*एक ही छत के नीचे होंगी सारी पैथालॉजी जांचें*
सुल्तानपुर। आने वाले दिनों में मेडिकल कॉलेज में सभी तरह की पैथालॉजिकल जांचें एक ही छत के नीचे होंगी। जिले की सभी सीएचसी से लिए गए नमूनों की जांच यहीं पर की जाएगी। यही नहीं, अब देश में कहीं भी पैथालॉजी रिपोर्ट लेकर साथ जाने का झंझट भी नहीं रहेगा। सारी जांचें डाॅक्टर ऑनलाइन ही देख सकेंगे। इस लैब का शनिवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया।
मेडिकल कॉलेज में खून, पेशाब समेत पैथोलॉजी से संबंधित सभी जांचें एक ही छत के नीचे कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह लैब स्थापित की जा रही है। महिला अस्पताल के पांचवें तल पर बनने जा रही इस लैब के निर्माण की जिम्मेदारी पैक्सफेड को सौंपी गई है।
अधिकारियों के अनुसार तीन से चार महीनों के भीतर यह लैब तैयार हो जाएगी। इसके बाद पूरे जिले की सीएचसी से भी सारी सैंपल यहीं मंगाकर जांच की जाएगी। इस लैब में अत्याधुनिक जांच मशीनें रहेंगी। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस लैब का ऑनलाइन शिलान्यास किया जिसका प्रस्तुतीकरण मेडिकल कॉलेज में किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉॅ. सलिल श्रीवास्तव के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, विधायक सीताराम वर्मा समेत चिकित्सकगण मौजूद रहे।
इस आधुनिक लैब से पूरे देश के डॉक्टर ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। कोई भी मरीज यदि किसी डॉक्टर के पास देश के किसी भी हिस्से में जाएगा तो डॉक्टर उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।
Sep 17 2023, 14:36