*मतवाले हाथी की तरह धनुष भंग करने पहुंचे श्री राम*
सुल्तानपुर- अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित हो रहे श्रीराम कथा के पांचवें दिवस महराज श्री रमेश भाई शुक्ला ने भगवान श्रीराम के विवाह की कथा श्रवण कराते हुए कहा पुष्प वाटिका में जैसे ही भगवान राम सीता मैया को देखा तो उनके सुन्दर रूप का मनमोहक वर्णन किया। श्री राम ने भाई लक्ष्मण से अपनी लालसा ब्यक्त किया।
पांचवें दिन 11 दिवसीय श्री राम कथा के अमृत महोत्सव में राम विवाह कथा श्रवण कराने के पूर्व महराज श्री रमेश भाई शुक्ला ने व्यास पूजन कराया और कथा में सीता विवाह का मनमोहक सुंदर प्रसंग प्रस्तुत किया। गौरी पूजन करने सखियों के साथ फुलवारी में सीता मैया पहुंचती है। सीता माता को सखियों ने राम के रूप, रंग, सुकुमार दोनों भाई के पास लेकर चलने के लिए चली तो पुष्प की लताओं में छिपे दोनों भाई को देख तुलसीदास कहते है "लता अवट थे प्रकट भय राम लखन दोउ भाई। थके नयन रघुपति पद देखे, लोचन मग रमहि उर आनी, के भाव सहित सीता मैया राम को अपने उर में बसाकर दोबारा मन्दिर की तरफ भागी,, और गौरी माता से बिनती किया " जय जय गिरवर राज किशोरी, जय महेश मुख चन्द्र चकोरी। सेवक तोहि सुलभ फल चारी, देवि पूज पद कमल तुम्हारे, सुर नर मुनि सब होय सुखारे, एमजीएस मैदान स्थित पंडाल में बह रही भक्तिभाव की रसधार में राम विवाह की कथा में भक्तों ने डुबकी लगाई। महाराजा जनक द्वारा लिए गए प्रण की सभा को जानकारी देते हुए असमर्थता जाहिर किया। महाराज की चिंता को दूर करने के लिए भगवान श्री राम विश्वामित्र की आज्ञा लेकर धनुष भंग किया और सीता का विवाह संपन्न हुआ।
श्री राम कथा के संयोजक पंडित निर्मल शास्त्री जी ने पंडाल में पहुंचे श्री राम भक्तों का अभिवादन करते हुए कहा 17 सितंबर से चल रहे यह राम कथा सायं 4 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन आगामी 27 सितंबर तक चलेगा। भक्त कथा विसर्जन के बाद पंडाल में भोजन प्रसाद लेकर ही जायें।
व्यास पूजन के मुख्य रहे यजमान
व्यास पूजन के पांचवें दिवस में विधायक राज बाबू उपाध्याय आलोक आर्य सीआरपीएफ दिग राजेंद्र प्रसाद, संतोष सिंह चौहान, सरिता सिंह चौहान, मनीषा सिंह, शिव तिवारी, हल्दीराम के मैनेजर सहित सुभाष शर्मा डीओ-सीआरपीएफभारतीय मीडिया परिषद व राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, महामंत्री जयशंकर दुबे, गीता कसौधन, दीप सिंह, पत्रकार रवि दूबे, सभासद अरूण तिवारी ने भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर व्यास पूजन किया। इसके अलावा कथा में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद पांडे, विद्याभूषण पांडे , आर्त मणि मिश्रा सचिव, सुरेंद्र नारायण तिवारी कुशल तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेत्री पूजा कसौधन, समाजसेवी विजय अग्रहरी, राम भक्त मित्र मंडल महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
नारी चेतना समिति ने प्रसाद वितरण में निभाई अहम भागेदारी
सुनीता कसौधन, प्रीति कसौधन, रीता कसौधन, ममता कसौधन,सालिनी कसौधन, रजनी कसौधन, निशा कसौधन, अर्चना कसौधन, दीपमाला कसौधन, सन्तोष कसौधन, रंजना कसौधन, सारिका कसौधन, कुसुम कसौधन,पूनम, कंचन, नेहा, एकता कसौधन, प्रसाद वितरण में अहम भूमिका निभाई।
Sep 23 2023, 10:43