*सदस्य की नौ रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य की नौ रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव होगा।औराई - भदोही और सुरियावां ब्लाक के तीन - तीन वार्ड काफी समय से रिक्त चल रहे हैं।
आयोग का पत्र आने का पत्र आने पर पंचस्थानीय निर्वाचन विभाग तैयारी में जुट गया है। 22 अगस्त तक नामांकन,छह सितंबर को मतदान और आठ को मतदान होगा।
जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 2021 में पंचायत चुनाव हुआ था। उस दौरान करीब पांच हजार सदस्य में 50 से अधिक रिक्त रह गई है। 2022 में प्रधान सहित कुछ बीडीसी और सदस्य की रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव हुआ।
उसके बाद भी भदोही ब्लॉक की भगौतीदापुर के वार्ड पांच,दुलमदासपुर के वार्ड सात,बरैला के वार्ड 11,औराई के भैसहटा,गोरीडीघ दलपतपुर, सुरियावां के बहुताचकडाही ,बहरैची तेजसिंहपुर में सदस्य में सदस्य सीट पर सीटें खाली रह गई।
सहायक निर्वाचन पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि 22 अगस्त को शाम चार बजे तक नामांकन,23 अगस्त को जांच,24 को नाम वापसी और प्रतीक आवंटन होंगा। छह सितंबर को मतदान और आठ सितंबर को मतगणना होगी ।


Aug 18 2023, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k