के मामले में अस्पताल सील, वीडियो वायरल होने पर जागा स्वास्थ्य महकमा*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई । मृत्यु के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने शव परिजनों की बाइक पर रख दिया। परिजन शव को मोटरसाइकिल से लेकर घर पहुंचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। शासन द्वारा संज्ञान लेने पर सीएमओ की टीम ने मामले की जांच की। जिसमें परिजनों के आरोप सही मिले। नतीजतन अस्पताल सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

मैनपुरी निवासी युवती की तबीयत बिगड़ गई। परिजन युवती को लेकर करहल रोड स्थित राधास्वामी हास्पिटल लेकर पहुंचे। यहाँ इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई। अस्पताल कर्मचारियों ने युवती का शव परिजन की बाइक पर रख दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ।सीएमओ ने नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार को जांच के आदेश दिए। जांच टीम को मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो की सच्चाई जानी। इसके बाद नोडल अधिकारी ने हॉस्पिटल सील करा दिया।

हास्पिटल प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया। हास्पिटल में मरीज भर्ती मिले। जिन्हें घिरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिफ्ट कर दिया। साथ ही हास्पिटल का लाइसेंस निलम्बित करते हुए प्रकरण की विस्तृत जाँच एसीएमओ की अध्यक्षता दो सदस्यीय समिति गठित कर दी गयी है। प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी से एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट मांगी गयी है। उक्त हास्पिटल का पंजीकरण भी रदद कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी दशा में ऐसी घटनाएँ बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

डिप्टी सीएम ने पीएमजीएसवाई के तहत 70.42 करोड़ की लागत की 19 सड़कों का किया लोकार्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एटा जनपद के व्यस्ततम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट एटा में पीएमजीएसवाई के तहत 70.42 करोड़ की लागत की 19 सड़कों का लोकार्पण किया।उप मुख्यमंत्री ने पोषण माह के अन्तर्गत पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, दो शिशुओं को अन्नप्राशन्न कराया।उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पांच लाभार्थियों को आवास की चाभी वितरित की । निर्देश दिए कि हेल्थ एटीएम की सुविधा जनजन तक पहुंचाने हेतु प्लान तैयार कर कैम्प का आयोजन कराएं।

 बिजली विभाग की समीक्षा में कहा कि जरूरत के हिसाब ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाए। निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली दी जाय। कहा कि निराश्रित गौवंश सड़कों पर नजर न आयें। इस पर अधिकारी पैनी नजर रखें। गोचर की भूमि, चकमार्गो, तालाबों आदि पर अवैध कब्जे हटवायें जांय।जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया जाय।

कहा कि सभी कार्य निर्धारित मानक व मापदण्डो के अनुरूप ही होने चाहिए। कहा कि जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाय और यथाउचित महत्वपूर्ण मसलों व अनिवार्य आवश्यकता के मामलों व जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाले निर्णयों आदि को इस ग्रुप पर शेयर किया जाए। राशन वितरण की समीक्षा में कहा कि अधिकारी कुछ गोदामों को चेक कराएँ तथा बस्तियों में जाकर वितरण की जांच कराऐं।दीपावली तक सड़के गड्ढा मुक्त करायी जजांये।

*माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला दिल्ली से गिरफ्तार*

लखनऊ । माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को एसटीएफ की बरेली यूनिट से बुधवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद सद्दाम लगातार जांच एजेंसियों को चकमा दे रहा था। पुख्ता सूचना पर उसे 27/28 सितंबर की रात दो बजे मालवीय नगर के डीडीए के फ्लैट से दबोच लिया गया। उसके पास दो मोबाइल और एक हुंडई वरना कार बरामद की गयी है।

एसटीएफ के मुताबिक प्रयागराज के पूरामुफ्ती निवासी सद्दाम के खिलाफ प्रयागराज में चार, जबकि बरेली में दो मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, कर्नाटक और मुंबई में ठिकाने बदलकर पनाह ले रहा था।

दिल्ली के डीडीए के फ्लैट में वह अपनी प्रेमिका अनम से मिलने आया था। उसने बताया कि अशरफ के बरेली जेल जाने के बाद वह भी थाना बारादरी स्थित खुशबू इंक्लेव में रहने लगा। मैं जेलकर्मियों की मदद से अशरफ को खाने-पीने एवं अन्य वस्तुएं पहुंचाता था। इस दौरान अशरफ के साथ मिलकर जमीनों का कारोबार भी कर रहा था। अशरफ के दोस्त और परिचित जो पैसा देते थे, वह मेरे पास रहता था।

बरेली में लल्ला गद्दी, नाजिश, सैयद साहब, फुरकान आदि के साथ मिलकर अशरफ विवादित जमीनों में हस्तक्षेप करता था। इससे उनको करोड़ों रुपये की आमदनी होती थी। एसटीएफ ने सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

