*पुलिस व साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता, दो शातिर गिरफ्तार कर भेजे गए जेल*
सुल्तानपुर- पुलिस व साइबर सेल की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतर जनपदीय लुटेरों के गिरोह से दो लोगो को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने लाखों रुपये सहित एक अवैध पिस्टल मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया है।
दरअसल इस पूरे मामले की धरपकड़ में कूरेभार और साइबर सेल की टीम शामिल है।इस टीम ने जय शंकर तिवारी उर्फ सुमंत तिवारी नामक युवक को एक अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।जिससे पूछताछ के बाद पता चला कि वह एटीएम व बीएनए मशीनों में छेड़छाड़ कर अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से पैसे निकाला करता था।
पुलिस की माने तो इसके फ्राड करने की जानकारी सिक्योर इंडिया वैल्यू के अधिकारियों को कर्मचारियों को लग गयी थी।उन्ही लोगो को डराने व धमकाने के लिए उसने अवैध पिस्टल की खरीद फरोख्त की थी।फिलहाल पुलिस ने जय शंकर के साथ संजीव सिंह को गिरफ्तार करते हुए 5 लाख 50 हजार रुपये नगदी सहित एक मोटरसाइकिल और अवैध पिस्टल दो जिन्दा कारतूस के साथ साथ मोबाइल फोन बरामद किया है और इन्ही गिरोह के दो अंतर्जनपदीय सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा पेश कर रही है।
Sep 16 2023, 17:21