*सात अंतरराज्यीय तस्करों पर लगा गैंगस्टर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। संगठित व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। सात अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने दुर्गागंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया।
महीने भर पूर्व दुर्गागंज के कुढ़वा से एक क्विंटल गांजा के साथ पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था।जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टोलेरेंस के तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर शातिर व पेशेवर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
दुर्गागंज थाने की पुलिस ने संगठित होकर समाज में वर्चस्व कायम करने और भौतिक-आर्थिक व अनुचित लौकिक लाभ के लिए अंतरराज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले सात शातिर तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इसमें गैंगलीडर राम कुमार यादव निवासी खरगसेनपट्टी, सौरभ चौबे निवासी सेऊर औराई, राजमणि गौतम निवासी कुसौड़ा, रविंद्र मिश्रा निवासी धनीपुर जंगीगंज, रविंद्र कुमार सिंह निवासी उमरहां चौबेपुर वाराणसी, विकास कुमार गौतम निवासी जोगीबीर और राहुल यादव निवासी घमहापुर शामिल हैं।
थाना प्रभारी विनोद दूबे ने बताया कि महीने भर पहले कुढ़वा के पास से सातों तस्करों को एक क्विंटल गांजा संग गिरफ्तार किया था। लग्जरी कार से तस्कर गांजा कहीं अन्यत्र लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सातों जेल में बंद हैं।
Sep 04 2023, 14:11