/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *जिलाधिकारी का निर्देश-फरियादियों की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से ले* Farrukhabad1
*जिलाधिकारी का निर्देश-फरियादियों की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से ले*

फर्रूखाबाद- सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की फरियादियों की जनसमस्याओं को सुना गया एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लें इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने कहा की यदि गांव गली और खेत के मामले हैं, राजस्व निरीक्षक को ले जाकर मौके पर पैमाइश कराकर मामले को निपटाया जाए। यदि दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरीके का विवाद हो हो तो उसे भी निस्तारित किया जाए।

*पुलिस पर दबंग के साथ मिलकतर पीड़ित को धमकाने का आरोप, समझौता करने का बनाया जा रहा दवाब*

फर्रुखाबाद- पुलिस पर दबंगे के साथ मिलकर पीड़ित को दबाने का आरोप लग रहा है।दरअसल, मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के एक बस चालक ने एक शख्स को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। अब आरपो लग रहा है कि पुलिस पीड़ित परिवार से समझौता करने का दबाब बना रही है।

अब पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक से न्याय कि गुहार लगाने कार्यालय पहुंचे। पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष मोहम्मदाबाद द्वारा लगातार दबंग बस मालिक से मिलकर धमकी दे रहे है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के तहसील दिवस में होने के कारण सीओ मोहम्मदाबाद से फोन पर कार्रवाई की गुहार लगाई।

*समाधान दिवस पर आई 30 शिकायतें, पांच का मौके पर हुआ निस्तारण*

फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान 30 फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया है।

अमैयापुर निवासी सुखपाल ने आवास का रुका हुआ रुपए दिलाने के संबंध में और ममता देवी करनपुर दत्त ने खेत की मेड तोड़ कर कब्जा कर लेने के संबंध में अमृतपुर निवासी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने ब्रह्मदत्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमृतपुर में खड़े यूकेलिप्टस से शहीद स्मारक को खतरा होने से यूकेलिप्टस कटवाने के संबंध में 2 बार तहसील दिवस पर शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने अभी तक सुध नहीं ली। रोशन नगला निवासी लाल खां ने अवैध कब्जा के संबंध में राधा गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता निवासी नगला हूसा ने मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने के संबंध में दिया जिसको सीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर क्षेत्राधिकार रवींद्रनाथ राय को भेज कर क्षेत्रीय लोगों से जानकारी प्राप्त की।

सीडीओ ने शिकायतों को गंभीरता से सुना। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दी। सीडीओ ने एक सप्ताह में निस्तारण करके आख्या प्रस्तुत करने को कहा। इस मौके पर एसडीम रविंद्र सिंह क्षेत्राधिकार रविंद्र नाथ राय तहसीलदार कर्मवीर सिंह खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता एडीओ पंचायत अजीत पाठक एडीओ कृषि अमित दिबाकर पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता अमृतपुर थाना प्रभारी संत प्रकाश पटेल, राजेपुर थाना प्रभारी दिबाकर प्रसाद सरोज विद्युत जेई होरीलाल समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

*बाढ़ में बह गई झोपड़ियां, खुले आसमान में रहने को मजबूर लोग, बीमारियां पैर पसारने लगी, एसडीएम ने विभागों को लिखा पत्र*

फर्रुखाबाद- अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव चाचूपुर जटपुरा का मजरा पंखियन नगला में बाढ़ का 2 महीने तक गांव में पानी भरा रहने के कारण लोगों की बनी झोपड़ियां भी बाढ़ की चपेट में आ गई थी। बाढ़ के पानी से बने गरीबों का आशियाने भी भरभरा कर गिर गए।

ग्रामीण ने बताया कि हमारी झोपड़ी, जिसमें हम अपना जीवन यापन कर रहे थे, बाढ़ का पानी आने के कारण जलमग्न हो गया। अब परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं अपना दर्द बताते बताते ग्रामीणों के आंखों में आंसू भी आ गए। जब शासन प्रशासन की बात की गई तो बताया कि हम लोगों को बाढ़ राहत सामग्री तो दी गई लेकिन अभी तक आशियाने के बारे में किसी प्रशासन ने मेरी सुध नहीं ली है।

जैसे ही पानी कम हुआ वैसे ही बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इतना कीचड़ और बाढ़ में आई जलकुंभी जो घरों में भरी हुई है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चारों तरफ गंदगी और कचरा गलने से अधिक बदबू आ रही है। जिससे जीना दुश्वार हो रहा है इससे समझा जा सकता है कि बीमारियों की गिरफ्त में ग्रामवासी कहीं ना आ जाएं। तहसील प्रशासन ने भी स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी लिखकर प्रत्येक गांव में कैंप लगाने के लिए आदेशित किया है। उपजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा विभागों को चिट्ठी लिखकर भेज दी गई।

*मायके से आने पर पति ने पत्नी के साथ की मारपीट, महिला ने पुलिस को दी तहरीर*

फर्रूखाबाद- नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासिनी उषा देवी ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि पति मुकेश कुमार शर्मा आए दिन मेरे साथ मारपीट किया करते हैं। रक्षाबंधन पर अपने मायके हरपालपुर गई हुई थी। शुक्रवार शाम अपने भाई के साथ वापस आई तो पति ने उस के साथ मारपीट की। महिला के शरीर पर चोट के काफी निशान दिखाई दे रहे थे।

