*प्राथमिक उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं हेतु आयोजित होने श्रुति लेख परीक्षा संपन्न*
जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी के प्राथमिक उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं हेतु आयोजित होने श्रुति लेख परीक्षा संपन्न
सुल्तानपुर तहसील सदर संवाददाता दिलेश्वर प्रसाद द्वारा 26/9/ 2023
कक्षा 5, 6, 7 ,8, के बच्चों की परीक्षा हेतु अमेठी सुल्तानपुर के सभी ब्लॉकों के बी आर सी को दिया गया था आदेश लेकिन डाइट के प्राचार्य ने टाइमिंग एवं स्थान की घोषणा विलंब से करने की वजह से छात्र अध्यापक भागा दौड़ी करने के बावजूद भी काफी बच्चे परीक्षा से हो गए वंचित । जिसको लेकर के गार्जियन काफी आक्रोशित दिखे बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा काफी समय पहले सभी बीआरसी ऑफिस को दे दिया गया था निर्देश । मगर डाइट के प्रचार ने मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से होने वाली परीक्षा की सूचना सोमवार को रात 9:00 बजे प्रेषित करके अध्यापकों को समय एवं स्थान की जानकारी दी अचानक मिले आदेश से सभी अध्यापक हैरत मेथे। अपरा तफ्री का माहौल निर्मित हो गया था । सभी अध्यापक बच्चों के लिए प्रमाण पत्र आधार कार्ड के साथ उपस्थित होने का मिला था निर्देश बीआरसी के तरफ से चयनित बच्चों का एक प्रमाण पत्र सभी स्कूलों को जारी किया गया था और यह निर्देश दिया गया था कि उक्त प्रमाण पत्र के साथ ही परीक्षा स्तल पर लेकर कक्षा अध्यापक पहुंचेंगे । क्योंकि जनपद अमेठी और सुल्तानपुर के बच्चों की परीक्षा थी सुदूर इलाकों के बच्चों को डॉक्यूमेंट ले कर परीक्षा केंद्र पहुंचने में हुई कठिनाई। और कुछ बच्चे रह गए परीक्षा से वंचित। देखने आया है कि शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह अधिकारी कर्मचारी के ऊपर क्या करता है। कार्यवाही ताकि भविष्य में ना हो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।
Sep 28 2023, 15:44