*कोनिया क्षेत्र के पशुओं में दिखे लंपी के लक्षण*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोनिया के गांव तटीय स्थित कई गांवों में गोवंश में लंपी वायरस का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है।पशु पालन विभाग के अधिकारी अंजान है। आरोप है कि सूचना मिलने पर भी अधिकारी गांव में नहीं पहुंच रहें हैं।
कोनिया क्षेत्र के उरई , कटरा,बहपूरा ,छेछुआ में लंपी रोग के संक्रमण को देख पशुपालकों की चिंता बढ़ने लगी है। पशुपालक किसान बताते हैं कि कोनिया के अरई में पंडित पाल, मेवालाल पाल सहित कुछ अन्य किसानों के गोवंश लंपी रोग से पीड़ित हैं।
इसी तरह बहपूरा में भूपेंद्र बंटू दूबे, लवकुश दूब की गोवंश को लंपी रोग जकड़ लिया है। कटरा में शिवशंकर तिवारी, मुन्ना तिवारी की गोवंश लंपी रोग की चपेट में हैं। बहपूरा के बंटू दूबे ने बताया कि उनकी एक कीमती गाय मरणासन्न अवस्था में है, जबकि दो अन्य गायों में भी लंपी के लक्षण दिख रहा है।
Sep 01 2023, 13:59