*डीएम ने लिया संज्ञान,जिला विकास अधिकारी को सौंपी भ्रष्टाचार की जांच*
दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के परदेसियों को मोहरा बना प्रधान ने हड़पे 10 लाख निडर होकर खूब किया घोटाला
सुल्तानपुर : महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को प्रधान भ्रष्टाचार का मोहरा बना रहे हैं। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में रहने वाले परदेसियों के नाम पर शासकीय धन आहरित करने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने प्रकरण को संज्ञान में लिया है । पूरे मामले में जांच जिला विकास अधिकारी को सौंपी गई है।
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के भदैंयां ग्राम पंचायत अंतर्गत पुरैना गांव से जुड़ा हुआ है । जहां पर प्रधान शांति देवी पत्नी राम जियावन का कारनामा सामने आया है। गांव निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने डीएम को शपथ पत्र और साक्ष्य के साथ शिकायती पत्र दिया है। कि अवैध रूप से धन निकासी के प्रमाण में मनरेगा योजना के तहत एक ही सड़क का कई बार भुगतान प्रधान द्बारा करा लिया गया है। जो हैंडपंप संचालित है, उन्हें खराब रिपोर्ट की स्थिति में दर्शाते हुए फर्जी शासकीय धन आहरित किया गया है। स्वरोजगार में एक ही नाली का कई बार पेमेंट प्रधान के द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए करा लिया गया है।
खास बात यह है कि मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में रह रहे परदेसियों के नाम से यह पैसा फर्जीवाड़ा कर निकाला गया है। सत्र 2022-23 में 18 लाख 82 हजार 227 रुपए स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से लगभग 10 लाख का भ्रष्टाचार करने का इल्जाम प्रधान प्रतिनिधि राम जियावन पर लगाया गया है। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा निकाले गए शासकीय धन के दुरुपयोग के मामले को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने गंभीरता से लिया है। जिला विकास अधिकारी को साक्ष्यों समेत पूरे मामले की पड़ताल कर रिपोर्ट देने का आदेश दिए गए हैं। *जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर जांच की जा रही है । साक्ष्य के आधार पर रिपोर्ट डीएम को प्रेषित की जाएगी।
Sep 23 2023, 18:51