*जिले में डेंगू के मिले मरीज, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वास्थ्य विभाग के लाख कवायद के बाद भी जिले में डेंगू की इंट्री हो गई। भदोही के घमहापुर के एक व सुरियावां के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले से आठ लोगों का सैंपल बीएचयू में एलाईजा टेस्ट के लिए गया था। जिले में डेंगू की दस्तक होते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। बृहस्पवितार को विभाग ने गांव में पहुंच कर दवाओं का छिड़काव कराया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में डेंगू, मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया जा रहा है।
इसके बाद निजी चिकित्सालयों में बढ़ी मरीजों का दबाव और गांवों में लगातार बढ़ रहे संक्रामक मरीजों की संख्या विभागीय दावाें की पोल खोल रहे थे। बीते साल जिले में डेंगू के रिकॉर्ड 101 और मलेरिया के 22 केस मिले थे। इस बीच इस साल भी दो केस मिल चुके हैं। कुछ दिन पहले सुरियावां निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब भदोही घमहापुर निवासी एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि भदोही के घमहापुर से शनिवार को डेंगू के पांच संदिग्ध मरीज मिले थे। जांच के लिए सैंपल बीएचयू भेजा गया था। उसी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। सोमवार को भदोही नगर से डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डेंगू के मरीज की स्थित सामान्य है। गांव में दवा का छिड़काव कर दिया गया है। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा गांव की मॉनिटरिंग की जा रही है।
Sep 09 2023, 15:47