/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz बोकारो के असिस्टेंट प्रोफेसर का कोयंबटूर में संदेहास्पद स्थिति में मिला शव : सीबीआई जांच की मांग Ranchi
बोकारो के असिस्टेंट प्रोफेसर का कोयंबटूर में संदेहास्पद स्थिति में मिला शव : सीबीआई जांच की मांग

राजधानी रांची के राज भवन के समीप झारखंड बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र के रहने वाले तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित कारूण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर समीर की संदेहास्पद स्थिति में उनके कक्ष में मृत पाया गया।

बताया जा रहा है कि समीर उस इंस्टीट्यूट में वार्डन के रूप में एक दिन पहले ही योगदान दिया था। आज सुबह प्रार्थना सभा में नहीं पहुंचने पर संस्थान के कर्मी उसके कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। कॉलेज कर्मी दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे तो समीर का शव फंदे पर झूलता पाया। इधर घटना की जानकारी पर मृतक का बड़ा भाई शव को लेकर आए।

परिजनों के द्वारा समीर के शव के साथ राजभवन के समीप प्रदर्शन कर उनके मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। इस धरना प्रदर्शन में उनके द्वारा पढ़ाये गए छात्र-छात्राएं भी मौत की उच्च स्तरीय जांच के मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। वही प्रोफेसर समीर के परिजन विशेष कर उनकी बहन का रो-रो कर बुरा हाल रहा रांची लोकसभा के सांसद व स्थानीय विधायक इनके मांग के समर्थन में इनके साथ खड़े दिखे। रांची लोकसभा सांसद ने कहा कि यह मामला पूरी तरीके से संदेहास्पद मौत का लग रहा है और इनके मांग के प्रति हम सभी संवेदनशील हैं और झारखंड सरकार के प्रति आग्रह होगी कि इस विषय को तत्काल देखा जाए।

शव के साथ विलाप करती परिजन का कहना है कि सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास प्रोफेसर समीर में था। और जब हमारी बात उनसे होती थी तो उनके द्वारा बताया जाता था कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा तिलक लगाए जाने का विरोध किया जाता था। उसे इंस्टिट्यूट के हॉस्टल का वार्डन भी बना दिया गया था जिस दिन उसकी मुझे अंतिम बात हुई बताया कि हॉस्टल वार्डन का ड्यूटी करना मुझे अच्छा नहीं लगा और कुछ दिन पहले अपनी बहन को भी बताया था कि हॉस्टल में नशीले पदार्थों का सेवन और बरामदगी होते रहता है इन्हीं सभी विषयों को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है और हमें आत्महत्या बताया जा रहा है।

वही अपने प्रोफेसर के संदेहास्पद मौत के जांच के समर्थन में आए छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे प्रोफेसर का मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या दिख रहा है। क्योंकि जो भी विषय बिंदु सामने आ रहा है उसे पूरी तरीके से मामला को डायवर्ट करते हुए इंस्टिट्यूट प्रशासन की ओर से आत्महत्या बताया जा रहा है

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर को क्या 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार

कोडरमा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को 25 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र में होर्डिंग लगवाने के नाम पर गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक से कई बार पैसे की मांग की गयी थी. 

इसके बाद गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक ने एसीबी को इसकी जानकारी दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी ने प्रशांत भारतीय को रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.

भ्रष्टाचार पर प्रहार :- भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ सीएम हेमन्त सोरेन ने दी कार्रवाई की अनुमति,सरकार भ्रष्टाचार पर अपनायी है जीरो टॉलरेंस की नी

(झारखंड डेस्क)

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री ने इस कड़ी में प्रथम श्रेणी के पदाधिकारी मनोज कुमार विद्यार्थी, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, चाईबासा के विरूद्ध पी.ई. दर्ज करने की अनुमति दिये जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है।

रिश्वत लेने और करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप

मामले के सत्यापनकर्ता पुलिस निरीक्षक द्वारा समर्पित प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार आरोपी मनोज कुमार विधार्थी की गिरफ्तारी के उपरांत उनके घर की तलाशी में बरामद 9,05,200 रूपए के संबंध में आरोपी के द्वारा रिश्वत लेने एवं रिश्वत की रकम को अपने किराए के मकान में रखने के आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। आरोपी एवं आरोपी की पत्नी के नाम से पटना, रांची एवं उनके पैतृक गांव में करोड़ों की अचल संपत्ति होने का उल्लेख किया गया है। मामले में गुप्त रूप से सत्यापन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि आरोपी मनोज कुमार विद्यार्थी ने ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों के बिल भुगतान करने के एवज में प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत लिया करते थे।

झारखंड कैबिनेट की कल हुई बैठक में 35 प्रस्ताव पर मुहर लगी मुहर,गोविंदपुर निरसा ग्रामीण पेय जलापूर्ती के लिए तीन अरब रुपए हुए स्वीकृत

