बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 300 के पार, सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
डेस्क : बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। डेंगू मरीजों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। पटना और भागलपुर जिले में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार की शाम तक राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 325 हो गई। सबसे अधिक भागलपुर में 119 डेंगू के मरीज हैं।
वहीं दूसरे पायदान पर रहे पटना में डेंगू मरीजों की संख्या 99 हो गई है। अन्य जिलों में बेगूसराय, गया, बांका, वैशाली व भोजपुर में डेंगू मरीजों की संख्या 10-10 है। बाकी 31 जिलों में डेंगू मरीजों की संख्या 10 से कम है।
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए ही सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को कई निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। अस्पतालों और ब्लड बैंकों ने पूरी तैयारी की है। सभी जिला अस्पतालों में मच्छरदानी के साथ-साथ दस बेड सुरक्षित कर दिया गया है। जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में डेंगू जांच से संबंधित किट उपलब्ध करा दिये गये हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना में राज्य स्तर पर 104 कॉल सेंटर सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। साथ ही मुख्य मलेरिया कार्यालय, स्वास्थ्य भवन, सुल्तानगंज पटना में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका फोन नंबर 0612 - 2370131 है।
डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उच्चस्तरीय बैठक की। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिलों में रवाना हो गए। आरएमआरआई की टीम भागलपुर के दौरे पर है। जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक खुद बेगूसराय का दौरा कर रहे हैं। डॉ. कुमार ने कहा कि डेंगू की रिपोर्ट रोज जिलों से ली जा रही है, जिसमें डेंगू जांच किट एवं दैनिक खपत, भर्ती एवं डिस्चार्ज की अद्यतन स्थिति, प्लेटलेट्स की उपलब्धता एवं दैनिक खपत की जानकारी शामिल है।
Sep 06 2023, 15:01