*अवसरवादी हैं राहुल जी, सद्बुद्धि दें श्री राम : एके शर्मा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भगवान राम हम सबके आराध्य हैं। हमारी सनातन संस्कृति के प्रतीक हैं। सभी को उनके चरणों का आशीर्वाद लेना चाहिए।

लेकिन अवसरवादी लोग चुनाव देखकर ही अपनी मंशा जाहिर करते हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए आस्था दिखाने का नाटक करते है। सनातन धर्म के प्रति दिखावा करने के लिए तथा जनता को गुमराह करने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं।

एके. शर्मा ने राहुल गांधी के अयोध्या जाने को लेकर कहा कि मैं ऐसे लोगों को शुभकामनाए देता हूं कि भगवान राम उन्हें अपने चरणों में आश्रय दें और उनके जीवन को भी खुशहाल बनाएं।

ऐसे लोग जितना भी सनातन धर्म एवं संस्कृति के नजदीक आएंगे, उतना ज्यादा ही उन्हें इसकी समझ आएगी। मैं भगवान राम से भी प्रार्थना करता हूं कि ऐसे लोगों को शीघ्र ही सद्बुद्धि दे, जिससे कि वे देश को मजबूत बनाने के मुहिम में साथ दें।

उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई का उल्लेख करते हुए कहा कि जिसमें भगवान राम के बारे में कहा गया है कि "निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा",

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का जो दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है, उसमें जिस प्रकार से देश एवं विदेश के सभी नागरिकों का सम्मान किया जाता है, उसी प्रकार से राहुल गांधी जी का भी स्वागत है।

*लखनऊ में 9 करोड़ 71 लाख 20 हज़ार मूल्य की 4.421 हेक्टेयर भूमि को कराया गया कब्ज़ा मुक्त*

लखनऊ।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में बुधवार को मोहनलालगंज तहसील के ग्राम अहमदपुर आजमअली, तहसील सरोजनीनगर के ग्राम हरौनी, तहसील मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा व देवरी भारत, तहसील बीकेटी के ग्राम परसाहिया व तहसील सदर के ग्राम बड़ागांव की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती,बंजर,ऊसर,चारागाह,तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम हरौनी में गाटा संख्या 53 रकबा 1.234 हे. जिसका बाजार मूल्य 4 करोड़ 90 लाख पर से अवैध कब्जा हटाया गया। इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम रानीपारा स्थित ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 141 रकबा 0.134, गाटा संख्या 270 रकबा 0.257 तथा गाटा सं 111 रकबा 0.522हे0 में से 0.500 हे0 पर कटीले तार बांधकर अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कब्जामुक्त कराया गया और ग्राम देवरी भारत स्थित ग्राम समाज की भूमि चारागाह, खलिहान, खाद के गड्ढे व रास्ता गाटा संख्या 137 रकबा 0.364, गाटा संख्या 136 रकबा 0.073, तथा गाटा सं 135 रकबा 0.073हे0, से अवैध अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर कुल 1.512 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 51 लाख 20 हज़ार को कब्जामुक्त कराया गया तथा अवैध बने पक्के मकानों पर राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु अवैध कब्जेदारों का चिन्हाकन किया गया

तहसील सदर के ग्राम बड़ागांव स्थित ग्रामसमाज ऊसर की भूमि गाटा संख्या 1610 रकबा 1.0120हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 3 करोड़ 2 लाख है पर अवैध बाउंड्री तोड़कर अवमुक्त कराया गया। तहसील बीकेटी के ग्राम परसाहिया में पशुचर गाटा संख्या 194 क रकबा 0.537 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 18 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को जे सी बी चलाकर अवमुक्त कराया गया। तहसील मोहनलालगंज के ग्राम अहमदपुर आजमअली पशुचर की भूमि रकबा 0.126 हे0 जिसका बाजार मूल्य 10 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 4.421 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 9 करोड़ 71 लाख 20 हज़ार रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

*केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना में देश के 100 शहरों में यूपी ने तीसरा स्थान तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीएम योगी ने दी बधाई*

लखनऊ । केन्द्र की स्मार्ट सिटी योजना में देश के 100 शहरों में यूपी ने तीसरा स्थान तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, ताज नगरी आगरा को देश का तीसरे स्मार्ट सिटी का खिताब दिया गया है। जबकि नार्थ जोन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी के तौर पर पुरस्कृत किया गया है। प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों में 10 पुरस्कार हासिल हुए हैं। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इंदौर में आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी कन्क्लेव में प्रदेश सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग अमृत अभिजात व स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी को सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में तीसरे स्थान पर आने पर पुरस्कृत किया। देश की सौ स्मार्ट सिटी के बीच विभिन्न श्रेणियों में यह प्रतियोगिता थी। समारोह में प्रदेश के अन्य शहरों को भी अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत प्रदेश के 10 शहर आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं। इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव में यूपी के शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। एक्स पर दिए गए बधाई संदेश में सीएम ने कहा प्रदेश के नागरिकों के जीवन को सरल व सुगम बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने इसे 'नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को प्रकट करती उपलब्धि बताया है।