रांची : झारखंड कैबिनेट की कल हुई बैठक में 35 प्रस्ताव पर मुहर लगी। इस बैठक में किन्नर समुदाय के लिए सरकार मेहरवान हुई, उनके लिए कई घोषणाएं की गई । इसके अलावे कोडरमा में सड़क की क्वालिटी में सुधार के लिए 44 करोड आवंटित किये गए, साथ हीं नहर की पक्कीकरण के लिए 63 करोड़ 44 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।व्यवहार न्यायालय में अभियोजकों की राशि बढ़कर 1000 हुई। इससे पहले उन्हें 500 रुपए मिलते थे।

 

सरकार किन्नर कम्युनिटी के लिए दी कई योजनाओं को मंजूरी

जिन किन्नरों को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है उन्हें ट्रांसजेंडर किन्नर,कोठार जेंडर के रूप में अधिसूचित किया जाएगा। किन्नर कम्युनिटी को पिछड़ी जाति के रूप में स्वीकृति मिली है। इन्हें ओबीसी के तहत सारी सुविधाएं मिलेगी. मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ट्रांस डेंजर समुदाय के प्रति व्यक्ति को ₹1000 महीना पेंशन भी दिया जाएगा।

अनुग्रह राशि में भी संशोधन 

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में अनुग्रह राशि में भी संशोधन किया गया है। अब से घायल पुलिस कर्मी को 7.5 लाख तक का भुगतान होगा। साथ हीं किसी उग्रवादी घटना में घायल कर्मी को दोगुना भुगतान होगा। इसके अलावा गोविंदपुर निरसा ग्रामीण पेय जलपूर्ती के लिए तीन अरब रुपए स्वीकृत हुए हैं। बरही ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए 27 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

 सहायक पुलिस कर्मियों की सेवा अवधि में 1 वर्ष का अवधि विस्तार

सचिव और अपर मुख्य सचिव ढाई करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दे पाएंगे। रांची और पूर्वी सिंहभूम में एक किशोर न्याय बोर्ड के गठन को स्वीकृति प्रदान की गई। 12 जिलों में सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति हुई है। उनकी सेवा अवधि में 1 वर्ष का अवधि विस्तार मिला है। इसके अलावा वर्ष 21/22 के लिए लाभुक छात्र-छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से साइकिल की राशि खाते में जाएगी। वर्ष 23 24 और 24 -25 के लिए फिर से नया टेंडर होगा।

फिरायालाल चौक पर आज बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं झांकी का किया गया आयोजन


श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज 6 सितंबर को फिरायालाल चौक में श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव का आगाज़ हुआ। बाल कार्यक्रम की शुरुआत बाल गोपाल प्रतियोगिता और झांकी से की गई। 

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पहले दिन बाल गोपाल प्रतियोगिता के साथ उद्घाटन किया गया। श्री कृष्ण की बाल स्वरूप की झांकी यानी बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता जिसमें छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण के रूप में सज कर आए थे। इसमें 10 वर्ष के बच्चे और बच्चिया श्री कृष्ण के विभिन्न बाल स्वरूप के रूप में सच कर प्रतियोगिता में आए थे। बच्चों के इस रूप को देखकर सभी दर्शकों का मनमुक्त हो गया। मनु बाल स्वरूप कृष्ण स्वयं धरती पर आए हैं। 

कल्याणी 7 सितंबर को दही हांडी प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रहेंगे और विशिष्ट अतिथि पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो आएंगे।

वही इस कार्यक्रम में आए सांसद संजय सेठ ने कहा देश नहीं पूरी दुनिया श्री कृष्ण जन्मोत्सव मना रही है। पिछले 13 वर्षों से लगातार यहां कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम यहां होता है। इस बार कृष्ण जी को मोटे अनाज का भोग लगाया जा रहा है जिस पर संजय सेठ ने लोगों से अपील की कि मोटे अनाज खाइए और स्वस्थ रहिए।

भ्रष्टाचार पर प्रहार : मुख्यमंत्री ने कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध पी.ई.दर्ज करने की दी अनुमति


रांची:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री ने चाईबासा में प्रथम श्रेणी के पदाधिकारी मनोज कुमार विद्यार्थी, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, के विरूद्ध पी.ई. दर्ज करने की अनुमति दिये जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है।

बता दे कि सत्यापनकर्ता पुलिस निरीक्षक के अनुसार आरोपी मनोज कुमार विधार्थी की गिरफ्तारी के उपरांत उनके घर की तलाशी में बरामद 9,05,200 रूपए के संबंध में आरोपी के द्वारा रिश्वत लेने एवं रिश्वत की रकम को अपने किराए के मकान में रखने के आरोप को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया। 

आरोपी एवं आरोपी की पत्नी के नाम से पटना, रांची एवं उनके पैतृक गांव में करोड़ों की अचल संपत्ति होने का उल्लेख किया गया है। मामले में गुप्त रूप से सत्यापन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि आरोपी मनोज कुमार विद्यार्थी ने ठेकेदारों द्वारा किए गए कार्यों के बिल भुगतान करने के एवज में प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत लिया करते थे।

एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार सिन्हा का दिल्ली में निधन,वे हज़ारीबाग निवासी थे,पीएम मोदी की सुरक्षा टीम में भी रहे थे


हज़ारीबाग : (डेस्क ,)एसपीजी के निदेशक अरुण कुमार का निधन हो गया है. उनका निधन दिल्ली में हुआ है. हालांकि उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

 अरुण कुमार सिन्हा, भारतीय पुलिस सेवा मालवीय मार्ग निवासी हजारीबाग के रहने वाले थे. उनके पिता का नाम स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद जो भारतीय सेना में थे. हिंदू स्कूल हजारीबाग से स्कूल की शिक्षा प्राप्त की. संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से बीएससी जंतु शास्त्र विषय में वर्ष 1987 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए और इनको केरल कैडर आवंटित हुआ. शुरुआत में केरल के दो तीन जिलों में आरक्षी अधीक्षक एवं त्रिवेंद्रम और कोचिंग के पुलिस कमिश्नर रहे. 

उसके बाद डीआईजी आईजी के रूप में काम किया. वर्ष 2009 से 2014 तक बीएसएफ में आईजी के रूप में गुजरात फ्रंटियर में पदस्थापित रहे, फिर केरल वापस आए और 2016 तक एडीजी के रूप में काम किया. मार्च 2016 से वर्तमान तक वह प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले एसपीजी के निर्देशक के रूप में पदस्थापित थे.

भक्ति वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल में आयोजित राधारमण महोत्सव में आज शामिल होंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

राँची. (डेस्क )झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को सिल्ली पहुंचेंगे. वे कुटाम स्थित भक्ति वेदांत विद्यापीठ गुरुकुल में आयोजित राधारमण महोत्सव व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में हिस्सा लेंगे. मौके पर अंतर स्कूल डांस, पेंटिंग एवं कीर्तन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. 

वहीं राज्यपाल सिल्ली के रामडेरा में भी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इधर, राज्यपाल के आगमन से पूर्व प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. डीएसपी ने बीडीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर राज्यपाल के आगमन को लेकर समीक्षा की.

शिक्षक दिवस पर सड़क पर उतरे जेटेट पास शिक्षक,सभी की 'एक मांग वेतनमान' समान की मांग को लेकर किया राँची के सड़को पर प्रदर्शन

 

राँची: झारखंड के जेटेट टीचर शिक्षक दिवस के दिन सड़कों पर हैं और भिक्षाटन के लिए मजबूर हैं. सभी 'एक मांग वेतनमान' का नारा लगाते हुए राजधानी रांची की सड़कों पर हैं. उनका कहना है कि जब हमने टेट परीक्षा पास करके हम इस पेशे में आए हैं तो हमें उचित वेतनमान क्यों नहीं दिया जा रहा है. 

टेट पास शिक्षकों का कहना है मुख्यमंत्री ने 4 साल पहले ही वादा किया था कि हमारा समायोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने तीन महीने का समय दिया था लेकिन आज कई साल बीत गए मुख्यमंत्री लगता है अपना वादा भी भूल चुके हैं. ऐसे में हम बस उन्हें याद दिलाना चाह रहे हैं कि हमने ही सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान किया था. अगर वो हमारा योगदान भूलते हैं तो हम अगले चुनाव में मुख्यमंत्री को अपना योगदान फिर से याद दिला सकते हैं. आपको बता दे कि सही वेतनमान और समायोजन की मांग के साथ राजभवन के सामने टेट पास शिक्षक पिछले 15 दिनों से आंदोलनरत है.

Dumri Election2023:डुमरी उपचुनाव में मतदान शुरु,मतदाताओं में है खासा उत्साह, लगी लंबी कतारें,90 वर्ष की महिला भी मतदान के लिए पहुंची व्हील चेयर


(झारखंड डेस्क)

डुमरी उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 

वहीं मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई है. बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 347 पर पहला मतदान करने के बाद I-N-D-I-A (जेएमएम) की प्रत्याशी बेबी देवी ने कहा जगन्नाथ महतो के द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग मेरे पक्ष में मतदान करेंगे. 

उन्होंने कहा कि जनता का जो फैसला होगा वह 8 सितंबर को आएगा. वह स्वर्गीय जगन्नाथ महतो के कार्यों को पूरा करेंगी साथ ही जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिलेगा. 

वहीं रखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है. दो लाख 98 हजार 629 वोटर यहां हैं. जो यहाँ से चुनाव लड़ रहे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 

मतदाताओं में उत्साह,सभी बूथों पर लोग बढ़-चढ़कर कर रहे मतदान

 डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सुरही, कंजकीरो, नावाडीह सहित क्षेत्र के अन्य विभिन्न बूथों पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर मतदान कर रहे है।

90 वर्षीय महिला व्हील चेयर पर बैठकर पहुंची मतदान के लिए

पेंक के मतदान केंद्र संख्या 203 पर व्हील चेयर पर मतदान करने 90 वर्षीय बिल्सी देवी पहुंची.