*मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम से हो रहा राष्ट्रवाद मजबूत: डा. आरए वर्मा*
सुल्तानपुर।जिलेभर में भाजपाइयों ने तिरंगे के साथ गांव-गांव जाकर चुटकी भर मिट्टी व नगरीय वार्डों से अक्षत एकत्रित किया।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा की अगुवाई में अहिमाने, रायमनपुर में घर-घर जाकर अमृत कलश में चुटकी भर मिट्टी एकत्रित की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से मिट्टी और शहरी क्षेत्र में हर घर से एक चुटकी अक्षत अभियान चलाकर एकत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा मेरा माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से राष्ट्रवाद मजबूत होगा।उन्होंने कहा यह कार्यक्रम बलिदानियों, अमर शहीदों को सम्मान देने का है। इस मिट्टी व अक्षत से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका बनाई जायेगी।
इस मौके पर महामंत्री विजय त्रिपाठी,कृपा शंकर मिश्रा, आनंद द्विवेदी, डिंपल सिंह,राम अभिलाष सिंह आदि मौजूद रहे।वही एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्र, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,मंडल अध्यक्ष नन्दलाल पाल ने पिकौरा, भंडरा आदि गांवों में कलश यात्रा निकाल कर चुटकी भर मिट्टी एकत्रित की।
विधायक सीताराम वर्मा,भाजपा नेता एल के दुबे, कृपाशंकर मिश्रा, जगदीश चौरसिया, प्रवीण सिंह आदि ने ग्राम देवलपुर, तातोमुरैनी, चौकिया आदि गांवो में सुनील वर्मा,चंदन नारायण सिंह ने लौहर पश्चिम,आशीष रानू ने नगर के वार्ड आदर्श नगर, घनश्याम चौहान ने बहाउद्दीनपुर में चुटकीभर मिट्टी एकत्रित की।इसी क्रम में विधायक विनोद सिंह,राजेश गौतम, राज बाबू उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह राहुल शुक्ला, राजेंद्र वर्मा, जिला मंत्री राजेश सिंह,विवेक सिंह, प्रदीप शुक्ल,मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,सुभाष वर्मा,प्रदीप शर्मा, आकाश जायसवाल आदि ने विभिन्न गांवों में अभियान चला कर चुटकी भर मिट्टी व शहरों में अक्षत एकत्रित किया।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अबतक नगरीय 71 वार्डों में से 61 वार्ड में अक्षत एकत्रित किया गया है।वही 972 गांव में से 757 ग्राम सभाओं में एक मुठ्ठी मिट्टी एकत्रित की गई है। 922 गांव वार्डों में प्रधानमंत्री के संदेश का शिलाफलक भी लगाया गया है।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जिला संयोजक विजय त्रिपाठी ने बताया मिट्टी व अक्षत गांव व वार्डों से ब्लॉक मुख्यालय व नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए प्रदेश पहुंचेगा।वहां से यह कलश दिल्ली के लिए रवाना होगा। जहां पर अमृत वाटिका में मिट्टी व अक्षत का प्रयोग किया जाएगा।
Sep 13 2023, 18:05