/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार को* sultanpur
*विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार को*

 सुल्तानपुर लायंस क्लब में टाउन हुआ आशीर्वाद हॉस्पिटल के संयोजन में विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन पर्यावरण पार्क में सुबह 6:00 से 9:00 तक जनपद के सुप्रसिद्ध फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव के संयोजन में किया जा रहा है डॉ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आए हुए मरीजों का निशुल्क बीपी शुगर एवं लिपिड प्रोफाइल की जांच की जाएगी साथ ही साथ हृदय से संबंधित रोगियों को विशेष जानकारी प्रदान की जाएगी प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉक्टर डीएस मिश्रा एवं लायंस क्लब में टाउन के सचिव किशोर शर्मा उपस्थित रहे।

*बप्पा की हुई विधाई,गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी*

सुलतानपुर,हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश जी की पूजा के लिए गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्थी के बीच का समय बेहद शुभ माना गया है. 10 दिनों तक भगवान श्री गणेश की पूजा करने के बाद उनके भक्त अनंत चतुर्दशी के दिन उनकी विधि-विधान से विदाई करते हैं। यदि आप पहली बार गणेश विसर्जन करने जा रहे हैं।

सनातन परंपरा में भगवान श्री गणेश की पूजा के लिए भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तिथि तक का समय अत्यधिक उत्तम माना गया है। मान्यता है कि इन 10 दिनों में की जाने वाली गणपति की साधना सभी दुखों को दूर करके सुख-सौभाग्य दिलाने वाली होती है। हिंदू धर्म में गणेश उत्सव के आखिरी दिन यानि अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा के भक्त उनकी बड़े धूम-धाम से विदाई करते हैं ताकि अगले साल उन्हें एक बार फिर उनकी साधना-आराधना करने का सौभाग्य प्राप्त हो सके. इस साल यह पावन तिथि 28 सितंबर 2023 को पड़ेगी,जो की गणपति का विसर्जन 8वें और 9वें दिन से ही किया जाता है गणपति बप्पा की विदाई करने के लिए अनंत चतुर्दशी के दिन प्रात:काल तन और मन से पवित्र होकर भगवान श्री गणेश जी की पूजा कर और उसके उन्हें उनकी प्रिय चीजें जैसे मोदक, नारियल, फल, फूल, आदि अर्पित करने के बाद मंत्रों का जप एवं आरती कर इसके बाद गाते-बजाते और उनका जयकारा लगाते हुए गोमती नदी में ले जाकर आदर के साथ गणपति की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। विसर्जन के बाद पूजा में हुई भूल-चूक की माफी मांग और उसके बाद अगले साल फिर अपने घर-आंगन में आने का आमंत्रण देते है।

*पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा*

सुलतानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा। गाजियाबाद से दबिश देकर लौट रही आजमगढ़ पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलटी।एक चौकी इंचार्ज समेत चार जख्मी।घायलों को इलाज के लिए पवई सीएचसी भेजा गया।बोलेरो का टायर फटने से हुआ हादसा।अखंडनगर थानाक्षेत्र के सजनपुर स्थित किमी 174.500 की घटना।

*सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से शोक संवेदना लेकर विधायक मनोज पांडेय पीड़ित परिवार से की मुलाकात*

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से शोक संवेदना लेकर पार्टी के ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय मंगलवार को मृतक के पीड़ित परिवार से की मुलाकात। उन्होंने इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न हुई तो हम इस मामले को पार्टी विधानसभा में उठाएंगे।

रायबरेली विधायक के साथ इसौली विधायक ने लंभुआ के सखौली कलां गांव में मृतक चिकित्सक डाॅ.घनश्याम तिवारी के परिवार से उन्होंने भेंट की। मृतक के भाई रवींद्र नारायण तिवारी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। कहा इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी आपके साथ खड़ी है और रहेगी। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। बेहतर ला एंड ऑर्डर की बात करने वाली योगी सरकार पर इस तरह की घटना एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। इस मुद्दे पर डीजीपी से मुलाकात की जाएगी, और सरकार से मांग है कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक करोड़ का मुआवजा जल्द से जल्द दिलाया जाए। जिससे पारिवारिक स्थिति को कुछ व्यवस्थित किया जा सके।

*सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला के माध्यम से विज्ञान का अलख जगा रहा विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्रालय*

  

एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वावधान में उद्यमिता एवं नवाचार द्वारा भारत के ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु, विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला के माध्यम से सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में विज्ञान का अलख जगा रहा है, ऐसा देखा जाता है, की अपने देश के ग्रामीण स्कूल कालेजों में ऐसे विधार्थी होते है, जो जिनके अंदर अपने विशेष ज्ञान के कारण कुछ नया उत्पाद बनाना की क्षमता होती है, या ऐसे किसान होते है,जिनके ज्ञान से कृषि उत्पादन बढ़ा सकते हैं,

