/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz 29 सितम्बर से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का होगा आयोजन, उद्योग मंत्री समीर महासेठ करेंगे मेला का शुभारंभ Patna
29 सितम्बर से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का होगा आयोजन, उद्योग मंत्री समीर महासेठ करेंगे मेला का शुभारंभ

पटना : गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित " वार्षिक दशहरा मेला - 2023 " के दूसरे संस्करण का आयोजन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2023 तक किया जा रहा है। ज्ञान भवन के वातानुकूलित बहु - उद्देषीय हाॅल में लगाया जाने वाला यह मेला उत्तर भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा मेला होगा जिसमें महिला उद्यमियों के साथ एमएसएमई, सिडबी, नाबार्ड, डब्लूसीडीसी सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियां शामिल हो रही हैं।

स्थानीय स्काडा के आम्रपाली कैफ़े में आयोजित प्रेस वार्ता में मेले की जानकारी देते हुए बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 220 स्टॉल वाले इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के कर - कमलों द्वारा किया जायेगा। 

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई डीएफओ पटना के निदेशक, सिडबी के सीजीएम, नाबार्ड के सीजीएम व डब्लूसीडीसी की प्रबंध निदेशक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में एमएसएमई के 60 स्टॉल, सिडबी के 40 स्टॉल, डब्लूसीडीसी के 20 स्टॉल, नाबार्ड के 10 स्टॉल तथा बाकि के स्टॉल बिहार महिला उधमियों के द्वारा लगाया जा रहा है। इस मेले का थीम वूमेन एंटरप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्वलिटी है।

वहीँ अपने संबोधन में बिहार महिला उद्योग संघ की कार्यकारी सदस्य व मेले की संयोजक अंकिता ने कहा कि बिहार महिला उद्योग संघ पिछले 27 वर्षों से महिला उधमियों के लिए मेले के माध्यम से उन्हें अपने सामान को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करती है जहाँ वो अपने द्वारा तैयार किये गए सामानों को बेचती हैं। 

इस मेले का उद्देश्य उधमियों को सरकारी स्कीम से अवगत करवाना, मेले में हर दिन नई - नई जानकारी प्रदान करवाना, नेटवर्किंग के लिए विभिन्न सरकारी - गैर सरकारी एजेंसियों से कार्यशाला व सेमिनार आदि के माध्यम से मिलवाना है। 

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए सुजाता जैसवाल ने बताया कि इस मेले में अत्यधिक बिक्री करने वाले स्टॉल्स को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस मेले में सिल्क, हैंडलूम, आभूषण, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, रोबोटिक्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। समापन समारोह के दौरान कई प्रकार के ईनामों व सम्मान की भी घोषणा की जाएगी। इस मेले में आगंतुकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। प्रेस वार्ता में बिहार महिला उद्योग संघ कि अध्यक्ष उषा झा वर्चुअल तरीके से जुड़ी। 

मौके पर बिहार महिला उद्योग संघ से जुड़ी इंदु महासेठ, साधना झा, पूर्णिमा रॉय, किरण रंजन, सुजाता सिंह, मेनका सिन्हा, मिट्ठू दास गुप्ता, रीना चौधरी, रूचि चौधरी, पुनिता सिन्हा आदि मौजूद रहीं।

76 सालों से इंसाफ के इंतजार में सिख शरणार्थी, शहीद भगत सिंह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर पद यात्रा में छलका दर्द इनका

पटना : देश विभाजन के दौरान पश्चिमी पाकिस्तान में सबकुछ लूटा सुखद भविष्य की चाह लेकर प्रदेश में आये शरणार्थियों का हाल कुछ यूँ हैं कि 75 वर्षों के पश्चात भी उन्हें सरकारी स्तर पर इंशाफ़ नहीं मिल सका है और आज भी उनमें वर्ष 1947 की मर्मभेदी पीड़ा व्याप्त है और उसकी टीस से अपनों के बीच ही पंजाबी शरणार्थी पराया महसूस कर रहे हैं। 

