*भादो के महीने में आषाढ़ वाली गर्मी, लोग परेशान*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही इस साल मानसून की बेरूखी ने न सिर्फ किसानों को बल्कि आम लोगों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है। बीते दो से तीन दिनों में मौसम का मिजाज इस कदर बदला हुआ है कि भादो के महीने में आषाढ़ वाली गर्मी का अहसास हो रहा है। शनिवार को दिनभर तीखी धूपरहीं। वहीं उमस के कारण लोग परेशान दिखे। इसका असर लोगों की स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इस साल मानसून की बेरूखी देखने को मिल रही है। अगस्त के शुरूआती दिनों में अच्छी बारिश होने के बाद पूरे माह मौसम सामान्य ही बना रहा। दूसरी तरफ सितंबर के महीने में भी तीखी धूप लोगों को परेशान कर रही है। सावन-भादो के महीने में आमतौर पर लोग रिझझिम बारिश का आनंद लेते हैं, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है।
स्थिति यह है कि सितंबर माह में तीखी धूप से बचने के लिए लोगों को घरों में दुबकना पड़ रहा है। शनिवार को दिन भर तीखी धूप और उमस का माहौल बना रहा। जिसके कारण दिनभर लोग परेशान दिखे। इस बीच बिजली की आंख मिचौली ने भी लोगों को खुब परेशान किया। जिसका असर लोगों की सेहत पर देखने को मिल रहा है।
कृषि केंद्र बेजवां मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बारिश न होने के कारण सितंबर माह में भी धूप का तेवर तल्ख है। चार सितंबर तक तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी देखी जाएगी। पांच सितंबर से मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है।
Sep 03 2023, 13:19