*निर्बल बलवान से डरता है ,निर्धन धनवान से डरता है - डॉ० मदन मोहन मिश्रा*
सुल्तानपुर - श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित श्री राम कथा का नौ दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्री कल्पवृक्ष धाम शुक्रवार को सप्तम दिवस की कथा में मुख्य यजमान के रुप में उपस्थित श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल जी नगर पालिकाध्यक्ष, डां दिनेश कुमार त्रिपाठी जी प्राचार्य राणा प्रताप पी.जी.कालेज,श्री दिलीप सिंह जी बड़े बाबू राणा प्रताप पी.जी.कालेज,श्री राजकुमार पाण्डेय जी बड़े बाबू गनपत सहाय पी जी कालेज,श्री संदीप सिंह जी डायरेक्टर हैलो चैम्प सुल्तानपुर जी एंव सभी भक्तगण उपस्थित रहे।
कथावाचक मदन मोहन मिश्रा जी ने कहा निर्बल बलवान से डरता है ,निर्धन धनवान से डरता है,मूर्ख विद्वान से डरता है। चरित्रवान से सभी डरते है। रावण बलवान इतना था कि चलता था तो पृथ्वी प्रकम्पिता हो जाती थी। धनवान इतना था कि सोने का भवन था। विद्वान इतना था कि वेदों पर भाष्य करता था। किन्तु चरित्रवान न होने के कारण आज भी हर दशहरे को उसका पुतला जलाया जाता है। दशहरा को विजयदशमी भी कहते है।अनाचार पर सदाचार की ,असत्य पर सत्य की, अन्याय पर न्याय की, विजय का नाम ही रावण पर राम की विजय है।
समिति के अंकित श्रीवास्तव विकास चौरसिया, सत्यम चौरसिया, आशीष चतुर्वेदी, गोकुल, नितेश अनिल सिंह, राकेश सिंह, बृजेश शास्त्री,आदि मौजूद रहे।
Sep 16 2023, 20:08