दरअसल तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेन्द्र प्रसाद का आदेश के बावजूद राज्य सरकार ने अब तक चितकोहरा स्थिति सैकड़ों पंजाबी शरणार्थियों को अर्जित जमीन उपलब्ध नहीं करा सकी है भू -माफियाओं के अवैध कब्जे से निजात पाने के लिए अर्जित जमीन के दावेदार शरणार्थियों ने राज्य सरकार से किसी तरह की मदद मिलने की उम्मीद छोड़ दी है क्यूंकि कि विगत सात दशकों से राष्ट्रपति, मानवाधिकार आयोग और राज्यपाल के तमाम आदेश सचिवालय तथा जिला समाहरणालय में कागजी घोड़ा बनकर रह गया हैं |

भू-राजस्व विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक के अधिकारी एक ही सिक्के, के दो पहलू हैं। राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल और मानवाधिकार आयोग ने चितकोहरा शरणार्थी शिविर की अर्जित भूमि पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराने और दखल दिलाने का आदेश राज्य सरकार को दिया लेकिन अब तक आदेश के आलोक में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

 

तत्कालीन राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के आदेश पर पश्चिमी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरवाला समेत अन्य जगहों से आये तीन सौ शरणार्थी परिवारों के लिए राज्य सरकार ने चौदह बीघा और चौदह कट्ठा से अधिक जमीन चितकोहरा में वहां के जमींदार अजीजउद्दीन अशरफ एवं अन्य भूपतियों से अर्जित की थी, जो बिहार सरकार के गजट (21 सितम्बर, 1949) में बतौर रिकार्ड दर्ज है। इसमें दावेदार, पंजाबी शरणार्थियों के लिए 4.86 एकड़ जमीन भी गजट में शामिल है। दावेदार शरणार्थी वे परिवार है जिनका सबकुछ पाकिस्तान में रह गया और वे केवल अपनी जान बचाते हुए खाली हाथ भारत लौटे थे लेकिन हैरानी की बात यह है कि पटना जिला प्रशासन के दस्तावेज में मात्र 4.47 एकड़ जमीन ही दर्ज है। जिसके तहत शरणार्थियों के लिए 2.47 एकड़ जमीन पर 139 क्वार्टर निर्मित कराया गया और एक सौ परिवारों को बसाया गया। शेष बची दो एकड़ जमीन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया। उक्त अवैध कब्जे में पड़ी जमीन पर पंजाबी शर्णार्थियो को आज तक नसीब नहीं हो सका। 

चितकोहरा के उस अतिक्रमित जमीन पर भूपतियों ने अपने गुंडों के बलबूते बाजार भी लगा रहे हैं और पैसा उगाही कर रहे है | इस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय में 8 जून, 2003 को पटना के जिलाधिकारी को आदेश दिया और उस जमीन पर शरणार्थियों का दखल कराने का दिशा-निर्देश भी दिया। फिर भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। 

इससे पूर्व वर्ष 1979 में पंजाबी शरणार्थियों के लिए अर्जित जमीन पर अतिक्रमण का मामला बिहार विधान मंडल में आया और फिर दोनों सदनों ने चितकोहरा स्थित पंजाबी शरणार्थी कालोनी की अर्जित जमीन पर से अतिक्रमण हटाने और उस पर दखल दिलाने को आदेश राज्य सरकार को दिया लेकिन उस आदेश को भी | ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वर्ष 1984-85 में सहाय्य एवं पूर्नवास विभाग के आयुक्त बी. के. सिंह ने भी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने और उस पर शारणार्थियों को दखल दिलाने का जिलाधिकारी को दिया।

 

इस आदेश पर जिला प्रशासन के भू-अर्जन अधिकारी ने सहाय्य एवं पूर्नवास विभाग के अधिकारियों के साथ एक बार फिर चितकोहरा में शरणार्थी पंजाबी कालोनी के जमीन का सीमांकन किया और अतिक्रमित जमीन पर पक्का का स्तंभ गाड़ निशान लगाया लेकिन दूसरे दिन ही अतिक्रमणकारियों ने सारे स्तंभ को उखाड़ फेका। इस मामले में 21 जून, 2000 को मानवाधिकार आयोग ने अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने और उस पर शरणार्थियों को दखल दिलाने का आदेश मुख्य सचिव, बिहार सरकार को दिया । फिर भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण से जमीन को मुक्त कराने संबंधी कोई कार्रवाई नहीं की। 

