*दुर्गापूजा से पहले क्या जिला प्रशासन को मिलेगा गोपालदास पुल तैयार, या फिर पुल तैयारी को लेकर रहेगी जुबानी जंग जारी*
सुल्तानपुर । जिले की शान है शहर का गोपालदास पुल क्योंकि गोपालदास पुल शहर का मुख्य रास्ता माना जाता है। जिसके निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था ने उपकरण को बढ़ा कर कार्य को तेज कर दिया है। जहां पुल निर्माण को लेकर पूरे जिले में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग तरह तरह की बातें फैला रहे है। लेकिन इसके निर्माण को लेकर कही न कही किए गए रूट डायवर्जन का खामियाजा शहर के आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।
इससे नागरिकों की मुश्किलें लगातार कहीं न कहीं बढ़ती नजर आ रही है। जबकि दुर्गापूजा महोत्सव के पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। विभागीय लोगों की माने तो पुल निर्माण का कार्य अब तक पूरा हो जाता,लेकिन अयोध्या प्रयागराज टाटियानगर गोमती नदी पुल का चार चार बार पुल टूटने पर नगरक्षेत्र में रूट का डायवर्जन बना कारण। इसलिए 6 माह की देरी से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। कहा जाता है कि वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है। अर्थात जो होता है सब ठीक होता है।
शहरक्षेत्र में अयोध्या प्रयागराज मुख्यमार्ग हाईवे पर बस स्टेशन से पहले कलेक्ट्रेट के बीचोबीच गोपालदास पुल का निर्माण की योजना वर्ष 2021 में बनी थी,जिसके लिए शासन ने 6 माह पहले ही परियोजना को स्वीकृति दे दी थी। जिसके बाद सूबे के लोनिवि मंत्री ने परियोजना का सांसद मेनका गांधी की अध्यक्षता में शिलान्यास किया था। जिसके बाद अब वह 350 करोड़ रुपए की धनराशि से 16 अगस्त से कार्य शुरू कराया गया।
कार्य शुरू होने से पहले ही पुल निर्माण को लेकर 3 महीने का समय निर्धारित किया गया है। यानी की पुल का निर्माण 16 नवंबर तक पूरा कर सौंपा जाना है,लेकिन लोनिवि ने पहले से ही जनता की सुविधाओं को देखते हुए उपकरण के साथ श्रमिकों और कारीगरों को बढ़ा दिया है। जिससे दुर्गापूजा महोत्सव के पहले पुल निर्माण की परियोजना को पूरा करने की ठान ली है। ताकि वाहनों का संचालन न सही,लेकिन आम जनता गोपालदास पुल के रास्ते आसानी से यात्रा पूरी कर सकें औरों के मुख पर ताला लग सकें।
जबकि शहर के गोपालदास पुल का निर्माण अक्टूबर 2022 में ही शुरू कराया जाना था लेकिन टाटियानगर गोमती नदी पुल के टूटने से नगरक्षेत्र से ही वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाता रहा है।जिसके कारण गोपालदास पुल का निर्माण अधर में लट गया था,लेकिन शासन ने लोनिवि मंत्री के निर्देश पर 16 अगस्त को आखिरकार लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है,जोकि वह दुर्गापूजा से पहले जिला प्रशासन को संस्था ने सौंपने का दावा किया है
Sep 17 2023, 10:33