*शिक्षकों का इंतजार खत्म, स्कूल आवंटन की तिथि तय*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूबे के अलग-अलग जिलों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के स्कूल आवंटन का इंतजार खत्म हो गया। सचिव बेसिक शिक्षा का पत्र आने पर बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल आवंटन की कवायद में जुट गया है।
16 सितंबर को 209 शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल आवंटित हो जाएगा।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 55 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए करीब 3800 शिक्षक, 500 अनुदेशक और आठ सौ शिक्षामित्र तैनात हैं।
पिछले महीने अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत दो चरणाें में 209 शिक्षक जिले में आए। स्कूल आवंटन के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं ने आवेदन किया है। अगस्त में होने वाला स्कूल आवंटन अपरिहार्य कारणों से रुक गया था।
इससे अस्थायी तौर पर ही शिक्षक भेजे गए स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। करीब एक महीने बाद सचिव बेसिक शिक्षा प्रताप सिंह बघेल ने पत्र भेजकर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवंटन के लिए मिर्जापुर मंडल में शामिल भदोही में 16 सितंबर की तिथि तय की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि स्कूल आवंटन को लेकर पत्र आ गया है। 16 सितंबर को जिले में आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटित हो जाएंगे।
सबकुछ बेसिक शिक्षा परिषद से ही तय होगा। महिला, दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन स्कूलों में एक या दो शिक्षक हैं, पहले उन्हें भरा जाएगा।
Sep 08 2023, 12:06