अभी हाल ही में भी डी. एम. साहेब द्वारा हमारी पंजाबी कॉलोनी की जमीन का नापी का आदेश ज्ञापांक 3640 दिनांक 29.09.2021 दिया गया पर नापी नही हो सका फिर दोबारा ज्ञापांक 5885 दिनांक 24.09.2022 नापी का आदेश हुआ पर नापी पूर्ण नही हो सका उपरांत ज्ञापांक 9407 दिनांक 16.11.2022 को हमलोग से पंजाबी कॉलोनी का असली नक्शा का मांग किया गया जोकी हमलोग पूर्व में भी कह चुके हैं की पंजाबी शरणार्थी की जमीन के कागज़ किसी डिपार्टमेंट में नही है जबकी हाईकोर्ट का आदेश भी है की पंजाबी कॉलोनी का कागज खोज कर शरणार्थीयों की जमीन उन्हें दी जाय पर पता नहीं हम लोगो को लगता है प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं करना चाहता क्योंकि हम महा अल्पसंख्यक है इसका एक नमूना है की 9441 दिंनाक 08.04.2023 द्वारा हम लोगो की सुनवाई के लिए 17.04.2023 को बुलाया गया पर 17.04.2023 को वहां जा कर पता चला की आपकी सुनवाई कैंसल कर दिया गया है उसके बाद एक तरफा फैसला सुना कर कब्रिस्तान की बाउंड्री का आदेश दे दिया गया एक तरफ़ा फैसला कहाँ का इन्शाफ़ है | एक तरफा फैसला होने के कारण पंजाबी कॉलोनी में तनाव का माहौल बना हुआ रहता है, हमें भी इंशाफ चाहिए इसलिय सरकार से आग्रह पूर्वक कहना है की कब्रिस्तान की बाउंड्री रोक कर हमारी जमीन भी नापी कराई जाए ताकि हमें भी पत्ता चल सके की हमारी कौन सी जमीन है |

       

अतः हमारी जमीन से अतिक्रमण हटा कर हमें हमारी जमीन हमें कब्जे में दिलाई जाय ताकि सिख शरणार्थीयों का विकाश हो सके|

महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा में स्वर्णिम क्षण :डॉ. नम्रता आनंद

पटना : महिला आरक्षण विधेयक व्यवस्था लागू होने से संसद, विधानसभाओं में महिलाओं को अपनी बात रखने की ज्यादा जगह मिलेगी और देश-प्रदेश के बदलावों में उनकी हिस्सेदारी होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में अब तक की यह सबसे बड़ी पहल है।

सदन में महिलाओं की अधिक सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें देश के विकास तथा देशवासियों के कल्याण के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करने के अवसर उपलब्ध कराएगी।यह हमारे समय में लैंगिक न्याय के लिए सबसे बड़ी परिवर्तनकारी क्रांति होगी।

इस बिल में देश की संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान है। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि बिल के क़ानून बनते ही लोकसभा और विधानसभाओं की एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए रिज़र्व हो जाएंगी। मौजूदा समय लोकसभा में 543 सीटें हैं। जिसमें से अब 181 सीटें महिलाओं के रिज़र्व रहेंगी। 

महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा में स्वर्णिम क्षण है। इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी। यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि इसके जरिए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की माताओं, बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है। 

इस ऐतिहासिक कदम से जहां करोड़ों महिलाओं की आवाज और बुलंद होगी, वहीं उनकी शक्ति, साहस और सामर्थ्य को एक नई पहचान मिलेगी।'"नारी शक्ति तेरा वंदन, वंदन है और अभिनंदन है, नारी शक्ति की मान बढ़ेगा, सपनों को अब पंख मिलेंगे, मिलजुलकर काम करेंगे, देश हमारा विकसित होगा. दुनिया का नेतृत्व करेगा!महिलाओं के लिए आरक्षण महिलाओं के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय और भेदभाव को सुधारने की दिशा में एक कदम है। यह उन पितृसत्तात्मक मानदंडों को तोड़ने का एक प्रयास है जिसने महिलाओं के अवसरों और सार्वजनिक जीवन में भागीदारी को सीमित कर दिया है। 

यह नीति सिर्फ संख्या के बारे में नहीं है बल्कि महिलाओं के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण को बदलने के बारे में भी है।ऐतिहासिक रूप से, भारतीय राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम रहा है, जिससे लैंगिक समानता कायम है। यह विधेयक महिलाओं को निर्णय लेने में भाग लेने का उचित अवसर प्रदान करता है, जिससे लैंगिक समानता को बढ़ावा मिलता है।यह विधेयक पारंपरिक बाधाओं और पूर्वाग्रहों को तोड़ते हुए महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में समान पहुंच प्रदान करता है। 

