/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *गंगा का जलस्तर थमा, कटान की स्थिति शून्य* Farrukhabad1
*गंगा का जलस्तर थमा, कटान की स्थिति शून्य*

फर्रूखाबाद l बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील सदर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम जंजाली नगला का स्थलीय निरीक्षण किया l 

इस दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ कटान का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात कर जानकारी ली। मौके पर ए0ई0 सिचाई विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कटान की स्थिति नहीं है और जल स्तर भी काफी कम हो गया है।

*नाली विवाद में दो पक्ष में चले ईट पत्थर,तीन गंभीर घायल*

नवाबगंज। फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम डुड़ियापुर निवासी सुखबीर सिंह का आरोप है गांव के नरेंद्र सिंह काफी समय से नाली बंद किए हुए थे l शुक्रवार को नाली खोलने को लेकर विवाद हो गया ।

इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में जमकर ईट पत्थर लाठी डंडे चले जिसमें एक तरफ से माधुरी पत्नी नरेंद्र सिंह घायल है और दूसरी तरफ से उर्मिला देवी उर्फ मलोदश्री पत्नी शिव दर्शन रीना देवी पत्नी सुखबीर सिंह सत्यम पुत्र विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हुए घायलों के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से मालोदश्री को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है ।

*जेल में बंद भाइयों को बहनो ने राखियां बांधी राखियां*

फर्रूखाबाद l रक्षाबंधन का पर्व सेंट्रल जेल और जिला कारागार में बहनों ने पहुंच कर अपने अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर दुआएं मांगी ,भाइयों ने भी उनके सुरक्षा की दुआ की,जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर जेल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिस से किसी भी तरह की त्योहार पर अब व्यवस्था न हो सके l

जेल प्रशासन ने जेल में बंद भाइयों को पंक्ति में बैठकर बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई और दुआएं मांगी l

*दरगाह सज्जादानसीन का तीन दिवसीय उर्स आज से*

फर्रुखाबाद l दरगाह सज्जाद नसीन अली जनाब पीर ए तरीकता सूफी अल्लाहज मोहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह ब दरगाह नायाब सजदा नसीन शाह मोहम्मद वसीम ने नगमा निगारो को बताते हुए कहा कि तीन दिवसीय उर्स 1 सितंबर से अपनी शान में शौकत के साथ मनाया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि उर्स में अजमेर शरीफ कोटा रतलाम बड़ौदा सूरत अहमदाबाद मुंबई पुणे इलाहाबाद कानपुर उन्नाव लखनऊ शाहजहांपुर इटावा मैनपुरी आगरा दिल्ली सहित तमाम प्रदेशों से हिंदू मुस्लिम धर्म के मुरीद शिरकत करेंगे l

उन्होंने बताया कि दरगाह से हमेशा कौमी एकता का संदेश व गंगा जमुना तहजीब का मरकज रहा है l उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए मेहमानों को लंगर का इंतजाम किया गया है l

*गुमशुदा युवतियों को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा*

अमृतपुर,फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र की गुमशुदा युवतियों को पुलिस ने बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।

थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारौर निवासी छोटे सिंह की पुत्री तीन माह पूर्व गायब हो गई थी । जिसको अमृतपुर थाना पुलिस ने गुजरपुर बाजार से बरामद कर लिया है l

परिजनों ने बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी कस्बा राजपुर में की थी उसे वहां अपने घर ले जा रहे थे तभी वह गायब हो गई थी । पुत्री के पिता ने अमृतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी उसी को देखते हुए थाना पुलिस क्षेत्र में सक्रिय थी l गुर्जरपुर से शादीशुदा युवती को बरामद कर लिया ।

उसके बाद थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर चिड़िया महोलिया निवासी तुलसीराम की पुत्री जिसकी उम्र 19 वर्ष है वह 28 तारीख को गायब हो गई थी जिसकी भी अमृतपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी ।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी थी और पुलिस युवती की तलाश में थी । उसको भी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कस्बा अमृतपुर से बरामद कर लिया और मां-बाप को थाने बुलाकर गुमशुदा पुत्री को सुपुर्द कर दिया ।

*वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की थार गाड़ी पर सवार दो युवकों को दबोचकर पुलिस ने जेल भेजा*

अमृतपुर।फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना अमृतपुर थाना प्रभारी संतप्रकाश पटेल उप निरीक्षक नरसिंह यादव अपनी टीम के साथ सीमावती गांव गूजरपुर पमारान में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय जरियनपुर की ओर से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लिखी काली कार बिना नंबर प्लेट की आयी।

गाड़ी को चेक किया गया तो दोनों युवकों के पास से 315 बोर के दो तमंचे चार कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा नाम पूछने पर एक ने विवेक पाल पुत्र सुरेश चंद्र पाल निवासी नगला दलू थाना जहानगंज तो दूसरे ने गोपाल दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे निवासी बिजाधरपुर थाना कोतवाली फतेहगढ़ ने बताया पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। बीते दिनो आईटीआई चौकी प्रभारी को दबंग खनन माफियों ने अभद्रता की और गाली गलौज किया था। उस मामले में इन दोनों का शामिल होना बताया जा रहा है। हालांकि उनके नाम रिपोर्ट दर्ज नहीं अज्ञात में बताया जा रहे हैं।

अमृतपुर पुलिस द्वारा जो कार बरामद की गई है। वह गाड़ी निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर की गाड़ी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

*116 गांव में भरा बाढ़ का पानी कैसे मनाएं रक्षाबंधन*

अमृतपुर /फरुर्खाबाद। तहसील क्षेत्र के 116 गांव के ग्रामीणों का रक्षाबंधन इस वर्ष फीका रहेगा डेढ़ माह से घरों में भर पानी नष्ट हुई फसलों ने एक-एक पैसे के लिए किसानों को मोहताज बना दिया ह्ण बाढ़ पीड़ित अधिकारियों राजनेताओं की ओर आशा भरी नजरो से देखते रहे।

बुजुर्गों के अनुसार ऐसी बाढ़ शायद कभी नहीं देखी होगी उनके द्वारा बताया गया की बाढ़ तो सन् 1978 1990, 2010, 2011, 2017 में भी आई थी अंतर इतना रहा की एक सप्ताह के बाद बाढ़ समाप्त हो गई । इस वर्ष 2023 में लगभग 45 दिन से घरो मे भरा पानी अभी भी गांव से हटने का नाम नहीं ले रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गंगा और राम गंगा का जलस्तर तो कम हो रहा है लेकिन दिन में दो बार पानी छोड़े जाने से गांव का पानी काम नहीं हो रहा है।

जब घरों के अंदर भरा पानी फसल नष्ट होने से धन की कमी रक्षाबंधन कहां और कैसे मनाए बाढ़ पीड़ितों के सामने समस्या ही समस्या नजर आ रही है प्रशासन द्वारा वितरित सामग्री ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।

*बाढ़ राहत सामग्री प्रधान अपने चाहतों में कर रहे वितरण*

अमृतपुर/ फरुर्खाबाद । विकास खंड राजेपुर क्षेत्र में इस समय 80 से 90 प्रतिशत प्रभावित लोगों को ही सरकार द्वारा दिया जा रहा, बाढ़ प्रभावित राहत सामग्री ग्राम प्रधान अपने चाहतों को देने में लगे हुए हैं। और कुछ ग्राम प्रधान राशन घोटाला कर रहे हैं जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि दो व्यक्ति विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत राजेपुर राठौरी के ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता के यहां से निकलता दिखाई पड़ रहा है सूत्रों के मुताबिक ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता के संरक्षण में गोदाम में बाढ़ राहत सामग्री का स्टॉक किया गया था।

