*कार्यालय पर कांग्रेसियों ने मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती*
सुल्तानपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर रविवार को जनपद में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की अध्यक्षता में दर्जनों कांग्रेसियों ने जिला कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा कृषि व यंत्र के देवता हैं, उन्होंने ही तीनों लोक के स्वरूप को बनाया था, इसका प्रमाण धर्मग्रंथों में मिलता है। वहीं उन्होंने कहा कि परमात्मा ने जब नये विश्व की रचना की तो उन्होंने सबसे पहले ब्रह्मा को रचा और फिर ब्रह्मा के द्वारा सारे विश्व को रचा, उसी यादगार में हम विश्वकर्मा दिवस मनाते है, ब्रह्मा का ही एक नाम भगवान विश्वकर्मा है। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष वरुण मिश्रा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा धर्म के सातवीं संतान थे, और आज ही के दिन इनकी पूजा करने से कारोबार व व्यवसाय में तरक्की होती है। वहीं उन्होंने कहा कि जैसे कोई शिल्पकार किसी मूर्ति का निर्माण करता है, ठीक ऐसे ही हम अपने जीवन में भी श्रेष्ठ गुणों एंव संस्कारों की रचना कर, इसे मूल्यवान बनायें।
जिस प्रकार मकान जब पुराना हो जाता है, तो फिर से नया मकान बनाते है, ठीक उसी तरह इस जीवन यात्रा में बहुत समय होने के कारण हमारे मौलिक गुण भी लुप्त हो जाते हैं। विश्वकर्मा दिवस फिर से हमें यही स्मृति दिलाता है कि जीवन की रचनात्मकता को फिर से संवारा जाये और इस विश्व को पुन: विश्व बन्धुत्व के सूत्र में पिरोया जाये। इस मौके पर प्रदेश राहुल त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्र, हौसिला भीम,सुनील चौहान आदि ने भगवान विश्वकर्मा के संबंध में अपने विचार रखे। इस अवसर पर आवेश अहमद मोहित तिवारी शहबाज खान अम्ब्रीश मिश्रा अवधेश गौतम रामनाइक तिवारी पवन मिश्र नन्हे अबरार अहमद इमरान अहमद शीतला साहू समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Sep 18 2023, 10:51