जैसे-जैसे महिलाएं राजनीति में अनुभव प्राप्त करती हैं, यह उनके नेतृत्व कौशल को बढ़ाता है और उन्हें उन नीतियों को प्रभावित करने के लिए सशक्त बनाता है जो उनके समुदायों को प्रभावित करती हैं।राजनीति में महिला प्रतिनिधित्व में वृद्धि यह सुनिश्चित करती है कि लिंग-विशिष्ट मुद्दों को संबोधित किया जाए और अधिक व्यापक निर्णय लेने की ओर ले जाया जाए। 

महिला राजनीतिक नेता पितृसत्तात्मक मानदंडों को चुनौती दे सकती हैं और अधिक समावेशी समाज का निर्माण कर सकती हैं।

नालंदा से राज

शमायल अहमद ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामायल अहमद ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर से सचिवालय में मुलाकात कर ज्ञानदीप पोर्टल पर निजी विद्यालयों के मांग पत्र को सौंपा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष शामायल अहमद ने कहा की शिक्षा विभाग के द्वारा ज्ञानदीप पोर्टल पर आय प्रमाण पात्र को अनिवार्य कर दिया गया है जब की पूर्व में कभी भी शिक्षा विभाग के द्वारा आय प्रमाण पत्र को अनियवार्य नहीं किया गया था जिस वजह से बिहार के किसी भी जिले के किसी भी निजी विद्यालय ने आय प्रमाण पत्र किसी भी शिक्षा के अधिकार के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थी से नहीं लिया है । जिसके फलस्वरूप अभिभावकों एवं विद्यार्थी परेशानी का सामना कर रहे है और आय दिन निजी विद्यालयों में आय प्रमाण पत्र को ले कर के खींच तान का माहौल बन गया है। इस वजह से अनेको अभिभावकों ने विद्यालयों को आय प्रमाण पत्र नहीं देने हेतु मौखिक निर्णय सुना दिया है। अतः इस स्थिति के गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग को आय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को अविलम्ब समाप्त कर देना चाहिए।

शामायल अहमद ने कहा की 2019-20 से ही आय प्रमाणपत्र अपलोड को कहा गया है जवकि पूर्व में अध्ययनरत् कुछ बच्चे 2 साल कोरोना में विद्यालय बंद रहने के कारण छोड़ भी दिए हैं, तो 2019-20 से ही किसी भी हाल में नामांकित बच्चों को आय प्रमाणपत्र उपलब्ध करना संभव नहीं है तथा किसी तरह ज्ञान दीप पोर्टल पर अपलोड करने पर लेता नहीं है बल्कि फंस जाता है। अतः नियम अव बना है अधिसूचना 2023 में जारी किया गया है तो आय प्रमाणपत्र सत्र 2023-24 यानी वर्तमान सत्र से लिया जाना चाहिए पूर्व में नामांकित सभी बच्चों का अभिलेख समग्र शिक्षा कार्यालय में जमा है जिसका रिसीविंग भी सभी निजी विद्यालयों के पास है जहां से लिस्ट लेकर प्रतिपूर्ति के दिशा में पहल किया जा सकता है।

शामायल अहमद ने कहा की अभी तक सभी जिलाओं में लगभग 50% विद्यालयों का क्यूआर कोड भी नहीं मिला है इस वजह से ऐसे विद्यालय जो पूर्व में शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्वीकृत थे उन विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की स्थिति पर शिक्षा विभाग के द्वारा कोई दिशानिर्देश कोई भी दिशानिर्देश नहीं दिया गया है जिसके वजह से संशय की स्थिति बानी हुई है। निजी विद्यालय संचालको को पता ही नहीं चल पा रहा है की जब उन्हें क्यू० आर० कोड नहीं मिला है तो वे शिक्षा के अधिकार में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सूचि कब कहाँ और किसको देंगे क्यों की जब तक क्यू आर कोड निर्गत नहीं होता है तब तक यु डायस प्लस एवं ज्ञान दीप पोर्टल का यूजरनाम और पासवर्ड शिक्षा विभाग निर्गत नहीं करेगा।

