*इंडिया कार्पेट एक्सपो में स्टॉलों की बुकिंग समाप्त, 244 निर्यातक लगाएंगे स्टॉल*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- भदोही में आगामी अक्तूबर में होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो में स्टॉलों की बुकिंग बंद हो चुकी है। बुकिंग बंद होने तक स्टॉल लगाने वाले निर्यातकों की संख्या 244 पहुंच गई है। अगर एक्सपो में विभिन्न देशों के आयातकों की संख्या की बात करें तो यह 403 पहुंच गई है। यह पिछले कुछ एक्सपो से मिलान करने पर अब तक का सबसे ज्यादा है। आयोजकों का कहना है कि अभी एक्सपो में एक महीने से अधिक समय बचा है। इसलिए आने वाले आयातकों की संख्या 500 से ऊपर पहुंच जाएगी।
यह दूसरा अवसर होगा जब भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो का आयोजन होगा। अटकलों के विपरित गत वर्ष यहां हुआ पहला एक्सपो काफी सफल रहा था। पिछली बार की सफलता को देखते हुए इस बार स्टॉलों की संख्या तेजी से बढ़ी है।आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब ने बताया कि एक्सपो मार्ट के तीन तलों पर दुकानें हैं। हम पहले और तीसरे तल पर दुकानें निर्यातकों को आवंटित कर रहे हैं।मार्ट में पहले एक्सपो के दौरान एस्केलेटर की कमी लोगों को खटक रही थी। बिना एस्केलेटर के दूसरे तल पर दुकानें आवंटित करने में काफी अड़चनें हैं। इसलिए इस बार भी दूसरे तल पर स्टॉल आवंटित नहीं किए जा रहे हैं। जबकि चार दर्जन से अधिक निर्यातक स्टॉल के लिए लाइन में लगे हैं और हम दे नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फाइनल ले-आउट प्लान में कुछ स्टॉल यदि निकले तो उन्हें भी आवंटित कर दिया जाएगा। फिलहाल अब तक स्टॉलों की संख्या 244 है। अब सीईपीसी की पूरी टीम के सामने एक्सपो को बेहतर से बेहतर ढंग से संपन्न कराने की चुनौती है।
Sep 02 2023, 14:42