*कार्पेट एक्सपोः बढ़ गई हैं भदोही के कालीन निर्यातकों की उम्मीदें*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। आगामी सात अक्तूबर को होने वाले दूसरे कार्पेट एक्स्पो के का आयोजन करीब है। ऐसे में भदोही के कालीन निर्यातकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। बीते साल जिले में पहला एकस्पो हाेने के बाद कालीन निर्यातकों में उत्साह आया है।आगामी सात अक्तूबर को जिले में दूसरा कार्पेट एक्स्पो होने वाला है। इसको लेकर कालीन निर्यातक संर्वधन परिषद की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। कार्पेट एक्स्पो को लेकर कालीन निर्यातकों में भी उत्साह देखा जा रहा है।
पहले एक्सपो के सफल होने के बाद ही कहा जाने लगा था कि दूसरे एक्सपो में स्टाॅल बुकिंग के लिए मारा मारी होगी। उम्मीद के वैसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा है। भदोही में जब पहली बार एक्सपो की घोषणा की गई थी तो बहुत से लोगों का कहना था कि यहां खरीदार नहीं आएगे।
एक्सपों की सफलता के संशय वाले बयानों के बीच बहुत लोग वेट एंड वाच की मुद्रा में आ गए थे। नतीजा यह हुआ था कि पहले एक्सपो में कुल 228 कालीन निर्यातकों ने स्टाॅल लगाए थे। आयातकों की बात करें तो 375 आयातकों ने भागीदारी की थी, लेकिन चार दिन के एक्सपो के समाप्त होते होते हर व्यक्ति की जुबां पर कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) की व्यवस्था सिर चढ़ कर बोलने लगी थी।
तभी से यह कहा जाने लगा था कि अगला एक्सपो जब भदोही मे होगा तो स्टॉल लगाने के लिए मारामारी होगी।फेयर आयोजन समिति के सदस्य असलम महबूब ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 245 स्टाल की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग समाप्त होने के बाद अभी भी 36 निर्यातक वेटिंग लिस्ट में हैं।
उन्होंने कहा कि आयातकों की संख्या भी गत एक्सपो में आए आयातकों की संख्या से पार हो चुकी है और पूरी उम्मीद है कि इस बार 125 आयातक बढ़ सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में हमने पहले फेयर के दौरान ही एस्केलेटर लगवाने की मांग शासन के समक्ष रखी थी, लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। व्यवस्था सुधारने के हमारे प्रयास जारी रहेंगे।
Sep 09 2023, 15:52