शामायल अहमद ने कहा की ज्ञानदीप पोर्टल को भरने की अवधि कम से कम तीन माह तक विस्तारित किया जाये साथ हर जिले के हर प्रखंड में निजी विद्यालय संचालको के लिए कार्यशाला का आयोजन शिक्षा विभाग के द्वारा कराया जाये ताकि तकनिकी जानकारी हर निजी विद्यालय संचालको को मिल सके।

राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन

पटना, राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर चाणक्या ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन संस्थान के सभागार में बन्धु एंटरटेनमेंट के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार कुन्दन मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुमार विमलेंदु सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समीर परिमल एवं डाॅ अशोक गगन एवं बड़ी संख्या में चाणक्या संस्थान के कर्मचारी और छात्र/छात्राएँ मौजूद थे ।

आमंत्रित कवियों /शायरों में समीर परिमल,मो नसीम अख़्तर, डॉ कुमार विमलेंदु सिंह ,डॉ रुबी भूषण ,आराधना प्रसाद ,श्वेता ग़ज़ल ,अविनाश भारती ,रवि किशन,अविनाश बंधु, अमृतेश मिश्रा ,विकास राज, सत्य प्रकाश, अनिकेत पाठक ने एक से बढ़कर एक रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसपर श्रोताओं की तालियाँ लगातार बजती रहीं।

 अध्यक्षता नामचीन शायर संजय कुमार कुंदन ने एवं संचालन शायर और साहित्यकार मो नसीम अख़्तर ने किया। सभी आंगतुक अतिथियों को फूलबुके,शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर डाॅ अशोक गगन ने भविष्य में भी बन्धु एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इसी तरह के और भी साहित्यिक आयोजन करने का आश्वासन दिया और कहा कि अपने संस्थान के प्रांगण में राष्ट्र कवि दिनकर जी की प्रतिमा भी स्थापित किया जाएगा। 

धन्यवाद ज्ञापन बन्धु एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष अविनाश बन्धु ने किया।

राजधानी पटना में एक अक्टूबर को होगा डाबर गुलाबरी मिस एण्ड मिस्टर बिहार का ग्रांड फिनाले

पटना: राजधानी पटना में डाबर गुलाबरी मिस्टर एण्ड मिस बिहार का ग्रांड फिनाले होटल क्लार्क इन में एक अक्टूबर को होगा। 

इसकी जानकारी देते हुए आयोजक संस्था आईग्लेम की एमडी देवजानी मित्रा ने बताया कि इसमें बिहार भर से पंजीकृत 15200 प्रतिभागी में से अंतिम रूप से चयनित मिस्टर बिहार के लिए 70 व मिस बिहार के लिए 75 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अलावा मिस डाबर गुलाबरी व मिस व मिस्टर स्पेशल श्रेणी भी घोषित होगा। 

उन्होंने बताया कि आईग्लेम विगत नौ साल से डाबर गुलाबरी के साथ मिलकर इस तरह की सौदर्य प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान व आईजी विकास वैभव करेंगे।

 उन्होंने बताया कि ग्रांड फिनाले में सुबह पहले बच्चों व मिस्टर बिहार के चयन के लिए राउंड आयोजित होंगे फिर शाम में महिलाओं व मिस बिहार व मिस गुलाबरी के लिए राउंड आयोजित होगा। 

उन्होंने बताया कि यहा चयनित प्रतिभागी को राष्टीय स्तर पर प्रतियोगिता में जगह मिलेगा। श्रीमती मित्रा ने बताया कि ग्रांड फिनाले के लिए प्रतिभागियों के चयन लिए पटना के अलावा गया, छपरा,बेतिया व वैशाली में आडिशन किया गया है।

 इस मौके पर मिसेज यूनिवर्स रेणु सिंह, कार्यक्रम की जज समाजसेवी शालिनी सिन्हा, कामिनी, अविनाश, एक्टर सागर झा,मिसटर बिहार 2022 आर्यन राज,दिशा गुप्ता,रत्नेश कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

एन.आई.टी. संस्थान में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिये युवा उद्यमियों के बीच हुआ विचार मंथन"

पटना: अत्यधिक धैर्य, ईमानदारी, एवं दृढ़ प्रतिज्ञ रहते हुये अपने मूल विचार को स्टॉर्ट अप विचार में आसानी से परिवर्तित कर सफल उद्यमी बना जा सकता हैं

