*60 फीसदी मरीजों को बुखार की शिकायत,बदले मौसम का लोगों की सेहत पर दिख रहा असर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम में अचानक से बदालव हुआ है। इसका असर तेजी से लोगों की सेहत पर पड़ा है। इससे जिले के विभिन्न विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों में 60 फीसदी मरीज वायरल बुखार के पहुंच रहे हैं।
ऐसे मरीजों को चिकित्स जांच कर दवा उपलब्ध करा रहे। डेंगू, मलेरिया,के खतरे को लेकर भी चिकित्सक पहले से ही अलर्ट है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिले में तीन बड़े चिकित्सालय सरपतहा स्थित सौ शैय्या अस्पताल, महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर और महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही हर दिन 1500 से 2000 लोगों को ओपीडी होती है।
इसके अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में लोग लाभ उठाते हैं। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि हर दिन तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। जरा सी लापरवाही बरतने पर लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कहीं बाहर से आने के बाद तुरंत पानी न पिएं इसके अलावा बाजार के ठंडा पदार्थों का सेवन करने से बचें। बताया कि वायरल बुखार का असर तीन दिन तक रहता है,यदी समय से दवा नही लिया गया तो डेंगू मलेरिया की चेपट में आने का डर रहता है।
Sep 05 2023, 12:33