*काग्रेस डा घनश्याम तिवारी के हत्यारो के खिलाफ़ पीड़िता के साथ: मुईद अहमद*
न्याय दिलाने को लड़ेगे आर पार की लड़ाई
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा गठित नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर घनश्याम तिवारी के गांव सखौली कला पहुंचा मृतक डॉक्टर की पत्नी निशा तिवारी से मिलकर घटना की सच्चाई जानी.वारदात सुनकर सभी के रोए खड़े हो गए .मुख्यालय पहुंचकर पत्रकार वार्ता कर इस जघन्य हत्याकांड की आंखों देखी सच्चाई बताई परिवार के हालात बयां किया अपने शीर्ष नेतृत्व को हत्याकांड से अवगत कराने का आश्वासन देते हुए न्याय की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी के आर पार के संघर्ष का ऐलान किया ।
बीते शनिवार को शहर के नरायनपुर में डॉक्टर घनश्याम तिवारी की भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह के भतीजे अजय नारायण सिंह ने साथियों के साथ पीट पीटकर हत्या कर दी । मृतक की पत्नी निशा तिवारी ने चीख चीख कर अजय नरायन व उनके परिवार पर पति की हत्या का आरोप लगाया था जमीन खरीद फरोख्त में रंगदारी को लेकर हुई इस नृशंस हत्याकांड से जिले में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा था शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला अधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा गठित प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री मुईद अहमद पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश अजमानी प्रदेश सचिव वा जिले के प्रभारी मो अनीश खां गुरुवार को पीड़िता के गांव पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी लेते हुए उनकी न्याय की लड़ाई में साथ देने का वादा किया । यहां मुईद अहमद ने बताया कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिवार से मिला कांग्रेस परिवार इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करता है । कांग्रेस के सभी नेता पीड़िता को न्याय दिलाने में संकल्प बद्ध है पीड़िता को न्याय दिलाने तक कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ आर पार की लड़ाई लड़ाई लड़ेगी । यहां प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्रा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा वरिष्ठ नेता सरदार परमजीत सिंह रिंपी नफीस फारूकी राजेश श्रीवास्तव शिव पूजन सिंह समेत आधा दर्जन नेता मौजूद रहे ।
Sep 28 2023, 18:49