एन. आई. टी. संस्थान में ई-सेल ने फाउंडर्स कम्युनिटी के साथ मिलकर फाउंडर्स फ्यूजन कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर 2023 शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में आये हुये युवा उद्यमियों , संस्थान के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के बीच हुये विचार मंथन से ये महत्वपूर्ण बिंदु निकलकर आये ।

इस इवेंट में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सफल उद्यमी, विशेषज्ञ और उद्योग जगत के लोग शामिल हुए। इन विशेष अतिथियों ने अपने अनुभवों को साझा करने के लिए पैनल चर्चा किया और आगामी उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में युवा उद्यमी हरिशंकर कुमार, कुन्दन सिंह, नवनीत राज, एलिस स्विफ्ट(यूट्यूबर), प्रियंका गुप्ता ,राजीव कुमार (सीनियर मैनेजर कैनरा बैंक) एवं डॉ ऋषि कान्त उपस्थित रहे।

ई. सेल के प्रोफेसर इनचार्ज डॉ. ओम जी शुक्ला ने युवा उद्यमियों के साथ विद्याथियों के लगातार सम्पर्क कराने वाले कार्यक्रमों पर जोर दिया और बताया संस्थान मे स्टार्ट अप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये जरूरी कदम बहुत तेजी से उठाये जा रहे हैं। 

संस्थान के इनक्युबेसन सेन्टर के प्रोफेसर इनचार्ज प्रो. भरत गुप्ता ने संस्थान में उपलब्ध टिंकरिंग लैब एवं इनक्युबेशन सेन्टर को स्टार्ट अप के लिये उपयोगी बताते हुये विद्यार्थियों भी प्रोत्साहित किया।

शुभम, अंकित, एवं अन्य ई. सेल के विद्यार्थी सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में योगदान दिया।

एन एस आई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म अनमोल रिश्ते रिलीज

पटना : एन एस आई बैनर तले बनी शार्ट फिल्म अनमोल रिश्ते रिलीज हो गयी है। जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान निर्देशित फिल्म अनमोल रिश्ते में शांदिल इशान,दीप श्रेष्ठ ,अंकिता मिश्रा, कमलेश चुग,प्रेम कुमार, गायत्री कुमारी ने मुख्य भूमिका निभायी है। 

डीओपी राजू सोनी, मेकअप सुधीर भाटिया, सहायक निर्देशक राकेश अकेला, शिवानी ,निशु हैं।

संपादन एडिट फैक्ट्री ने किया है।

   

शांदिल इशान ने बताया कि फिल्म अनमोल रिश्ते की कहानी एक ऐसे लड़के (राहुल) की है जो अपनी दोस्त हर्षिता से बेहद प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। हालांकि  चूकिं वह बेरोजगार है इसलिये लड़की उससे शादी करने से मना कर देती है। इसके बाद उस लड़के की शादी परिवार के सदस्य किसी दूसरी लड़की से तय कर देते हैं।

फिर अचानक उस लड़के की नौकरी लग जाती है। इस बीच लड़की का एक्सीडेंट कर जाता है और वह अपाहिज हो जाती है। इसके बाद भी वह लड़का, अपनी दोस्त का सहारा बनता है और उसे अपना लेता है। यहीं इस अनमोल रिश्ते की कहानी है।

अनमोल रिश्ते में शांदिल इशान ने राहुल जबकि अंकिता मिश्रा ने हर्षिता का किरदार निभाया है।फिल्म अनमोल रिश्ते में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है और उम्मीद है सभी को यह फिल्म बेहद पसंद आयेगी।

एनएसआई बैनर तले हमलोग मार्मिक, सामाजिक संदेश देने वाली फिल्मे बनाते रहे हैं, जिसकी अगली झलक हमारी अगली फिल्म अधूरे सपने मे मिलेगी। अनमोल रिश्ते को एन एस आई के यूटयूब चैनल पर देखा जा सकता है।

नालंदा से राज

गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सेमिनार का किया गया आयोजन, नीट की तैयारी के लिए दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

पटना : मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को तैयारी के दौरान क्या करें क्या न करें? किस तरीके से तैयारी करें? इस तरह के अनेकों प्रश्न परेशान करते रहते हैं। 

सही समय पर सही दिशा निर्देश और उनके मन में उठ रहे प्रश्नों का उचित उत्तर देकर उनके कठिन रास्ते को सुगम बनाया जा सकता है। छात्रों के इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए गोल इन्स्टीट्यूट द्वारा पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया। 

