*विद्युत महकमे की लापरवाही हो रही उजागिर*
सुलतानपुर । जहां विद्युत महकमे के अधिकारी एक छोटे से लापरवाही पर कई टीजी 2 कर्मियों को निलंबित कर देते है। वही हजारों की रीडिंग बैलेंस कर विद्युत महकमे को लाखो का राजस्व छति पहुंचाने वाले मीटर रीडर प्रशांत यादव और उनके सहयोगी अप्रैंटिस करने वाले अजय यादव ने कई ऐसे विद्युत उपभोगताओ को चूना लगाया है जिसकी मार उन्हे छापेमारी के बाद झेलनी पड़ रही है।
वही बीते दिनों मुख्य अभियंता हरीश बंसल,अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद और अधिशाषी अभियंता पवन कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम ने दूबेपुर बाजार में चैकिंग के दौरान टीडीएस बिलिंग एजेंसी मीटर रीडर प्रशांत यादव और अजय यादव का बड़ा कारनामा सामने आया है।जिस के बाद विद्युत उपभोगता को गुमराह करने वाले मीटर रीडर प्रशांत यादव और अप्रेनटिस करने वाले अजय यादव मौके से अधिकारियों के आंख से ओझल हो गए है।
वही मौके पर पहुंची विद्युत महकमे की टीम ने दूबेपुर के पूर्व प्रधान रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह के घर छापा मारा तो उनके परिसर पर लगे विद्युत मीटर संख्या 3885353 / लैब नम्बर ks 0623/19 जो की पूर्व प्रधान के पिता शिव प्रसाद सिंह के नाम विद्युत संयोजन संख्या पर अंकित था,जिसमें लगभग 24000 रीडिंग बैलंस पाई गई थी।जिस के बाद मीटर की जॉच में 8 किलो वाट की लोड की अतरिक्त चोरी भी पाई गई।
वही विद्युत परिवर्तन दल की संयुक्त टीम ने 16/6/2023 को शिव प्रसाद सिंह के घर छापा मार भारतीय विद्युत दंड संख्या 2003/7 की धारा 135 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया था।लेकिन वही मीटर रीडर प्रशांत यादव की लापरवाही से 24000 रीडिंग बैलेंस करने पर विद्युत महकमे को लगभग 168000 रुपए की सरकारी राजस्व छति पहुंचाने का कार्य किया गया।
वही हैरत की बात तो यह है की तेज तर्रार अधिशाषी अभियंता और उपखण्ड अधिकारी विश्वजीत अभी तक मीटर रीडर प्रशांत यादव और उनके सहयोगी अजय यादव को कार्य से निकालने में अभी तक नाकाम दिखाई दे रहे है। लगता है की प्रशांत यादव की राजनैतिक पकड़ के आगे टीडीएस बिलिंग एजंसी के जिला हेड अभिषेक तिवारी भी नाकाम नजर आ रहे है आखिर सरकार को राजस्व छति पहुंचाने वाले इन कर्मचारियों के ऊपर कब होगी कार्यवाही,अब तो यह देखना होगा कि अधिकारी क्या करते है इनके ऊपर कार्यवाही,या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
लेकिन हैरत में डालने वाली बात तो यह है की विद्युत महकमे के अधिकारी एक टीजी 2 की लापरवाही पर तो उसे तत्काल निलंबित कर देते है तो लाखो का राजस्व छति पहुंचाने वाले मीटर रीडर प्रशांत यादव पर क्यों नही हुई अभी तक कोई कार्यवाही।
जबकि पूर्व के मीटर रीडर के घोटालों पर दर्ज होता था मुकदमा। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो विद्युत महकमे के अधिकारियों ने अभी तक नही करवाया दर्ज मुकदमा, कही अधिकारियों की साठ गांठ तो नही,या फिर कही चल तो नही रहा रीडिंग घोटाले का खेल।
वही इस पूरे प्रकरण में अधीक्षण अभियंता ने बताया की इन तरह के प्रकरणों में जो भी लोग शामिल है या पाए जायेगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उन्हें बक्सा नही जायेगा चाहे वो भी हो अधिकारी या कर्मचारी,राजस्व की हानि को बर्दास्त नही किया जायेगा।
Sep 19 2023, 11:06