*भाकियू हिंद का धरना 47 वां दिन भी जारी*
सुलतानपुर। आज भाकियू हिंद के धरने का 47 वा दिन भी किसान महापंचायत आहूत की गई थी जिसमे बड़ी संख्या में किसान पुरानी तहसील परिसर लंभुआ में एकत्र हुवे किसानों ने समस्याओं के निस्तारण न होने पर किसानो ने पगयात्रा मुख्यमंत्री आवास लखनऊ तक प्रारंभ करने की घोषणा की थी।
इसी उद्देश्य से बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुवे थे मामले की जानकारी होते ही शासन प्रशासन हाथ पाव फूलने लगे इधर तहसील परिसर में किसान पंचायत को संबोधित करते हुवे जिला अध्यक्ष सुलतानपुर कमलेश वर्मा ने कहा शासन प्रशासन इस कदर कुर्सी के नसे में अंधा हो चुका है की 47 दिन से धरने पे बैठे किसानों की छोटी छोटी समस्या का निस्तारण करने में विफल रहे है ।
दलित किसान भारत के खाते से 20 लाख रु.बैंक शाखा शंभूगंज की मिली भगत से बगैर आवेदन के चेक जारी करके फर्जी हस्ताक्षर करके रुपए निकाल लिए गए जिसकी प्राथमिकता दर्ज कराने हेतु पीड़ित थाना पुलिस के उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाते थक गया अंत में संगठन के बैनर तले धरना प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमे शिव गढ़ थाने द्वारा धरना खत्म कराने और किसानों की आवाज दबाने के लिए तहसील अध्यक्ष पर फर्जी मुकदमा रंगदारी का दर्ज किया गया fir में लिखा गया है की रंगदारी की ऑडियो मौजूद है आज महापंचायत में आए शिवगढ़ थाना प्रभारी क्षेत्राधिकारी लंभुआ उपजिलाधिकारी लंभुआ नायब तहसीलदार कोतवाल लंभुआ की उपस्थिति में संगठन द्वारा जब आडियो सुनवाने की मांग की गई तो अधिकारियों ने fir में दर्ज आरोप का आडियो सुनवाने में असमर्थ रहे ।
जिसपे क्षेत्राधिकारी और उपजिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया की यदि साक्ष्य नहीं है तो मुकदमा खत्म कर दिया जायेगा साथ ही दलित किसान का मुकदमा भी दर्ज करने के लिय शिव गढ़ कोतवाल को आदेशित किया राजस्व से जुड़े मामले के लिए तत्काल संबंधित कर्मचारियों से वार्ता कर मामले के निस्तारण के लिए आदेशित किया जिला प्रवक्ता सुल्तानपुर महेश मिश्रा ने धरने को संबोधित करते हुए पुलिस और अधिकारियों को चेतावनी दी यदि हमारे कार्यकर्ताओं बेवजह परेशान किया गया तो हम चुप नहीं बैठने वाले हैं हम बड़े आंदोलन के लिए भी तैयार हैं।
उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी के अनुरोध के बाद पग यात्रा तो स्थगित की गई पर किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन अनावरत जारी रखने की घोषणा की मंडल अध्यक्ष अयोध्या मनीष सिंह ने कहा की शासन प्रशासन और अधिकारियों को हम 15 दिन का समय देते हैं हमारी समस्याओं का निस्तारण यदि इस बीच नहीं हुआ तो दिनांक 5/10/23 को पगयात्रा निश्चित रूप से निकलेगी प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह ने कहा शिवगढ़ पुलिस द्वारा द्वेष पूर्ण कार्यवाही पुलिस की तानाशाही को दर्शाती है तय समय तिथि में सम्पूर्ण मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो आस पास के जनपदों से भी किसान पग यात्रा में सामिल होने का आह्वावा हन किया जायेगा साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने मंकी की फर्जी मुकदमा लिखने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करें अन्यथा आंदोलन व्यापक होने में समय नहीं लगेगा क्षेत्राधिकार लंभुआ द्वारा फर्जी मुकदमा समाप्त करने और दलित किसान के साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
इसी लिए किसानों ने पग यात्रा 15 दिनों के लिए स्थगित की है किंतु धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक सम्पूर्ण मामले का निस्तारण नहीं हो जाता है जिला सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा शिवगढ़ पुलिस द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है हमारे कार्यकर्ताओं पर शिवगढ़ पुलिस कान खोलकर सुन ले और अपने दिमाग से भ्रम निकाल ले की संगठन से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न अथवा फर्जी मामले में फसाने का प्रयास किया गया तो ऐसे किसान आंदोलन को पुलिस के विरुद्ध किया जायेगा जो प्रदेश के इतिहास में दर्ज होगा हम धमकी से डरने वाले नही है हमारा आंदोलन जारी रहेगा हमारी आवाज को शिवगढ़ पुलिस खुलेआम दबाना चाहती है और उच्चाधिकारी सब कुछ जानते हुवे मुकदर्शक बने है पर हम चुप बैठने वाले नही है इस मौके पे मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष अयोध्या मनीष सिंह जिला सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रवक्ता महेश मिश्रा,जिला महासचिव राम दयाल यादव,जिला संगठन मंत्री अशोक विश्वकर्मा, जिला महासचिव उमेश गुप्ता ,तहसील अध्यक्ष कृष्ण कुमार तहसील महासचिव विपिन सिंह,ब्लाक अध्यक्ष राजेश गुप्ता अभिषेक सिंह हकीमुल निशा बिना भारती मुग्गन रजक हृदय नारायण पांडे संजय रजक सुशांत सिंह सनी सिंह दिनेश इदु खान विफ्फू शाहिद अली खान देवतादिन यादव मीरा देवी राम पदारथ हीरा लाल पाल ओम प्रकाश पाल शिवनाथ प्रजापति, राजेश, राकेश ,आदि हजारों किसान मौजूद रहे!
Sep 21 2023, 18:36