*सरकारी दफ्तरों में हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा जयंती विधि विधान के साथ मनाई गई*
सुलतानपुर । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले भर में निर्माण से जुड़े सरकारी दफ्तरों में हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा जयंती विधि विधान के साथ मनाई गई। कई जगहों पर तो झांकिया निकाली गई। रेलवे,परिवहन,सेतु निगम और पुलिस विभाग समेत निजी कल कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हुई।
रेलवे विभाग शखामंत्री पंकज दूबे के नेतृत्व में रेलवे के सिग्नल विभाग, सीनियर सेक्शन और टीआरडी विभाग में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन किया गया। जहां भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
वही लोनिवि के कार्यशाला में प्रांतीय खण्ड अधिशासी अभियंता संतोष मणि तिवारी व निर्माण खण्ड- तीन के प्रभारी एक्सईएन दुर्गेश कुमार सिंह ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ वर्कशाप में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन किया। जहां सीडी मिश्रा, अनुराग गुप्ता, मनीष कुमार यादव, विजय कुमार, जेके बिंद, एसके चौहान, अमरदीप, रवि कुमार मौर्य, रामजी गुप्ता आदि रहे।
शहर के दरियापुर स्थित सेतु निगम वर्कशाप और भंडारण में भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। जिसमें सेतु निगम के डीपीएम प्रशांत कुमार सिंह ने एई श्रीधर यादव,राम भजन,जेई राकेश चौरसिया समेत अभियंताओं व रूप सिंह कर्मचारियों के साथ पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन किया।
नगर पालिका परिषद में दफ्तर के पीछे स्थित कार्यशाला में चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी श्यामेंन्द्र मोहन चौधरी ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ भगवान विश्वकर्मा का आहृवान कर हवनपूजन किया। इस मौके पर कपिल श्रीवास्तव, विजय यादव, आदि रहे। नगर स्थित पुलिस लाइन के परिवहन शाखा में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की।
फायर सर्विस की ओर से स्थापित किए गए नगर मुख्यालय पर स्थित अग्निशमन केन्द्र पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पूजा अर्चना के साथ हवन किया। जहां एफएसओ गिरवार प्रसाद,सत्य प्रकाश सिंह,रमेश पाण्डेय , सुनील सिंह,ग्रामीण इलाके में स्थापित अग्निशमन केन्द्रों पर प्रभारी एफएसओ विश्वनाथ पाण्डेय ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। सबसे बड़ा विभाग रेलवे के सिग्नल विभाग,सीनियर सेक्शन और टीआरडी विभाग में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन किया गया।
नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों के कल कारखानों में हुई पूजा सुलतानपुर। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नगर से सटी इकलौती चीनी मिल में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीण इलाके में गृह व लघु उद्योग से जुड़े कारखाने आदि भी में भगवान विश्कर्मा की पूजा हुई।
Sep 18 2023, 14:27