*1.55 लाख बच्चों का होगा निपुण असेसमेंट टेस्ट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में 11 से 16 सितंबर के मध्य परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले एक लाख 55 हजार बच्चों का निपुण असेसमेंट टेस्ट (नेट) कराया जाएगा। जिसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। पूर्व की तरह इस बार भी ओएमआर सीट पर ही टेस्ट होगा। डायट में प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है।परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक दक्षता का आकलन अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के माध्यम से वर्ष में दो बार करने की व्यवस्था है।
परीक्षा के बाद बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं एकत्र कर ब्लाॅक संसाधन केंद्र पर भेजी जाती हैं। वहां मूल्यांकन होता है। इसके बाद बच्चों के रिजल्ट की डाटा फीडिंग होती है। इन परीक्षाओं के आयोजन में काफी समय लगता है। बच्चों के सीखने समझने के स्तर का मूल्यांकन के लिए निपुण असेसमेंट टेस्ट भी साल 2022 से शुरू हो गया है। 11 से 16 सितंबर तक होने वाले नेट के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
इसमें जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट और कस्तूरबा विद्यालय के पहली से आठवीं तक के एक लाख 55 हजार बच्चे शामिल होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि छमाही परीक्षा से पहले निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया जाएगा, जो ओएमआर शीट पर होगा। छात्रों से बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परिणाम भी तुरंत पता चल जाएगा।
परीक्षा में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे शामिल होंगे। शिक्षकों को एप के जरिए अपने स्मार्टफोन से ओएमआर शीट को स्कैन करना होगा। एप स्कैन कर तुरंत बता देगा कि छात्र के कितने प्रश्न सही हैं और कितने गलत। सभी छात्रों का असेसमेंट तुरंत हो जाएगा।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
Sep 04 2023, 14:07