भारत को बड़ी सफलता, नई दिल्ली साझा घोषणा पत्र को जी 20 देशों की मंजूरी, पीएम मोदी ने कहा- मेरी टीम की मेहनत रंग लाई
#g-20new-delhicommonleadership_declaration
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन एलान किया कि संगठन के सभी सदस्य देशों ने नई दिल्ली घोषणापत्र को मंजूरी दे दी है। पीएम मोदी ने इस संयुक्त घोषणापत्र को मंजूरी मिलने के पीछे जी20 शेरपा, मंत्रियों और अधिकारियों का धन्यवाद किया और उनके कठिन परिश्रम के लिए उनकी तारीफ की। जी20 का संयुक्त घोषणा पत्र कल यानी रविवार को जारी होगा। रविवार को भी जी20 सदस्य देशों की बैठक होनी है। इस बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा होगी। बता दें कि पहले रूस-यूक्रेन के मुद्दे को लेकर इस घोषणापत्र को मंजूरी मिलने में दिक्कतें आ रही थीं, हालांकि बाद में भारत ने घोषणापत्र के पैराग्राफ में बदलाव किए, जिससे इसे मंजूरी मिलने में आसानी हुई।
भारत ने यूक्रेन संकट पर नया ‘पैराग्राफ’ साझा किया
भारत ने शनिवार को जी20 देशों के बीच समूह के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के अंत में जारी होने वाले नेताओं के घोषणापत्र में यूक्रेन संघर्ष का उल्लेख करने के लिए एक नया ‘पैराग्राफ’ साझा किया। राजनयिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन संघर्ष से संबंधित पैराग्राफ पर आम सहमति नहीं होने के कारण भारत ने शुक्रवार को भू-राजनीतिक मुद्दे से संबंधित पैराग्राफ के बिना ही सदस्य देशों के बीच शिखर सम्मेलन के संयुक्त घोषणापत्र का एक मसौदा साझा किया था ताकि सकारात्मक परिणाम निकल सके। यूक्रेन पर भारत की ओर से घोषणापत्र में नया पाठ तब साझा किया गया जब जी20 नेताओं ने शिखर सम्मेलन के पहले दिन गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श शुरू किया।
जी20 में अब तक का सबसे विस्तृत और व्यापक घोषणा पत्र
दिल्ली घोषणापत्र में कुल 112 मुद्दों को शामिल किया गया है। यह जी20 में अब तक का सबसे विस्तृत और व्यापक घोषणा पत्र है। इस बार की बैठक में पिछले घोषणापत्रों से ज्यादा मुद्दों पर सहमति बनी है।
Sep 09 2023, 16:20