*एडीजीपी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स व कार्यालय का किया निरीक्षण*
अयाज अहमद
सीतापुर। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, लखनऊ पीयूष मोर्डिया ने पुलिस कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन्स का निरीक्षण किया। पुलिस कार्यालय में सलामी के बाद जनसुनवाई की गयी। जिसमें अधिकारियों को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय निरीक्षण के उपरांत रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित आरटीसी ट्रेनिंग सेंटर में तत्समय संचालित कक्षाओ में पहुंचकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ से विभिन्न विषयो पर वार्ता की गयी। रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवम् शाखा प्रभारी के साथ गोष्ठी करते हुए निर्माण कार्यो, अपराध एवम् कानून व्यवस्था संबंधी अपराधो सहित चलाये जा रहे अभियान आदि की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौजूद रहे।






Sep 19 2023, 18:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k