*मौसम में बदलाव का असर,जिला अस्पताल में सर्दी - जुकाम के बढ़े मरीज*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।। मौसम में अचानक बदलाव होने के कारण इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।
शनिवार जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ है। चिकित्सालय में 910 मरीजों की ओपीडी हुई। चिकित्सकों ने जांच कर दवा उपलब्ध कराई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 सितंबर को जिले में मौसम का रुख बदला - बदला रहेगा।
जिले में बदले मौसम के मिजाज के बीच लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों के लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहें हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय की ओपीडी में शनिवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। जहां सर्दी,जुकाम और वायरल बुखार के मरीज अधिक पहुंच रहें हैं।
चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस समय दिन में तीखी धूप और रात में ठंड का एहसास होता है। लापरवाही बरतने पर लोग बीमार हो रहे हैं। इससे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है। कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हैं। इसका प्रभाव 10 सितंबर तक जनपद में देखा जाएगा।
इस दौरान हर दिन छिटपुट बारिश होने की संभावना है। यह बारिश फसलों के लिए कारगर साबित हुई है लेकिन स्वास्थ्य के लिए उतना ही नुकसानदेह है।
Sep 09 2023, 15:56