दो सिफ्ट में आयोजित इस सेमिनार में हजारों छात्रों ने भाग लिया। छात्रों को दिशा निर्देश देने के लिए ऑनलाईन जूम के माध्यम से टॉपर्स क्लब के एम्स-दिल्ली में पढ़ाई कर रहे दिव्तीय वर्ष के छात्र दीपक साहू (नीट 2021 ए. आई. आर - 10, मार्क्स - 715/720) तथा प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहे पार्थ खण्डेलवाल (नीट 2023 ए. आई. आर - 5, मार्क्स - 715/720) ने मॉक टेस्ट और टाईम मैनेजमेंट के फायदे बताये। 

एम्स-पटना के प्रथम वर्ष के छात्र सत्यम बर्नवाल, स्वेता कुमारी, रोहित कुमार, अमन राज, प्रवीण कुमार सिंह और सृष्टी कुमारी ने गोल में तैयारी से संबंधित अपने अनुभव को साझा किया और महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

छात्रों को संबोधित करते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने कहा कि अगर छात्र प्रत्येक दिन, प्रत्येक सप्ताह और प्रत्येक महीने का लक्ष्य, निर्धारण कर प्रत्येक दिन अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करें तो मेडिकल के कॉम्पीटीशन में सफलता प्राप्त करना मुश्किल नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होनें छात्रों के साथ कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी साझा किए। 

उन्होंने कहा कि सी.ई.आर.टी. की पुस्तकों से तैयारी करे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का अभ्यास करें। अंतिम समय में नई पुस्तकों का चयन न करें। टेस्ट के द्वारा अपने तैयारी के लेवल का जांच करें। हमेशा कूल और कॉन्फीडेन्ट रहें। तैयारी के दौरान सकारात्मक सोच जरूरी। 

वहीं गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने टाइम मैनेजमेंट के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रकृति ने सभी छात्रों को दिन रात मिलाकर 24 घंटे का बराबर समय दिया है। इसी समय से जो छात्र ज्यादा समय इस्तेमाल कर लेते हैं वे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँच जाते हैं। 

छात्रों के बीच गौरव सिंह, संजीव जी एवं विनित जी ने भी अपने महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया और बताया कि गोल इन्स्टीट्यूट छात्रों को सफलता दिलाने के लिए हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है। 

इस कार्यक्रम में गोल संस्थान के निरोज सिंह, निकेत वर्धन, संजित कुमार (पिण्टू), राहुल आदि भी उपस्थित थे।

रूबन मेमोरियल अस्पताल पाटलिपुत्रा पटना में (पेशेंट सेफ्टी डे) आयोजन के उपलक्ष्य में किया गया प्रेस कान्फ्रेंस

आज दिनांक 16/09/2023 को रूबन मेमोरियल अस्पताल पाटलिपुत्रा पटना में Patient Safety lay के आयोजन के उपलक्ष्य में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया गया। रूवन मेमोरियल अस्पताल, पाटलीपुत्रा पटना 17/09/2023 को Patient safety day का आयोजन स्थानीय मौर्या होटल पटना में संपन्न कर रहा है। 

इस संगोष्ठी में, स्थानीय सभी अस्पतालों के प्रबंध निदेशक शिरकत करेगे तथा अपने व्यक्तव्य प्रकट करेगें। इसके अलावा online देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों के निदेशक तथा प्रशासनिक पदाधिकारी गण अपने विचार व्यक्त करेगें तथा समाज को और अस्पताल के कर्मचारी गण को उन्नत सेवा प्रदान करने का दिशा निर्देश देगे ।

इस सम्मेलन में चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सक सम्मिलित होगें त आज आयोजित प्रेस कांफ्रेस में

रूबन मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा0 सत्यजीत कुमार सिंह ग्रुप कैप्टन डा0 अनिल कुमार सिट निदेशक प्रशासन डा0 संतोष कुमार ने 17/09/2023 को आयोजित होने वाले Patient safety day पर विस्तृत चर्चा की तथा अस्पताल को अपनी सेवाओं में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये उत्कृष्टता लाने की दिशा में

कल आयोजित होने वाले Patient Safety day सभी चिकित्सीय सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा सभी अस्पतालों को उत्कृष्ट सेवा देने की प्रतिबद्धता साबित करेगी। यह आयोजन समाज के उन्नत विकास के लिए एक नया आयाम होगा।