पत्नी का आरोप है कि उसके दो पुत्र एक पुत्री है। उसका पति मुकेश कुमार शाम को अपने बच्चों एवं पत्नी को घर से बाहर निकाल देता है और घर की कुंडी बंद करके आराम से सोता है। पत्नी और बच्चे चाहे जहां जाए उसे कोई मतलब नहीं रहता है। जब कभी शराब पीता है और शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट किया करता है।

पत्नी ने मजबूर होकर शनिवार को अपने भाई रामू पुत्र राम लखन निवासी हरपालपुर थाना हरपालपुर के साथ इस बात की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

*50 दिन से 70 गांव जलमग्न, बाढ़ राहत में किया जा रहा गोलमाल*


अमृतपुर l फरुखाबाद l तहसील क्षेत्र के लगभग 60 से 70 गांव 50 दिन गंगा के जल से जल मग्न रहा। लेकिन घूसखोरी अधिकारियों ने अपनी मनमानी के चलते प्रधान से मिलकर बाढ़ राहत में  गोलमाल करने में नहीं चूके। और ग्राम प्रधानों ने भी अपने चहेतों को बाढ़ राहत सामग्री देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।


शासन व प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहा। अमृतपुर कानूनगो मानसिंह ने बाढ़ राहत वितरण में अपने सहयोगी लेखपाल श्याम बाबू के साथ मिलकर धन उगाई का वीडियो वायरल हुआ।

उधर मुख्यमंत्री के आने की भनक अधिकारियों को लगता ही कानूनगो मानसिंह को निलंबित कर दिया गया लेकिन सहयोगी लेखपाल अभी भी कार्रवाई से बहुत दूर है।


वही एक वीडियो और वायरल हो रहा है जो राजेपुर राठौरी का बताया जा रहा है जिसमें दो शख्स बाढ़ राहत सामग्री को एक दुकान से निकलकर दूसरी जगह रखना जा रहे दिखाई पड़ रहे हैं। जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्र में अधिकारी लूटने वाले लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

यह भी निर्देश दिया कि अगर किसी भी लेखपाल व कानून गोपी शिकायत मिलती है तो उसे पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र की जनता ने जिला अधिकारी से मांग कि ऐसे रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
*एसडीएम ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विभागों को लिखा पत्र*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद । तहसील के एसडीएम रविंद्र सिंह ने बाढ़ से उत्पन्न होने वाली जन समस्याओं से निपटने के लिए। विभागों को पत्र लिखकर बाढ़ पीढ़ियों की समस्या निस्तारण करने की कार्रवाई करे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिला अधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह ने आज जिला पंचायत राज अधिकारी एक्सियन लोक निर्माण विभाग एक्सियन विद्युत प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी राजेपुर, खंड शिक्षा अधिकारी, सहित कई विभागों को पत्र लिखकर अवगत कराया की बाढ़ में जो विद्यालय बंद रहे उनकी साफ सफाई कराई जाए तहसील अमृतपुर के क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में मच्छर और लार्वा को समाप्त करने के लिए हर जगह दवा का छिड़काव होना आवश्यक है।

एक्शियन लोक निर्माण विभाग, को पत्र लिखकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों में जो मार्ग बाढ़ से टूट गए उन संपर्क मार्गो को दुरुस्त करने के लिए कहा स्वास्थ्य विभाग प्रति दिन गांव गांव कैंप लगाकर जरूरतमंदों को दवाइयां वितरित कर बाढ़ से प्रभावित लोगों को बीमारियों से बचाने का कार्यकरे।

*गंगा का जलस्तर थमा, कटान की स्थिति शून्य*

फर्रूखाबाद l बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम जंजाली नगला का स्थलीय निरीक्षण किया l 

इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ कटान का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात कर जानकारी ली। मौके पर ए0ई0 सिचाई विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कटान की स्थिति नहीं है और जल स्तर भी काफी कम हो गया है।

*नाली विवाद में दो पक्ष में चले ईट पत्थर,तीन गंभीर घायल*

नवाबगंज। फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम डुड़ियापुर निवासी सुखबीर सिंह का आरोप है गांव के नरेंद्र सिंह काफी समय से नाली बंद किए हुए थे l शुक्रवार को नाली खोलने को लेकर विवाद हो गया ।

इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में जमकर ईट पत्थर लाठी डंडे चले जिसमें एक तरफ से माधुरी पत्नी नरेंद्र सिंह घायल है और दूसरी तरफ से उर्मिला देवी उर्फ मलोदश्री पत्नी शिव दर्शन रीना देवी पत्नी सुखबीर सिंह सत्यम पुत्र विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हुए घायलों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से मालोदश्री को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है ।

*जेल में बंद भाइयों को बहनो ने राखियां बांधी राखियां*

फर्रूखाबाद l रक्षाबंधन का पर्व सेंट्रल जेल और जिला कारागार में बहनों ने पहुंच कर अपने अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर दुआएं मांगी ,भाइयों ने भी उनके सुरक्षा की दुआ की,जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिस से किसी भी तरह की त्योहार पर अब व्यवस्था न हो सके l

जेल प्रशासन ने जेल में बंद भाइयों को पंक्ति में बैठकर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई और दुआएं मांगी l