ऐसे युवा भी होते हैं जिनके पास वैज्ञानिक आईडिया या योजना होती है, ऐसे उपरोक्त सभी लोगो के लिए हैं, विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला सुल्तानपुर में इनोवेशन के माध्यम से कमजोर लोगो की आर्थिक उन्नति के लिए विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला का आयोजन किया जा रहा हैं, उपरोक्त कार्य हेतु, विज्ञान जाग्रति संस्थान को ये जिम्मेदारी  दी गयी हैं ।

डॉ सुधीश कुमार शुक्ला प्रिंसिपल को कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर शोभित विश्वविद्यालय ने बताया की देश के प्रसिद्ध पर्यावरण विद विज्ञान संचारक डॉ मृदुल शुक्ल के नेतृत्व में सुल्तानपुर के गावं- गावं में विज्ञान दृष्टिकोण उत्त्पन्न करने के लिए लगातार वैज्ञानिक व्याख्यान विज्ञान गोष्टी आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय कूरेभार सुल्तानपुर में दिनांक 28 सितंबर 2023 से विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जिनमें से भाषण प्रतियोगिता,विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता, विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता, विज्ञान नाटक प्रतियोगिता , विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं कराई जाएगी और सभी प्रतियोगिताएं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किया जाएगा। रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मालती वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि इस विज्ञान मेले के होने से आप सभी के अंदर एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कालेज एवं महिला महाविद्यालय के कार्यवाहक नवीन कुमार गुप्ता ने कहा इस विज्ञान मेले से छात्र-छात्राओं में विज्ञान अभिरुचि और आगे बढ़ाने की जिज्ञासा उत्पन्न होगी। अखिल भारतीय विज्ञान दल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुलतानपुर वृजेंद्र मिश्रा ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी एवं जागरूकता मेला के बारे में जिले भर के कोने-कोने में जानकारी दिया जा रहा है। और गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक जी ने बताया इस विज्ञान मेले में जिले के रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज,श्री कृष्णा साइंस इंटर कॉलेज सैदखानपुर कूरेभार, राज इंटरमीडिएट कॉलेज पूरे सागर, भैया राम सरस्वती शिशु / विद्या मंदिर कूरेभार सुलतानपुर, संकट मोचन शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज कूरेभार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र,छात्रा ,सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, किसान, बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक, इन्नोवेटर आदि लोगों का जमावड़ा रहेगा। और अखिल भारतीय विज्ञान दल की पूरी टीम कार्यक्रम के टीम लीडर विकास मिश्रा के नेतृत्व में सुल्तानपुर जिले के गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रहे है। विज्ञान मेला का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किए जाने की सूचना और कहा यह विज्ञान मेला कई दिनों तक चलेगा जिसमें वैज्ञानिक व्याख्यान दिया जाएगा। इस विज्ञान मेला में देश के कोने-कोने से वैज्ञानिक इन्नोवेटर उपस्थिति होंगे। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टाल लगाए जाएंगे। विज्ञान प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा।

रानी लक्ष्मीबाई स्मारक बालिका इंटर कॉलेज एवं महिला महाविद्यालय के सा० अध्यापक मदन मोहन पाण्डेय, आशीष डीन,राम दरश मादव, रेनू सिंह , निशा श्रीवास्तव, मालती यादव, चंदन सोनी, ज्योति गुप्ता, रिजवाना खान, विभा सिंह, संजय सिंह, प्रधानाचार्य जयप्रकाश वर्मा आदि अध्यापक कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस विज्ञान मेला में वैज्ञानिक घनश्याम पांडे, डॉ मृदुल शुक्ला, अतुल द्विवेदी, काशी विश्वनाथ मिश्र, डॉ जानवी पांडे लोक गायिका इत्यादि लोग उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा पं जुग्गीलाल इंटर कॉलेज मुइली मार्ग जयसिंहपुर, कादीपुर,लम्भुआ, इत्यादि स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

*झटपट पोर्टल घोटाले में तीन मीटर रीडर की नियुक्ति हुई बर्खास्त*

टी डी एस बिलिंग एजेंसी ने तीन मीटर रीडर को कार्य से किया मुक्त। वही इस पूरे प्रकरण में अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया की अभी तो कई ऐसे मीटर रीडर और भी अंकित किए गए है जिनके नाम बिलिंग करने की आईडी विभाग द्वारा नही जारी की गई है लेकिन वो भी मीटर रीडिंग कर रहे है।

