*लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का होगा अहम रोल : सांसद*
सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के तीसरे व अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर कुड़वार ब्लॉक के उतमानपुर गांव में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रामचंद्र मिश्रा के साथ पूजा अर्चना कर दीघार्यु की कामना की।पूजा अर्चना के उपरांत सांसद मेनका संजय गांधी ने गरीब बच्चों को वस्त्र व मिष्ठान का वितरण भी किया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने विश्वकर्मा समाज के व्यक्ति को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
श्रीमती गांधी ने कुड़वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया और अपने ब्लड प्रेशर की जांच कराई।श्रीमती गांधी ने अस्पताल परिसर में बने आयुष्मान भवन का शुभारंभ करते हुए 101 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।कुड़वार सीएससी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दिया जा रहा आयुष्मान कार्ड जीवन रक्षक का काम कर रहा है।श्रीमती गांधी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी नए भारत के शिल्पी हैं और उनके नेतृत्व में भारत एक महाशक्ति बनकर आगे बढ़ रहा है।सभा को भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के दीघार्यु की कामना की।उन्होंने सांसद मेनका संजय गांधी के विकास कार्यों की भी सराहना की। सांसद श्रीमती गांधी ने पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में भाजपा आईटीसेल एवं सोशल मीडिया की एक दिवसीय वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कार्यकतार्ओं को टिप्स दिए।उन्होंने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया का अहम रोल होगा।
भाजपा साइबर योद्धाओं की सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहने का कहा है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।आज संसद के साथ प्रमुख रूप से प्रतिनिधि रणजीत कुमार,शशिकांत पांडे, विजय सिंह रघुवंशी, प्रदीप शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह,महावीर श्रीवास्तव, लहुरी सिंह, अवधेश शर्मा,संदीप प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 2:00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
Sep 17 2023, 20:22