*सांसद ने पयागीपुर रेलवे क्रासिंग को यथावत रखने के लिए डीएम को लिखा पत्र*
सुल्तानपुर।पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने लखनऊ- वाराणसी मार्ग के पयागीपुर में प्रयागराज- सुल्तानपुर रेलमार्ग पर स्थित रेलवे समपार संख्या 35 AE - 2 पर संचालित आम रास्ता को बन्द करने की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए डीआरएम, लखनऊ मनीष थपरियाल से फोन पर वार्ता की और जिलाधिकारी सुल्तानपुर को पत्र लिखा है।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने 12 सितम्बर 2023 को जिलाधिकारी को लिखे पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कुछ माह पूर्व उक्त रेलवे क्रासिंग के बगल में लोक निर्माण विभाग द्वारा वृहद गेस्ट हाउस व अधिकारियों के लिए ट्रांजिट हास्टल के निर्माण हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख सचिव लो•नि•वि• को भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
साथ ही स्थानीय मोहल्ला हनुमंतनगर,पयागीपुर, ग्राम लाखीपुर एवं बाबाजीपुरम मोहल्ला निवासियों को सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में आने जाने है अन्य कोई विकल्प नहीं दिया गया है जिस कारण रेलवे संपर्क को बंद कर देने से इस क्षेत्र के आम नागरिकों को फोरलेन उपरिगामी पुल से जाना मजबूरी हो जायेगी।नियमानुसार जनमानस की सुरक्षा के साथ अनुचित प्रक्रिया होगी।
सांसद श्रीमती गांधी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि पयागीपुर स्थित रेलवे क्रासिंग को बन्द करने से रोकने हेतु डीआरएम, लखनऊ डिविजन व परियोजना निदेशक एनएचएआई वाराणसी को पुनः जिला प्रशासन के साथ संयुक्त टीम बनाकर उचित निर्णय लेने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
Sep 13 2023, 17:50