वही अधीक्षण अभियंता ने विद्युत उपभोगताओ से यह भी अपील की है की अपने घरों पर मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी का नाम पता मोबाइल नम्बर और उसके आई कार्ड की फोटो और बिल बनाने की आईडी को अपने पास अंकित कर गलत बिल आने पर इन सभी साक्ष्य के साथ संबंधित अधिकारी से शिकायत करे जिस से आप के साथ हो रहे धोखे धडी को विभाग पकड़ कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर सके क्यों की संज्ञान में आया है की कई लोग ऐसे भी बिलिंग करने वाले घूम रहे है।

जिन्हे विद्युत महकमे ने कई माह पहले ही निकाल दिया है लेकिन वो दूसरे की बिलिंग आई डी मांग विद्युत उपभोताओ की बिलिंग कर रहे है ऐसे लोगो से सभी विद्युत उपभोगता सावधान रहे और ऐसे किसी व्यक्ति के पकड़े जाने पर संबंधित अधिकारी या नजदीकी पुलिस स्टेशन को फोन कर जानकारी दे।

*इंडियन डेन्टल एसोसिएशन और होम्योपैथिक संगठन ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन*

सुल्तानपुर,जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉक्टर घनश्याम तिवारी की निर्मम और जघन्य हत्या के बाद उनकी आत्मा की शांति हेतु इंडियन डेंटल एसोसिएशन और होम्योपैथिक संगठन ने संयुक्त रूप से चंद्रशेखर आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कैंडल जलाकर मंगलवार की शाम 6:00 बजे किया।

आई डी ए के संरक्षक डॉ.कुलदीप पाण्डेय,अध्यक्ष डॉ.अनुराधा द्विवेदी,वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ.मनोज सिंह,डॉ.रजनीश मल्होत्रा डॉ अभिषेक पांडे, डॉ.मनीष शुक्ल,डॉ.मनीष द्विवेदी,डॉ.ऐनी, डॉ.भारत,डॉ.आदित्य,डॉ.रवि,डॉ.धर्मेश,डॉ.इंद्रसेन आदि एवम् होम्योपैथिक संगठन के अध्यक्ष डॉ घनश्याम अग्रहरि ,डॉ राज रतन ,डॉ आर डी बरवाल,डॉ मनीष,डॉ अभिषेक,डॉ के एस तिवारी,डॉ सुनील,डॉ रमेश,डॉ अमित,डॉ अनूप,डॉ गौरव,डॉ अजय आदि की अगवाई में आम जनमानस ने भी मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर घनश्याम तिवारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।

*आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित।*

     सुलतानपुर, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती समारोह के आयोजन की रूप रेखा तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों व नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा गत वर्षों की भाॅति जनपद में मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व गिरजाघरों में एकल प्रार्थना के साथ महात्मा गाॅधी के विचारों पर चर्चा की जायेगी एवं जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक आदि स्थानों पर सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं/शिलापटों की सफाई व माल्यार्पण, ध्वजारोहण, गाँधी जी के चित्र का अनावरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अवगत कराया कि कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा समयवार यथाशीघ्र जारी की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आगामी गाँधी जयन्ती की तैयारियों की रूप रेखा समय से पहले तैयार कर लें। 

    

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ओ0पी0 चैधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, समाज सेवी सत्यनाथ पाठक सहित अन्य जनपदीय अधिकारीगण एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक/समाज सेवी आदि उपस्थित रहे।  

*विद्या मंदिरों के प्रांतीय विज्ञान मेले में सुलतानपुर सर्वश्रेष्ठ, प्रतिभागी पुरस्कृत*


विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति के काशी प्रान्त की प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला अमेठी में आयोजित किया गया। जिसमें तीनों वर्गों में चार विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय विज्ञान मेले में सहभागिता के लिए चयनित हो गए । इन तमाम उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों की मेधा के चलते आठ संकुलों में सुलतानपुर संकुल सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इसमें सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को परस्कृत किया गया। 

    

सरजू देवी सरस्वती विद्या मंदिर, अमेठी में 20, 21 व 22 सितंबर को आयोजित हुई, जिसमें सुलतानपुर संकुल का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बाल वर्ग के विज्ञान प्रश्नमंच व विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान, किशोर वर्ग के विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान तथा तरुण वर्ग के भौतिकी प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओँ में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं में नव्या भानु सिंह, योगेश्वर शरण सिंह, तेजस बरनवाल, हर्ष तिवारी, स्वस्तिष्क पांडेय, आशुतोष मिश्र, निहारिका पांडेय तथा आचार्यों में द्वारिका नाथ पांडेय, अनुराग दिव्वेदी, रामचंद्र भार्गव आदि शामिल हुए।  

इन सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य बलवंत सिंह व वरिष्ठ आचार्यो ने पुरस्कृत किया और उनकी मेधा को सराहा।