जहां से दो व्यक्ति स्टॉक में से दूसरी जगह रखने के लिए जा रहे हैं। जब इस संबंध में तहसीलदार कर्मवीर सिंह से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि राजपुर राठौर के ग्राम प्रधान प्रदीप गुप्ता द्वारा जो बाढ राहत सामग्री का वितरण किया गया है उसकी जांच कराई जाएगी या जांच में कोई गड़बड़ी मिलती है। तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेतों को ही बाढ़ राहत सामग्री वितरण की है। जिन बाढ़ पीड़ितों के घर पानी में जलमग्न उनको अभी तक बढ़ राहत सामग्री की प्राप्ति नहीं हुई है।

प्रदेश के मुखिया का कहना है की बाढ़ के प्रति मेरी सरकार पूरी तरह से सजक बनी हुई है तो दूसरी तरफ ग्राम प्रधान अपने चहेतों को बढ़ रहात सामग्री वितरण कर रहे है। तहसील प्रशासन की लापरवाही से अभी तक पट्टी दारापुर , यदुवंशी नगर, पट्टी तीन गांव में लगभग 300 लोगों को नहीं पहुंची अभी तक बाढ़ राहत सामग्री। ग्रामीण बताते हैं कि बाढ़ राहत सामग्री केवल गिने चुने प्रधान के चहेतों को ही मिल रही है। इससे समझा जा सकता है।कि बाढ़ पीड़ितों का शोषण किया जा रहा है। जब प्रदेश के मुखिया ने निरीक्षण किया तो सभी अधिकारियों ने क्षेत्र की उपलब्धियां तो गिना दी।

शिकायतकर्ता अपनी शिकायत प्रदेश के मुखिया से ना कर सके जिससे क्षेत्र की पोल खुल सकती। प्रदेश के मुखिया के जाते ही सुशील शाक्य मुदार्बाद के जमकर नारेबाजी जनता द्वारा की गई। जनता योगी जी के मुखारविंद से कुछ उपलब्धियां सुनने का इंतजार कर रही थी लेकिन उपलब्धियां धरी की धरी रह गई। शिकायतकर्ता अपने आंसू बहते रह गए।

*गाय से बाइक टकराई, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल*

शमशाबाद फर्रुखाबाद। बुधवार को शमशाबाद रोड ढाई घाट के निकट अचानक गाय से बाइक टकरा गई जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l सड़क पर गाय के आने से मोटरसाइकिल टकराई।

मोटरसाइकिल पर दोनों सवार युवक सड़क पर गिरने पर गंभीर चोटें आई हैं । बुधवार की दोपहर शमशाबाद जलालाबाद रोड ढाई घाट के पास ग्राम हरशिंगपुर गंगा के पास मोटरसाइकिल पर आ रहे संजीव पुत्र नरेश निवासी न्यामतपुर थाना शमसाबाद अचानक सड़क पर गाय के आने से मोटर साइकिल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार संजीव सड़क पर गिर गया, जिससे उस के शरीर पर चोट आ गई है और चेहरे पर चोट का खून बह रहा था।

*हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन*

फर्रुखाबाद । हापुड़ जनपद में बर्बरता पूर्वक अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने के विरोध में बुधवार को फतेहगढ़ के अधिवक्ता संघ के दर्जनों अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमन्त्री और प्रमुख सचिव गृह को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया है । 

बुधवार को अधिवक्ता संघ फतेहगढ़ ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि हापुड जनपद न्यायालय परिसर में 29 अगस्त 2023 को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं के साथ साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया जिसमें बहुत से अधिवक्ता घायल हुये हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

 बताते हैं कि अधिवक्तागण प्रत्येक दिवस की भांति अपना न्यायिक कार्य कर रहे थे । शान्तिपूर्वक धरने के बाद वापस आ रहे थे। उसी समय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। घटना से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है । अधिवक्ता संघ फर्रुखाबाद ने घटना की घोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव ग्रह से घटना का संज्ञान लेते हुये जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनका स्थानान्तरण अन्यत्र किए जाने की मांग की है । ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था प्रभावित न हो एवं निष्पक्ष जांच घटना की हो सके।