*चिलचिलाती धूम में घटों लाइन में खड़े होने के बाद मरीजों को मिल पा रही दवा*
लालजी
सुलतानपुर । इन दिनों कभी बारिश तो कभी तीखी धूप के दौर में लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं सर्द गर्म मौसम के फेर में उमस लोगों को बेहाल कर रही हैं अस्पताल में उल्टी,दस्त,जुखाम,खांसी,एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है जहां ओपीडी और आईपीडी में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालात यह बन रहे है कि जिला अस्पताल में लोगों को दवा लेने के लिए घंटों धूप में लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस तरफ अस्पताल प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
अस्पताल में बड़ी संख्या में बीमार होकर पहुंच रहे मरीज
आपको बता दे कि जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या सैकड़ों से अधिक पहुंच गई है। इसी प्रकार ओपीडी में भी सैकड़ों की संख्या छू रही है। इन दिनों बच्चे ही नही हर उम्र के लोग बीमार हो रहे है जो अस्पताल पहुंच रहे है।उमस भरी गर्मी के दिनों में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को ज्यादा सचेत रहने को जरूरत है,क्योंकि जिस दिन बारिश होती है उस दिन राहत मिलती है और जिस दिन तीखी धूप निकलती है उस दिन हाल बेहाल हो जाता है। जो कि यह लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है।
डॉक्टरों की सलाह,खानपान का ध्यान रखें धूप न निकले
जिला अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर का कहना है उमस भरी गर्मी में इन दिनों लोगों को अपनी खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है,इस मौसम में लोगों को अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए, पानी अधिक पीते रहना चाहिए। अनानास,गन्ने का जूस,मुसम्मी का जूस इत्यादि चीजों का सेवन करना चाहिए। बाजार में खुले में रखकर बेचे जाने वाले सामग्री का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Sep 18 2023, 14:39