*श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां हुई तेज सजी दुकानें,कृष्ण जन्माष्टमी पर बुधवार का भी योग*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। मंदिरों व भवनों में साफ - सफाई के साथ रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। दुकानों से आकर्षक, मुकुट,मोर पंख, मूर्ति व वस्त्र की बिक्री बढ़ गई है।
मथुरा वृन्दावन से आए सजावटी सामनों की खरीदारी भक्तों को खास आकर्षित कर रहा है। जन्मोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर कलाकारों की बुकिंग भी हो रही है।
कालीन नगरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने को लेकर पूजनोत्सव समितियों में खास उत्साह है। जन्माष्टमी के साथ मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित करने पर पूरा फोकस किया है।
दुकानों पर लट्टू गोपाल की मूर्ति व सजावटी सामान सज गए है। व्यापारियों की माने तो इस वर्ष श्रीकृष्ण ने पर अच्छी आमदनी की उम्मीद है। निजी स्कूलों में भी बच्चों को श्रीकृष्ण के रुप में झांकी निकालने का अभ्यास कराया जा रहा है। सजावटी सामनों पर महंगाई की मार है।
दुकानों पर इन दिनों के मोर के पंख 10 से 15 रुपए, मुकुट दो से पांच सौ रुपए,माला पांच से 50 रुपए, चूड़ी 10 से 60 रुपए, बिंदी पांच से 20 रुपए, कुंडल 20 से 50 रुपए, बांसुरी 20 से सौ रुपए व श्रीकृष्ण का वस्त्र सौ से पांच सौ रुपए तक बिक रहा है। पर्व की तैयारी को लेकर आस्थाओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनायी जाएगी। श्रीकृष्ण का अवतार द्वापर युग के अंतिम चरण में भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मध्यरात्रि 12 बजे वृषभ लग्न में हुआ था।
इस दिन बुधवार व रोहिणी नक्षत्र से बना जयंती योग था। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रोहिणी नक्षत्र के साथ बुधवार का योग भी भक्तों को प्राप्त होगा। अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दिन में 3.38 बजे लगेगी। 7 सितंबर की शाम 4.15 बजे तक रहेगी। वहीं रोहिणी नक्षत्र का प्रभाव 6 को दिन में 9.20 बजे आरंभ होगा।
Sep 04 2023, 14:08