*विद्या मंदिरों के प्रांतीय विज्ञान मेले में सुलतानपुर सर्वश्रेष्ठ, प्रतिभागी पुरस्कृत*
विद्या भारती से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति के काशी प्रान्त की प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला अमेठी में आयोजित किया गया। जिसमें तीनों वर्गों में चार विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्रीय विज्ञान मेले में सहभागिता के लिए चयनित हो गए । इन तमाम उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों की मेधा के चलते आठ संकुलों में सुलतानपुर संकुल सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया। इसमें सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को परस्कृत किया गया।
सरजू देवी सरस्वती विद्या मंदिर, अमेठी में 20, 21 व 22 सितंबर को आयोजित हुई, जिसमें सुलतानपुर संकुल का प्रतिनिधित्व करते हुए 16 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बाल वर्ग के विज्ञान प्रश्नमंच व विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान, किशोर वर्ग के विज्ञान प्रदर्श में प्रथम स्थान तथा तरुण वर्ग के भौतिकी प्रयोग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कई अन्य प्रतियोगिताओँ में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिताओं में नव्या भानु सिंह, योगेश्वर शरण सिंह, तेजस बरनवाल, हर्ष तिवारी, स्वस्तिष्क पांडेय, आशुतोष मिश्र, निहारिका पांडेय तथा आचार्यों में द्वारिका नाथ पांडेय, अनुराग दिव्वेदी, रामचंद्र भार्गव आदि शामिल हुए।
इन सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्य बलवंत सिंह व वरिष्ठ आचार्यो ने पुरस्कृत किया और उनकी मेधा को सराहा।
Sep 26 2023, 18:12