सभी नगर निगमों में स्मार्ट सिटी के साथ-साथ सेफ सिटी बनाये जाने का कार्य तेजी से हो रहा है। इनमें इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, आईटी के विभिन्न कम्पोनेंट, सीसीटीवी इत्यादि तथा महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगों व बच्चों के लिए जरूरी सुविधायें और सेवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। इन प्रयासों का परिणाम स्वरूप स्मार्ट स्मार्ट सिटी शहरों की रैकिंग में प्रदेश के 2 शहर आगरा व वाराणसी निरन्तर प्रथम 10 शहरों व तीन शहर आगरा, वाराणसी व कानपुर प्रथम 20 शहरों में शामिल रहे हैं।

9 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं

स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के 10 शहर आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी शामिल हैं। इन शहरों में 9313.45 करोड़ रुपए की लागत से स्वच्छता, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, सीवरेज जैसी बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ स्मार्ट मार्ग, स्मार्ट पार्किंग, पार्को एवं वाटर बॉडीज की कुल 670 परियोजएं प्रस्तावित हैं। अबतक 5889.14 करोड़ रुपए की 456 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है, जबकि 3424.31 करोड़ रुपये की लागत से 214 कार्य प्रगति पर हैं। इसमें भी प्रदेश के आगरा, कानपुर, वाराणसी व झांसी को पूर्ण धनराशि प्राप्त हो चुकी है, जबकि लखनऊ, बरेली, प्रयागराज व अलीगढ़ द्वारा मात्र अन्तिम किस्त की धनराशि प्राप्त की जानी है।

उत्तर प्रदेश को इन श्रेणियों में मिला पुरस्कार

- बेस्ट स्टेट की श्रेणी में उत्तर प्रदेश को तृतीय स्थान

- इकोनॉमी श्रेणी में रोजगार ट्रेनिंग सेंटर के लिए लखनऊ केा तीसरा स्थान

- सिटी अवॉर्ड कैटेगरी में नार्थ जोन के 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में वाराणसी पहला स्थान

- प्रॉजेक्ट अवॉर्ड के बिल्ड एन्वायरमेंट श्रेणी में कानपुर को पालिका स्पोर्ट स्टेडियम के आधुनिकीकरण व विकास कार्य के लिए तीसरा स्थान

- आईसीसीसी सस्टेनेबल मॉडल श्रेणी में आगरा को आय अर्जन व कार्बन उत्सर्जन में कमी करने के लिए तीसरा स्थान

- इनोवेशन अवॉर्ड कैटेगरी के कोविड इनोवेशन श्रेणी में आगरा को अभिनव कार्यो के लिए तीसरा स्थान

- वॉटर श्रेणी में आगरा में स्मार्ट वॉटर मीटर व चौबीसों घंटे जलापूर्ति के लिए दूसरा स्थान

- सोशल आस्पेक्ट श्रेणी में स्मार्ट हेल्थ सेंटर व म्युनिसिपल स्कूल के उन्नयन के लिए आगरा को दूसरा स्थान

- नैशनल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कैटेगरी में आगरा को देश में तीसरा स्थान

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अशोक सिंघल की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास सात -कालिदास मार्ग पर अशोक सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अशोक सिंघल की जयंती पर उन्होंने कहा कि पूज्य अशोक सिंघल जी जैसे विराट व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति इस धरती पर युगों में आते हैं और एक जन्म में ही सौ जन्मों से अधिक काम कर जातें हैं। कहा कि वे उनकी जयंती पर बार बार नमन करते हैं।

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर बधाई दी*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के अवसर पर मुबारकबाद दी है। राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि हजरत मोहम्मद साहब ने इंसान को इंसान से जोड़ने, आपसी भाईचारा, दूसरे धर्मों के प्रति सम्मान व एकता की जो तालीम दी थी, वह किसी वर्ग विशेष के लिए नही बल्कि पूरी मानवता के लिए थी। हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में घायल

लखनऊ । प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज मिजार्पुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मेजारोड के पास काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आशीष पटेल घायल दिख रहे हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उनके आसपास काफी भीड़ भी दिख रही है।

आज आशीष पटेल की शादी की सालगिरह भी है। उनकी पत्नी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार सुबह दो ट्वीट भी किए ते। जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ह्लजिÞंदगी में रंग कई, वक़्त ने भर डाले साथ-साथ हमने क्या खूब शौक पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले सम्भालें।ह्व वहीं, एक दूसरे ट्वीट में लिखा- वक़्त गुजरते,वक़्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुजर गए ।एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था जिÞंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया।